DC vs RR, Match Report : संजू सैमसन की कप्तानी पारी नाकाम, RR को अब भी प्लेऑफ़ में पहुंचने का इंतज़ार

मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2024 के अहम मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 20 रनों से हरा दिया। RR को जीत के लिए एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी ने उनकी उम्मीद जगा दी थी। हालांकि सैमसन का विकेट गिरने के बाद DC मैच में पूरी तरह से हावी हो गई।
मक्गर्क और पॉरेल रहे मुख्य नायक
दिल्ली ने इस सीज़न अपनी सलामी जोड़ी के साथ प्रयोग किए लेकिन मंगलवार की शाम फ़्रेज़र मक्गर्क और अभिषेक पोरेल की जोड़ी के नाम रही। मक्गर्क ने आवेश ख़ान पर हमला बोलते हुए पावरप्ले के भीतर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि वह एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन पोरेल ने जल्द ही अपना गियर बदला और DC को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। बीच में DC की पारी धीमी ज़रूर पड़ी लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स डेथ में उम्दा बल्लेबाज़ी करते हुए DC को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
गेंदबाज़ी में मुकेश कुमार और कुलदीप यादव DC के लिए दो बड़े नायक रहे। मुकेश ने सैमसन का अहम विकेट निकाला जबकि कुलदीप ने डॉनोवन फ़रेरा और रविचंद्रन अश्विन का विकेट निकालकर DC को मैच में पूरी तरह से हावी कर दिया। कुलदीप के ओवर से पहले RR को तीन ओवर में 41 रनों की ज़रूरत थी।
सैमसन का विकेट बना मैच का टर्निंग प्वाइंट
राजस्थान को शुरुआत में झटका लग गया था। इसके बाद सैमसन ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया। जॉस बटलर लय में नहीं थे लेकिन उनके आउट होने के बाद सैमसन ने रियान पराग और शुभम दुबे के साथ साझेदारी करते हुए RR को मैच में बनाए रखा। अर्धशतक बनाने के बाद सैमसन ने अपनी गति और बढ़ा दी और एक समय RR मैच में आगे आ चुका था। हालांकि सैमसन के विकेट के बाद मैच का मोमेंटम DC की तरफ़ शिफ़्ट हो गया।
इस मैच के मायने क्या हैं?
IPL के मौजूदा सीज़न में अभी तक अंतिम चार की तस्वीर साफ़ नहीं हुई है। एक भी टीम की जगह अंतिम चार में पक्की नहीं हुई है जबकि गणितीय तौर पर अभी तक एक भी टीम दौड़ से बाहर नहीं हुई है। अगर RR को जीत मिल जाती तो वह अंतिम चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाती। DC इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।