वेस्‍टइंडीज़ टीम में कॉर्नवॉल, वॉरिकन की वापसी, मक्‍केंज़ी को पहली बार बुलावा

ESPNcricinfo स्‍टाफ़

कॉर्नवॉल को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का मिला ईनाम © RANDY BROOKS/AFP/Getty Images

बायें हाथ के बल्‍लेबाज़ कर्क मक्‍केंज़ी को भारत के ख़‍िलाफ़ 12 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट के लिए चुनी गई वेस्‍टइंडीज़ की 13 सदस्‍यीय टीम में पहली बार चुना गया है। वहीं रहकीम कॉर्नवॉल और जोमेल वॉरिकन की स्पिन विकल्‍प के तौर पर दोबारा वापसी हुई है। अनकैप्‍ड ऐलिक अथांजे़ अपनी जगह बनाने में क़ामयाब रहे हैं। वह वेस्‍टइंडीज़ के पिछले साउथ अफ़्रीका दौरे पर भी टीम का हिस्‍सा थे लेकिन कोई मैच नहीं खेले थे।

सीडब्‍ल्‍यूआई के प्रमुख चयनकर्ता डेसमंड हेंस के मुताबिक गुदाकेश मोती अभी भी रिहैब से गुज़र रहे हैं, ऐसे में दोनों स्पिनरों के लिए दरवाज़े खुले। काइल मेयर्स और तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्‍स को निगल हैं और उनको लेकर कोई रिस्‍क नहीं लिया गया है। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ टेविन इम्‍लाच और दायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अकीम जॉर्डन को पहले टेस्‍ट में दो रिज़र्व के तौर पर चुना है।

शैनन गेब्रिएल, अल्‍ज़ारी जोसेफ़, केमार रोच और जेसन होल्‍डर तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे। वहीं रेमन रीफ़र ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे।

22 वर्षीय मक्‍कैंज़ी और 24 वर्षीय अथांजे़ ने मई में ए टीम के बांग्‍लादेश दौरे पर दो-दो अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया था। मक्‍कैंज़ी ने सिल्‍हट में 91 और 86 रन की पारी खेली थी। यूएई में वनडे डेब्‍यू में अथांजे़ ने संयुक्‍त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था।

मक्‍कैंज़ी ने नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 39.40 की औसत से एक शतक और चार अर्धशतक समेत 591 रन बनाए हैं। उन्‍होंने जमैका के लिए पिछले साल प्रथम श्रेणी डेब्‍यू किया था।

कॉर्नवॉल और वॉरिकन ने पिछला टेस्‍ट 2021 में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ खेला था। वॉरिकन इस साल ज़‍िम्‍बाब्‍वे दौरे पर गए थे लेकिन खेले नहीं थे।

कॉर्नवॉल ने 2019 में भारत के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था और उन्‍होंने हाल में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन करके वापसी की है। उन्‍होंने इस सीज़न पांच मैचों में 35 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार पारी में पांच विकेट हैं, इसी के साथ उनके नाम दो अर्धशतक भी रहे।

यह सीरीज़ डब्‍ल्‍यूटीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप के नए चक्र में दोनों देशों की पहली सीरीज़ होगी। पिछले चक्र में वेसटइंडीज़ ने नौ टीम में आठवां स्‍थान प्राप्‍त किया था, जहां वे 13 में से चार ही मैच जीत पाए थे।

पहला टेस्‍ट 12 से 16 जुलाई, दूसरा टेस्‍ट 20 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 खेले जाएंगे।

भारत के ख़‍िलाफ़ पहले टेस्‍ट के लिए वेस्‍टइंडीज़ का दल : क्रेग ब्रैथवेट (कप्‍तान), जरमेन ब्‍लैकवुड , ऐलिक अथांजे़, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जॉशुआ दा सिल्‍वा, शैनन गेब्रिएल, जेसन होल्‍डर, अल्‍ज़ारी जोसेफ़, कर्क मक्‍कैंज़ी, रेमन रीफ़र, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन। रिज़र्व : टेविन इम्‍लाच, अकीम जॉर्डन।

Comments