थ्री प्वाइंट मैच रिपोर्ट : क्रुणाल की बल्‍लेबाज़ी और मयंक की गेंदबाज़ी से मिली LSG को जीत

LSG के लिए पहले ही मैच में मयंक यादव ने किया बेहतरीन प्रदर्शन © BCCI

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में हुए IPL 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक नज़दीकी मुक़ाबले में पंजाब किंग्‍स (PBKS) को 21 रनों से हरा दिया। इस मुक़ाबले में LSG की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या और मयंक यादव रहे। तो चलिए देखते हैं इस मैच का टर्निंग प्‍वाइंट क्‍या रहा।

क्रुणाल की बेहतरीन बल्लेबाज़ी

यूं कहा जाए तो क्विंटन डिकॉक ने LSG को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। उन्‍होंने अर्धशतक लगाया और टीम को एक अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंचाने की नींव रख दी। इसके बाद इस मैच में कप्‍तानी कर रहे निकोलस पूरन (42) ने भी छोटी लेकिन अहम पारी खेली। जब यह दोनों ही बल्‍लेबाज़ आउट हुए तो क्रुणाल पंड्या ने अकेले दम पर टीम को संभाला ही नहीं बल्कि उबारा भी और 199 रनों के स्‍कोर तक लेकर चले गए। क्रुणाल ने 22 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्‍के शामिल रहे।

PBKS के ओपनरों का जलवा

200 रनों का लक्ष्‍य था लेकिन PBKS के ओपनरों ने LSG के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया। शिखर धवन (70) और जॉनी बेयरस्‍टो (42) टीम को 11.3 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 102 रनों तक लेकर चले गए थे। यहां से मैच पलटने लग गया था, लेकिन जैसे ही इन दो बल्‍लेबाज़ों के विकेट गिरे मैच फ‍िर से LSG की गिरफ़्त में आ गया था।

मयंक की बेहतरीन गेंदबाज़ी

मयंक यादव एक तेज़ गेंदबाज़। इनके बारे में अधिक जानना हो तो आपको इस स्‍टोरी को पढ़ना होगा और उनके इन आंकड़ों को देखना होगा। उन्‍होंने अकेले दम पर अंत में आते हुए LSG के लिए बेहतरीन काम किया। लगातार चार ओवर के स्‍पैल में उन्‍होंने अपने लगातार तीन ओवरों में प्रत्‍येक में विकेट लिए। चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लेना बताता है कि कैसे उन्‍होंने अपने डेब्‍यू पर ही उमरान मलिक की याद दिला दी।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Comments