एमएस धोनी को ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेनी होगी : इयन बिशप
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुक़ाबले के साथ होने जा रही है। इस मैच से पहले चेन्नई के ख़ेमें में कुछ खिलाड़ियों की फ़िटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं, इनमें फ़ाफ़ डुप्लेसी और ड्वेन ब्रावो भी शामिल हैं।
ESPNcricinfo के कार्यक्रम 'टाईम आउट' में वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज इयन बिशप ने इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तैयार रहने और कमर कसने की सलाह दी।
बिशप ने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान ही डुप्लेसी को जांघ में चोट आई थी और उसी दौरान ड्वेन ब्रावो भी पूरी तरह फ़िट नहीं थे।
इसी कार्यक्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर भी मौजूद थे, उन्होंने भी माना कि धोनी पर ज़्यादा ज़िम्मेदारी रहेगी साथ ही उन्होंने चेन्नई के खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र की भी बात की।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट की ओर से फ़ाफ़ डुप्लेसी की फ़िटनेस पर बोला गया है कि वह पहले से ठीक हैं, और उनके खेलने पर मैच से पहले आख़िरी फ़ैसला किया जाएगा।
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं।@imsyedhussain