लॉर्ड्स में जीत हासिल कर सीरीज़ में बढ़त हासिल करना चाहेगा भारत

ESPNcricinfo स्टाफ़

Play 04:28
मांजरेकर: बुमराह के लिए प्रसिद्ध ही बाहर जाएंगे क्योंकि उन्होंने मौक़े बर्बाद किए

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में दोनों ही टीमों के पास सीरीज़ में बढ़त हासिल करने का मौक़ा होगा। हालांकि हेडिंग्ली में मैच को अंतिम हारने के बाद भारत ने जिस तरह से एजबेस्टन में वापसी की इससे भारत का आत्मविश्वास काफ़ी ऊपर है। अब देखना है कि लॉर्ड्स में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड वापसी करने के लिए किस तरह की रणनीति अपनाती है।

बड़ी तस्वीर : अगर बुमराह की वापसी होती है तो बाहर कौन जाएगा?

सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर होंगी कि दूसरे टेस्ट में आराम मिलने के बाद बुमराह की वापसी होती है या नहीं। बुमराह की वापसी की स्थिति में यह भी देखना होगा कि आख़िर किस गेंदबाज़ को बुमराह के लिए जगह बनानी पड़ती है। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने पिछले टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा की लय चिंता का विषय ज़रूर है। प्रसिद्ध को पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला जबकि दूसरी पारी में उन्होंने क्रिस वोक्स का विकेट चटकाया।

पिछले टेस्ट में बुमराह के अलावा भारत ने दो अन्य बदलाव भी किए थे। शार्दुल ठाकुर और बी साई सुदर्शन की जगह टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था। हालांकि रेड्डी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए और दोनों पारियों में उन्होंने सिर्फ़ एक रन ही बनाया जबकि उन्होंने छह ओवर की गेंदबाज़ी भी सिर्फ़ पहली पारी में ही की और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया।

बहरहाल मंगलवार को बुमराह ने नेट्स पर लगभग एक घंटे तक लगातार गेंदबाज़ी का अभ्यास किया। लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने तेज़ और उछाल भरी पिच की मांग की है। दूसरे टेस्ट के बाद ख़ुद भारतीय कप्तान ने भी संभावना जताई थी कि अगले टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों को मददगार पिच मिल सकती है। लॉर्ड्स में अगर तेज़ और उछाल भरी पिच मिलती है तो संभव है कि इंग्लैंड के दल में जोफ़्रा आर्चर की भी वापसी होगी जिन्हें दूसरे टेस्ट के लिए दल में शामिल किया गया था लेकिन एक सपाट पिच पर इंग्लैंड की टीम उनके साथ मैदान में नहीं उतरी।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

शुभमन गिल : भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज़ में अब तक तीन शतक जड़े हैं और वह 146.25 की औसत से 585 रन बना चुके हैं। दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक और 161 रनों की पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। हालांकि उनके पास इस सीरीज़ में अभी भी सुनील गावस्कर के कई ऐसे दुर्लभ रिकॉर्ड हैं जिन्हें अपने नाम करने का मौक़ा है।

जोफ़्रा आर्चर : लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ़्रा आर्चर को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। 13 टेस्ट के अब तक के उनके करियर में चार वर्ष बाद आर्चर लंबे प्रारूप में खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट भी अहमदाबाद में भारत के ख़िलाफ़ ही खेला था। इसके बाद वह लगातार कोहनी की समस्य से जूझते रहे और फिर उन्हें पीछ में स्ट्रेस फ़्रैक्चर भी हुआ जिसके चलते वह मई 2021 से मई 2024 के बीच सीमीत ओवरों में कुल सात मैच ही खेल पाए। लॉर्ड्स में अगर तेज़ और उछाल भरी पिच मिलती है तो आर्चर भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती का सबब बन सकते हैं।

Comments