हार्दिक और गिल की वापसी के साथ T20I में अपनी विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगा भारत
बड़ी तस्वीर
2024 के T20 विश्व कप फ़ाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने आने के बाद भारत और साउथ अफ़्रीका T20I में दो अलग दिशाओं में आगे बढ़ी है। ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा करने के बाद भारतीय टीम और बेहतर हो गई है और उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 26-4 का है (इसमें दो जीत सुपर ओवर में आई)। इसी फ़ॉर्म में भारतीय टीम फ़रवरी-मार्च 2026 में अपने ख़िताब की रक्षा करेगी। दूसरी तरफ़, साउथ अफ़्रीका की टीम उस फ़ाइनल के बाद से T20I में 16 मैच हार चुकी है और 9 मैचों में उन्हें जीत मिली है।
2026 के टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम सुलझी हुई लग रही है और सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका अच्छे से पता है। हालांकि यही चीज़ साउथ अफ़्रीका के बारे में नहीं कही जा सकती है। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने सबसे शानदार T20 खिलाड़ी हाइनरिक क्लासन को संन्यास की वज़ह से गंवाया और साथ ही कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल और ज़्यादा कार्यभार के कारण टीम से बाहर हैं। इस दौरान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ हारने के अलावा उन्होंने नामीबिया के ख़िलाफ़ भी मैच गंवाया। इसके अलावा ICC के पूर्ण सदस्यों के बीच हुए मुक़ाबलों में साउथ अफ़्रीका पहली ऐसी टीम बनी, जिनके ख़िलाफ़ एक पारी में 300 से ज़्यादा रन बने (इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओल्ड ट्रैफ़र्ड )।
साउथ अफ़्रीका की टीम 9 फ़रवरी को कनाडा के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी और उससे पहले उन्हें काफ़ी कुछ करने की ज़रूरत है। उनके तैयारी की शुरुआत इस फॉर्मैट की सबसे मज़बूत टीम, भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ से होगी। इन 5 मैचों की सीरीज़ में उनके पास बहुत कुछ सीखने को रहेगा और उन्हें विश्व कप में किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना है, इसका भी अंदाज़ा होगा।
फ़ॉर्म गाइड
भारत : WWLWW (पिछले पांच पूरे हुए T20I, हालिया मैच सबसे पहले)
साउथ अफ़्रीका : LLWLL
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक भारत ने 28 T20I में 25 मुक़ाबले जीते हैं, जिसमें हार्दिक पंड्या खेले हैं। हार्दिक के रहते इस दौरान भारत ने सिर्फ़ दो मैच गंवाए और एक मैच टाई रहा। श्रीलंका के ख़िलाफ़ एशिया कप के उस टाई मैच में हार्दिक सिर्फ़ एक ओवर डालकर चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। हार्दिक के नहीं रहने पर भारत ने इस दौरान नौ मैच जीते, दो हारे और 2 मैच टाई हुए। हार्दिक के बिना भी भारतीय टीम मज़बूत है लेकिन T20I में उनके लगभग अजेय रहने के सिलसिले को थोड़ा झटका लगा है। हार्दिक टीम को संतुलन देते हैं क्योंकि वह आठवें नंबर तक बल्लेबाज़ी करने के अलावा छठे गेंदबाज़ का विकल्प भी देते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद अब हार्दिक की टीम में वापसी हुई है और भारतीय टीम और मज़बूत हो गई है।
अगस्त 2023 में डेब्यू करने के बाद से T20I में स्पिन के ख़िलाफ़ डेवाल्ड ब्रेविस जितना ख़तरनाक विश्व में और कोई भी बल्लेबाज़ नहीं है। उन्होंने इस दौरान स्पिन के ख़िलाफ़ 60 के औसत और 225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारत के ख़िलाफ़ तीनों वनडे में उपयोगी पारियां खेलने के बाद ब्रेविस T20I में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में आ रहे हैं और भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण में 3 या 4 स्पिनर होने से मुक़ाबला काफ़ी रोचक हो सकता है।
मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
साउथ अफ़्रीका की टीम सिर्फ़ एक जीत के साथ भारत के ख़िलाफ़ सबसे सफ़ल T20I टीम बन जाएगी। अभी वह 12-12 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बराबरी पर हैं।
जसप्रीत बुमराह (99) और हार्दिक पंड्या (98) अपने 100 T20I विकेट से क्रमशः 1 और 2 विकेट दूर हैं। भारत की तरफ़ से सिर्फ़ अर्शदीप सिंह (105) ने T20I में 100 से ज़्यादा विकेट लिए हैं।
तिलक वर्मा (996) और संजू सैमसन (995) T20I में 1000 रन से कुछ ही दूर हैं। T20I में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में अभिषेक शर्मा (189.51) का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है।