RCB के विजयी रथ को रोकने उतरेगी DC

ESPNcricinfo स्टाफ़

क्या इस बार DC देगी RCB को मात? © BCCI

बड़ी तस्वीर

WPL 2026 में प्लेऑफ़ के लिए होड़ लगी हुई है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले ही लगातार पांच जीत के साथ नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंक तालिका एम् RCB पहले स्थान पर है और फ़ाइनल में सीधे प्रवेश करने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं।

नवी मुंबई से कारवां वडोदरा पहुंचने के बावजूद RCB की रफ़्तार कम नहीं हुई और यहां की धीमी के साथ उन्होंने बढ़िया तालमेल बिठाकर गुजरात जायंट्स (GG) को हराया था। बल्लेबाज़ी में गहराई उनके काम आ रही है और पिछले मैच में गौतमी नायक ने शानदार पारी खेलकर टीम को 178 के स्कोर तक पहुंचाया था।

RCB की गेंदबाज़ी भी अभी तक काफ़ी अच्छी रही है और लॉरेन बेल एवं सायली सतघरे ने टीम को शुरूआती सफलताएं दिलाई है। पूजा वस्त्रकर की वापसी से टीम को और मज़बूती मिलेगी। डी क्लर्क की धीमी गेंदों ने बढ़िया प्रभाव डाला है और ऑफ़ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने भी बीच के ओवरों में अपना कमा बख़ूबी किया है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पिछले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) को को हराकर आ रही है और अब इस मैच में उनकीं नज़रें RCB को झटका देने पर होगी जो चार दिन के ब्रेक के बाद मैदान में आ रही है।

DC के सामने सबसे बड़ी चुनौती पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत होगी और इसकी ज़िम्मेदारी शेफ़ाली वर्मा एवं लिज़ेल ली पर होगी। शनिवार को RCB के ख़िलाफ़ इन दोनों बल्लेबाज़ों को एक साथ चलना होगा। पिछले मैच में MI के ख़िलाफ़ जेमिमाह रॉड्रिग्स सही समय पर फ़ॉर्म में आई और इस मैच में उनसे टीम को उम्मीदें रहेंगी।

एन श्री चरणी ने भी पिछले मैच में MI के ख़िलाफ़ तीन विकेट लिए थे और RCB के मध्यक्रम के ख़िलाफ़ उनका योगदान अहम होगा।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें: मरीज़ान काप और नडीन डी क्लर्क

सीज़न की औसत शुरुआत के बाद अब मरीज़ान काप अपने लय में आ चुकी हैं। पहले दो मैच में एक भी विकेट नहीं लेने के बाद अगले तीन मैच में उन्होंने बढ़िया इकॉनमी के साथ चार विकेट लिए हैं। MI के ख़िलाफ़ उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ आठ रन देकर हेली मैथ्यूज़ का अहम विकेट हासिल किया था। अभी तक उन्होंने बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ी है और RCB के ख़िलाफ़ उनकी बढ़िया पारी DC के लिए काफ़ी उपयोगी साबित हो सकती है।

RCB के इस सीज़न के प्रदर्शन में नडीन डी क्लर्क का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है। पहले मैच में MI के ख़िलाफ़ शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने हर मैच में बीच के ओवरों में विकेट लिया है। पिछले मैच में भी जायंट्स के ख़िलाफ़ उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 17 रन दिए थे और अनुष्का शर्मा एवं जॉर्जिया वेयरहम का विकेट हासिल किया था।

Comments