पहले T20I में रनों का अंबार और मौसम की मार दोनों की संभावना
साउथ अफ़्रीका बनाम भारत
पहला T20I, डरबन
शाम साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार)
शुक्रवार को डरबन में साउथ अफ़्रीका बनाम भारत की होने वाली भिड़ंत से पहले दोनों टीम का पिछली बार आमना सामना T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हुआ था। भारत ने अंतिम क्षणों में उस मैच का पासा पलटते हुए ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी। फ़ाइनल से अगर मौजूदा दल की तुलना करें तो भारत के चार (सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह) खिलाड़ी ख़िताबी जंग का हिस्सा थे। जबकि साउथ अफ़्रीका क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, अनरिख नॉर्खिये और तबरेज़ शम्सी इस श्रृंखला में साउथ अफ़्रीका के दल का हिस्सा नहीं हैं।
हालिया प्रदर्शन
भले ही चार मैचों की श्रृंखला पहली नज़र में उतनी महत्वपूर्ण ना लग रही हो लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अगला T20 वर्ल्ड कप सिर्फ़ डेढ़ साल ही दूर है। टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड ने घर पर ही सूपड़ा साफ़ कर दिया लेकिन क्रिकेट के सबसे प्रारूप में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल जारी रखा है।
हाल ही में घर पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, जहां भारत ने अपने पिछले T20I में 297 का स्कोर खड़ा किया, इस बात का प्रमाण है। हालांकि साउथ अफ़्रीका के लिए इस प्रारूप में प्रदर्शन वर्ल्ड कप फ़ाइनल की हार के बाद से भी संतोषजनक नहीं रहा है। वेस्टइंडीज़ के हाथों 3-0 से हार झेलने के साथ साथ आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त की।
मारक्रम और तिलक पर रहेंगी नज़रें
एडन मारक्रम इस साल 14 T20I पारियों में सिर्फ़ एक बार ही 25 के आंकड़े को पार कर पाए हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 16.75 की औसत और 118.23 के स्ट्राइक रेट से 201 रन ही बनाए हैं। यह आंकड़े उनके करियर आंकड़े के एकदम विपरीत हैं, जहां उनकी औसत 32.17 और स्ट्राइक रेट 144.62 की है।
इस साल की शुरुआत में तिलक वर्मा को इंजरी ने काफ़ी परेशान किया। अब जब उन्होंने वापसी की है तब उनके लिए प्रतिस्पर्धा और कठिन हो गई है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वह शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय दल में जोड़े गए थे, जहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। हालांकि इसके बाद उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए का नेतृत्व किया लेकिन वहां वह चार पारियों में 120.61 के स्ट्राइक रेट से 117 रन ही बना पाए।
पिच और परिस्थितियां : बारिश और रनों की बारिश
इस वेन्यू से साउथ अफ़्रीका के लिए अधिक मीठी यादें नहीं जुड़ी हैं। पिछले साल इसी वेन्यू पर खेली गई तीन मैचों की T20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने उनका सूपड़ा साफ़ कर दिया था। यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है, जहां पिछले सात T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 184 रहा है। हालांकि मौसम खेल को बिगाड़ सकता है क्योंकि शुक्रवार को यहां बारिश होने की संभावना 40 फ़ीसदी है।
महत्वपूर्ण ख़बर : क्या रमनदीप का डेब्यू होगा?
साउथ अफ़्रीका की ओर से ऑलराउंडर ऐंडिले सिमेलाने और लेग स्पिनर एन्काबयोम्ज़ी पीटर डेब्यू कर सकते हैं। सिमेलाने किंग्समीड में घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जो कि उनके काम आ सकते हैं। भारत बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप थमा सकता है जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में एकादश में जगह बनाने में असफल रहे अक्षर को भी एकादश में शामिल किया जा सकता है।
संभावित एकादश
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ़्रीका : रीज़ा हेंड्रिक्स, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), एडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन/जेराल्ड कोएत्ज़ी, ऐंडिले सिमेलाने, एन्काबयोम्ज़ी पीटर, केशव महाराज, ऑटनील बार्टमैन