UP वॉरियर्ज़ में चोटिल फ़ीबी लिचफ़ील्ड की जगह एमी जोंस
UP वॉरियर्ज़ (UPW) ने चोटिल फ़ीबी लिचफ़ील्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एमी जोंस को WPL 2026 के बाक़ी बचे मैचों के लिए चुना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि लिचफ़ील्ड को क्वाड इंजरी है और वह 15 फ़रवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज़ से पहले रिहैब के लिए घर लौट गई हैं। इस सीज़न UPW के लिए सभी छह मैच खेलने वाली लिचफ़ील्ड 243 रनों के साथ, सभी टीमों में तीसरी सबसे ज़्यादा और UPW की टॉप स्कोरर रहीं।
जोंस नीलामी में अनसोल्ड रहीं थीं। अब उन्हें UPW ने उनके नीलामी के बेस प्राइस 50 लाख रुपये में लिया है। उनके पास इंग्लैंड के लिए 125 T20I और 111 वनडे खेलने का अनुभव है। साथ ही उनके पास WBBL और द हंड्रेड में खेलने का भी तजुर्बा है।
Big hits, bigger energy. Thank you for the memories, Phoebe
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 28, 2026
Can't wait to see you again #UttarDega #TATAWPL #UPWarriorz pic.twitter.com/TrZUodHGJ0
WBBL 2025-26 में वह मेलबर्न स्टार्स के लिए 11 मैचों में 234 रन के साथ दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रहीं और उनका स्ट्राइक रेट 125.80 था। स्टार्स नॉकआउट तक पहुंची, जहां उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स से हार का सामना करना पड़ा। दिसंबर 2025 की शुरुआत में खेला गया वही मैच जोंस का आख़िरी प्रतिस्पर्धी मुक़ाबला है।
UPW आख़िरी बार 22 जनवरी को खेली थी, जब वे गुजरात जायंट्स से 45 रन से हार गई थीं।
उस हार के बाद UPW अंक तालिका में सबसे नीचे है और पांचों टीमों में उनका नेट रन रेट भी सबसे ख़राब है। नतीजतन, प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए उन्हें न सिर्फ़ अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि अपना NRR भी बेहतर करना होगा।
UPW अगला मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ खेलेगी और फिर एक फ़रवरी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी।