अंडर-19 विश्व कप: हेनिल, कुंडु की मदद से भारत ने USA को हराया

ESPNcricinfo स्टाफ़

हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी की © ICC/Getty Images

भारत 99-4 (कुंडु 42*, अप्पिडी 2-24) ने USA 107 (सुदिनी 36. हेनिल 5-16) को DLS पद्धति से 6 विकेट से हराया

2026 पुरुष अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में भारत ने USA को DLS पद्धति से 6 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। तेज़ गेंदबाज़ हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ 16 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

USA की टीम पहले खेलते हुए 35.2 ओवर में ही सिर्फ़ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में भारत को भी शुरूआती झटके लगे और पहले 6 ओवर के अंदर तीन विकेट गिर चुके थे। हालांकि अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक लगाने वाले अभिज्ञान कुंडु ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

हेनिल ने अपने पहले ही ओवर में अमरिंदर गिल को आउट करके सफलता हासिल की थी और उसके बाद कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं अर्जुन महेश को भी आउट किया। नीतीश सुदिनी ने 52 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और इसी कारण से USA की पूरी टीम 100 का स्कोर पार करने के बाद सिमट गई। हेनिल के अलावा भारत की तरफ़ से देवेंद्रन, अमब्रिश, खिलन और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में भारत को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और सूर्यवंशी सिर्फ़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जब स्कोर 4 ओवर में 21-1 था तब ख़राब रोशनी एवं बारिश के कारण मैच रुका। मैच दोबारा शुरू होने के बाद भारत को 37 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन मैच शुरू होने के तुरंत बाद वेदांत त्रिवेदी (2) और कप्तान आयुष म्हात्रे (19) आउट हो गए एवं स्कोर 25-3 हो गया था।

यहां से कुंडु ने विहान मल्होत्रा (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े और USA के उलटफ़ेर की संभावनाओं को ख़त्म कर दिया। 13वें ओवर में विहान आउट हुए लेकिन उसके बाद कुंडु ने कनिष्क के साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी।

17 जनवरी को ग्रुप बी में भारत का सामना बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होगा।

वेस्टइंडीज़ ने तंज़ानिया को हराया, ज़िम्बाब्वे-स्कॉटलैंड मुक़ाबला रद्द

ग्रुप डी के मैच में वेस्टइंडीज़ ने तंज़ानिया को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ शुरुआत की। तंज़ानिया की टीम पहले खेलते हुए 34 ओवर में सिर्फ़ 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ ने 21 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से विटेल लावेस ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा मिकाह मैकेंज़ी एवं शाक़ुआन बेले ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाज़ी में वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से तनेज़ फ्रांसिस ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

हरारे में बारिश के कारण मेज़बान ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप सी का मुक़ाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया। ज़िम्बाब्वे का अगला मुक़ाबला 18 जनवरी को इंग्लैंड एवं स्कॉटलैंड का अगला मुक़ाबला 19 जनवरी को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होगा।

Comments