कोहली और हेज़लवुड ने ऑरेंज और पर्पल कैप तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया
IPL 2025 की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया। बी साई सुदर्शन सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जबकि प्रसिद्ध कृष्णा सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ रहे। वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) को फ़ाइनल में पटखनी देने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली और जॉश हेज़लवुड ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तालिका में क्रमश: तीसरे स्थान पर रहे।
ऑरेंज कैप तालिका
भले ही GT फ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाई लेकिन साई सुदर्शन 759 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, दूसरे स्थान पर सूर्कुमार यादव, साई सुदर्शन से 42 रन पीछे रहे। हालांकि मंगलवार रात फ़ाइनल में 42 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने ऑरेंज कैप तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कोहली IPL 2016 और IPL 2024 में ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं लेकिन इस सीज़न भी उनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता मौजूद रही और उन्होंने कुल 657 रन बनाए।
चौथे स्थान पर 650 रनों के साथ GT के कप्तान शुभमन गिल रहे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मिचेल मार्श ने 627 रनों के साथ ऑरेंज कैप तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया।
पर्पल कैप तालिका
पर्पल कैप में भी GT का बोलबाला रहा और प्रसिद्ध 25 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद से उन्होंने एक विकेट ज़्यादा हासिल किया जबकि फ़ाइनल के बाद हेज़लवुड से वह तीन विकेट आगे रहे।
हालांकि यह तस्वीर अलग भी हो सकती थी अगर कंधे में निगल के चलते हेज़लवुड को टूर्नामोंट के दूसरे चरण में कुछ मुक़ाबले मिस नहीं करने पड़े होते। प्रसिद्ध ने 15 मुक़ाबलों में 25 विकेट हासिल किए, नूर ने 14 मैचों में 24 जबकि हेज़लवुड ने 12 मुक़ाबलों में 22 बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई।
फ़ाइनल में तीन विकेट चटकाने वाले अर्शदीप सिंह पर्पल कैप तालिका में 21 विकेटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे जबकि 22 विकेट के साथ ट्रेंट बोल्ट ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने क्रुणाल पंड्या ESPNcricinfo MVP तालिका में सूर्यकुमार के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
- सर्वाधिक छक्के
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट
- एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े