कप्तानी डेब्यू के लिए तैयार दिख रही हैं जेमिमाह रॉड्रिग्स

ESPNcricinfo स्टाफ़

जेमिमाह रॉड्रिग्स दिल्ली कैपिटल्स की नई कप्तान हैं © BCCI

बड़ी तस्वीर

जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने WPL के पहले संस्करण से पहले अपने कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी, तो काफ़ी चर्चा हुई थी। उनकी टीम में ऑस्ट्रेलिया की सीरियल विश्व कप विजेता मेग लानिंग थीं। लेकिन नीलामी में उन्होंने जेमिमाह रॉड्रिग्स के लिए भी कड़ा प्रयास किया था। उन्होंने रॉड्रिग्स को मुंबई इंडियंस से छीनकर 2.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।

लानिंग को कप्तान बनाना आसान फ़ैसला था। उन्होंने कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को चौथा T20 विश्व कप जिताया था। हालांकि, रॉड्रिग्स भी मजबूत दावेदार थीं क्योंकि वह JSW स्पोर्ट्स से जुड़ी हैं, जो DC के सह-मालिक हैं। वह पहले भी अंडर-19 में मुंबई की कप्तानी कर चुकी हैं और 2023-24 में उन्होंने मुंबई को सीनियर विमेंस T20 ट्रॉफ़ी जिताई थी। तीन सीज़न लानिंग की डिप्टी रहने के बाद अब रॉड्रिग्स को कप्तानी का मौक़ा मिल रहा है। वह ऐसे समय कप्तान बन रही हैं, जब DC अगला क़दम तलाश रही है। टीम तीनों सीज़न में उपविजेता रही है। यह ज़िम्मेदारी ऐसे समय आई है, जब एक बल्लेबाज़ के रूप में रॉड्रिग्स का ग्राफ़ भी ऊपर जा रहा है।

एक बल्लेबाज़ के रूप में रॉड्रिग्स DC की तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और डेथ ओवर्स (17-20) में उनका स्ट्राइक रेट 207.4 है, जो 50 से ज़्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।

कप्तान के रूप में उनका पहला मुक़ाबला हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस (MI) से है, जो मज़बूत टीम है और मुश्किल हालात से वापसी करना जानती है। पहले मैच में यह टीम दो बार मुश्किल में पड़ी, लेकिन वापसी की। हालांकि आख़िरी ओवर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। DY पाटिल स्टेडियम भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नई शुरुआतों का स्थान रहा है। अब यह रॉड्रिग्स की कप्तानी की शुरुआत का भी गवाह बनेगा।

इन पर रहेंगी नज़रें

एमेलिया कर पहले मैच में बल्लेबाज़ी में संघर्ष कर रही थीं, लेकिन गेंद से शानदार रहीं और WPL की शीर्ष विकेट लेने वाल गेंदबाज़ों में पहुंच गईं। वहीं DC के पास अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कम हैं, इसलिए मारीज़ान काप का इस्तेमाल कैसे होगा, यह देखना अहम होगा।

Comments