गिल : जब सिराज और प्रसिद्ध गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो कप्तानी आसान लगती है
ओवल टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के ऊपर छह रनों की रोचक जीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज़ गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान उन्हें अधिक सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
गिल ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में कहा, "हमारे पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ हैं, जब यह दोनों गेंदबाज़ी करते हैं तो कप्तानी आसान प्रतीत होने लग जाती है। दोनों गेंद को भरपूर हरकत कराते हैं। जिस तरह से आज सुबह दोनों ने गेंदबाज़ी की वह काबिले-तारीफ़ है। विशेषकर जिस तरह से सिराज ने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, हर कप्तान अपनी टीम में उनके जैसा गेंदबाज़ चाहता है।"
अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 जबकि भारत को जीत के लिए चार रन चाहिए थे। ओवरकास्ट परिस्थितियों में सिराज और प्रसिद्ध दोनों को गेंद से भरपूर मदद प्राप्त हो रही थी और सिराज के तीन और प्रसिद्ध को एक सफलता की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को जीत से छह रन दूर रख दिया। गिल ने कहा कि दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्हें और उनकी टीम को इस बात का एहसास था कि इंग्लैंड का खेमा दबाव में होगा।
गिल ने कहा, " हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। क्योंकि दबाव टीमों को वो चीज़ें करने पर मजबूर करता है जो वे नहीं करना चाहतीं। इस प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं।"
बतौर कप्तान के साथ ही बतौर बल्लेबाज़ ही यह सीरीज़ गिल के लिए ख़ुशी के अवसर लेकर आई। गिल ने इस सीरीज़ में चार शतकों की बदौलत 75.40 की औसत से सर्वाधिक 754 रन बनाए, जिसमें एजबेस्टन में लगाया दोहरा शतक भी शामिल था। गिल को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुना गया।
हालांकि इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले गिल के सामने बतौर बल्लेबाज़ भी कई चुनौतियां थीं। इस दौरे से पहले विदेशी सरज़मीं पर गिल का बल्लेबाज़ी औसत 35 से अधिक था। हालांकि गिल ने बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों को जवाब दिया। गिल ने कहा कि इस सीरीज़ से पहले उन्होंने काफ़ी मेहनत की थी।
गिल ने कहा, "इस सीरीज़ से पहले मैंने काफ़ी मेहनत की थी। बतौर बल्लेबाज़ कई ऐसे पहलू थे जिन पर मुझे काम करना था और मैं इस सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बनकर उभरना चाहता था। लक्ष्य प्राप्त कर मैं संतुष्ट हूं। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीज़ें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।"
गिल ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "एक बेहतरीन सीरीज़ रही और हर मैच का अंतिम दिन तक जाना बताता है कि दोनों टीमों ने कैसा प्रदर्शन किया है। इस सीरीज़ का स्कोरकार्ड यह दर्शाता है कि दोनों टीमों ने किस तरह की क्रिकेट खेली है। जिस तरह से पिछले दो महीनों से हमने क्रिकेट खेली उस हिसाब से यह जीत ज़रूरी थी।"
दो महीने पहले जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी तब बड़ा सवाल यह था कि क्या उनकी टीम इंग्लैंड को हरा पाएगी या उनकी टीम के पास इतना अनुभव है कि इंग्लैंड को उसके घर पर हरा सके। गिल ने कहा कि टीम के भीतर आत्मविश्वास जगाने में मुख्य कोच गौतम गंभीर का बड़ा योगदान है।
गिल ने कहा, "सीरीज़ की शुरुआत में गौती भाई ने हम सबसे कहा: 'हां, हम एक युवा टीम हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि हमें एक युवा टीम की तरह देखा जाए हम एक गन टीम की तरह खेलेंगे।' और आज हमने दिखाया कि हम एक गन टीम हैं, विशेषकर इनके जैसे खिलाड़ियों (सिराज) के होने से हमारी टीम और भी ख़ास हो जाती है।"
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।