मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुक़ाबले के साथ यूएई में होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आग़ाज़

रविवार शाम 7.30 बजे से दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा दूसरे चरण का पहला मैच

बड़ी तस्वीर


एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वापसी हो रही है, और वह भी उस समय जब शायद पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को इसकी ज़रूरत थी। ख़ास तौर से तब जब हमने मैनचेस्टर टेस्ट भी स्थगित होते देखा और फिर रावलपिंडी में जिस तरह न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया, उसके बाद आईपीएल एक टॉनिक की तरह काम करेगा।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक धांसू भिड़ंत के साथ दूसरे चरण का आग़ाज़ होगा। यानी आधुनिक दौर के क्रिकेट फ़ैंस के लिए रोहित vs धोनी देखना एक सुखद अहसास से कम नहीं। मैदान पर हो रही गतिविधियां इस समय आपको भले ही उत्साहित करें या न करें लेकिन मुंबई और चेन्नई जब आमने-सामने होते हैं तो रोमांच की इंतेहा नहीं होती।

टीम के अंदर की ख़बर


चेन्नई को अपने विदेशी स्टार सैम करन के बिना इस मैच में उतरना पड़ सकता है। सैम करन 15 सितंबर को ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आए हैं और उन्होंने अभी अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा नहीं किया है। जबकि अच्छी ख़बर ये है कि फ़ाफ़ डुप्लेसी अपनी जांघ की चोट से उबर गए हैं और उन्होंने टीम के साथ पहले दिन अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया। फ़ाफ़ चयन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं, इससे पहले उन्हें जांघ में चोट थी जिसकी वजह से वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नॉकआउट मुक़ाबलों में अपनी टीम सेंट लूसिया की प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
हालांकि ये भी अब तक साफ़ नहीं है कि चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो गेंदबाज़ी कर पाएंगे या नहीं। उन्हें भी सीपीएल के दूसरे हाफ़ में जांघ में चोट आ गई थी और इस वजह से ब्रावो ने सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स के आख़िरी पांच मुक़ाबलों में गेंदबाज़ी नहीं की थी।

संभावित प्लेइंग-XI


चेन्नई सुपर किंग्स: 1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 फ़ाफ़ डुप्लेसी/मोईन अली, 3 सुरेश रैना, 4 अंबाती रायुडू, 5 रवींद्र जाडेजा, 6 ड्वेन ब्रावो, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 शार्दुल ठाकुर, 9 दीपक चाहर, 10 इमरान ताहिर, 11 लुंगी एनगिडी/जॉश हेज़लवुड
मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 इशान किशन, 5 कायरन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 नेथन कुल्टर-नाइल/ऐडम मिल्न, 9. जयंत यादव/राहुल चाहर, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 जसप्रीत बुमराह

रणनीति


मुंबई अक्सर अपनी टीम में ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव को रखते हैं जब उनके सामने ऐसी टीम खेल रही हो जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ज़्यादा हों, और हो सकता है कि चेन्नई के ख़िलाफ़ जयंत अंतिम एकादश का हिस्सा हो जाएं। क्योंकि चेन्नई में मोईन अली, सुरेश रैना और रवींद्र जाडेजा मौजूद होंगे। हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ लेग स्पिनर राहुल चाहर का प्रदर्शन भी इस सीज़न बेहतरीन रहा है। राहुल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 14.50 की औसत से छ: विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 6.60 का ही रहा है।

आंकड़ों के झरोखे से


  • ऐडम मिल्न हाल ही में द हंड्रेड में न सिर्फ़ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे बल्कि वह इकलौते गेंदबाज़ थे जिन्होंने प्रति गेंद एक से कम रन दिए थे। हालांकि वह मुंबई के लिए इस मैच में खेलते हैं या नहीं यह कहना मुश्किल होगा लेकिन इतना तय है कि आने वाले समय में मुंबई उनका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहेगी।
  • पिछले सीज़न मुंबई की ओर से सबसे ज़्यादा छक्के लगे थे। मुंबई की ओर से पूरे सीज़न में कुल 137 छक्के आए थे और उनके बाद दूसरे नंबर पर 105 छक्कों के साथ राजस्थान रॉयल्स थी। हालांकि इस बार मुंबई और सनराइज़र्स हैदराबाद इस फ़ेहरिस्त में संयुक्त तौर पर सातवें स्थान पर हैं। दोनों ने ही अब तक सात पारियों में महज़ 43 छक्के लगाए हैं, इनसे नीचे सिर्फ़ दिल्ली कैपिटल्स हैं जिन्होंने आठ पारियों में सिर्फ़ 32 छक्के लगाए हैं। जबकि इस फ़ेहरिस्त में सबसे शीर्ष स्थान चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम है, चेन्नई की ओर से सात पारियों में 62 छक्के आए हैं।
  • इस सीज़न में जिन गेंदबाज़ों ने पावरप्ले के दौरान कम से कम 50 गेंदें डाली हैं, उनमें से सिर्फ़ जसप्रीत बुमराह ही हैं जिनके नाम एक भी विकेट नहीं है। उन्होंने पावरप्ले में विकेट भले ही न ली हो लेकिन इस दौरान बुमराह ने अब तक 60 गेंदें डाली हैं और उनके ख़िलाफ़ 54 रन ही आए हैं। इसलिए जिस नियंत्रण के साथ वह गेंदबाज़ी कर रहे हैं, वह मुंबई के लिए सुखद है।
  • कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।

    Language
    Hindi
    जीत की संभावना
    CSK 100%
    CSKMI
    100%50%100%CSK पारीMI पारी

    ओवर 20 • MI 136/8

    ऐडम मिल्न c सब. (के गौतम) b ब्रावो 15 (15b 0x4 1x6 29m) SR: 100
    W
    राहुल चाहर c रैना b ब्रावो 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0
    W
    CSK की 20 रन से जीत
    स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
    मैच कवरेज
    AskESPNcricinfo Logo
    Instant answers to T20 questions
    MI पारी
    <1 / 3>

    इंडियन प्रीमियर लीग

    टीमMWLअंकNRR
    DC14104200.481
    CSK1495180.455
    RCB149518-0.140
    KKR1477140.587
    MI1477140.116
    PBKS146812-0.001
    RR145910-0.993
    SRH143116-0.545