पसलियों में चोट के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उन्हें वडोदरा में हुए पहले मैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी। अनकैप्ड ऑलराउंडर आयुष बदोनी को उनके कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
वॉशिंगटन ने इस मैच में पांच ओवर में 27 रन दिए और न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान बीच में मैदान छोड़कर चले गए। वह फिर वापिस फ़ील्डिंग के लिए नहीं आए। इसके बाद तकलीफ़ के बावजूद वह बाद में भारत के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने आए और भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की।
BCCI ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "वॉशिंगटन सुंदर को पहले वनडे में गेंदबाज़ी करते समय बायीं निचली पसली में अचानक दर्द हुआ। अब उनके और स्कैन होंगे, जिसके बाद BCCI की मेडिकल टीम, विशेषज्ञ की राय लेगी।"
बदोनी (26) को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बुलावा मिला है। उन्होंने 27 लिस्ट ए मैचों में 36.47 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। दिल्ली के इस बल्लेबाज़ के पास IPL का अनुभव भी है, जहां उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 56 मैच खेले हैं।
वॉशिंगटन इस सीरीज़ में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे, जबकि सर्ज़री के कारण तिलक वर्मा पहले तीन T20I में उपलब्ध नहीं होंगे।
वनडे कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को भारत की जीत के बाद वॉशिंगटन की चोट पर अपडेट देते हुए कहा था, "वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और मैच के बाद वह स्कैन के लिए जाएंगे।" पहले वनडे के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड अब राजकोट (14 जनवरी) और इंदौर (18 जनवरी) में खेलेंगे। इसके बाद पांच मैचों की T20 सीरीज़ शुरू होगी, जो नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेली जाएगी।
भारत की अपडेटेड वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), आयुष बदोनी, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)