BCB डायरेक्टर अगर माफ़ी मांगे तो बांग्लादेश के खिलाड़ी बॉयकॉट ख़त्म करने को तैयार
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बताया है कि अगर BCB के डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम माफ़ी मांग लेते हैं तो फ़िर वह अपना बॉयकॉट ख़त्म कर देंगे। गुरुवार शाम को खिलाड़ियों ने बयान जारी करते हुए यह बताया। खिलाड़ियों के बॉयकॉट के कारण BPL के दो और ढाका क्रिकेट लीग के चार मैच नहीं खेले जा सके।
BCB ने इस्लाम को बोर्ड के फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया है लेकिन खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें डायरेक्टर के पद से भी हटाया जाए। ESPNcricinfo के मुताबिक़ खिलाड़ियों की इस्लाम के द्वारा माफ़ी मांगने की मांग विवाद का विषय है और BCB प्रेसीडेंट अमीनुल इस्लाम इस चीज़ के ख़िलाफ़ हैं।
गुरुवार शाम को बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल ने फ़ोन कॉल करके बताया कि नज़मुल सिर्फ़ बंद दरवाज़े के पीछे ही माफ़ी मांगेंगे। हालांकि अमीनुल के इस फ़ैसले से खिलाड़ी ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं।
इस कॉल के बाद CWAB ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को खिलाड़ी BPL का मैच खेलेंगे लेकिन बॉयकॉट पूरी तरह से तभी ख़त्म होगा जब नज़मुल सबके सामने माफ़ी मांगें। CWAB ने अपने बयान में यह भी बताया कि नज़मुल को डायरेक्टर के पद से हटाने के लिए अगर BCB अगर समय ले रही है तो उससे कोई दिक़्क़त नहीं।
CWAB की तरफ़ से यह भी कहा गया," डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम ने सबके सामने खिलाड़ियों के बारे में ग़लत बात कही थी तो ऐसे में उन्हें माफ़ी भी सबसे सामने मांगनी चाहिए। हमने BCB को बता दिया है कि अगर ऐसा होता हो तो हम शुक्रवार से मैच खेलने को तैयार हैं।"
अब इस मुद्दे को जल्दी सुलझाने की ज़िम्मेदारी BCB के ऊपर है। हालांकि अमीनुल के कॉल के समय मौजूद लोगों ने ESPNcricinfo को बताया कि उन्हें ज़्यादा उम्मीद नहीं है। शुक्रवार को BPL के दो मैच खेले जाने हैं - 2 बजे दिन से ढाका कैपिटल्स बनाम रंगपुर राइडर्स और शाम 6 बजे से चट्टोग्राम रॉयल्स बनाम राजशाही वॉरियर्स।
इससे पहले गुरुवार को खिलाड़ियों के बॉयकॉट के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बोर्ड के फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन के पद से नजमुल इस्लाम को हटा दिया था। CWAB प्रेसीडेंट मोहम्मद मिथुन ने ढाका में लिटन दास, नुरुल हसन, नजमुल हसन शान्तो और मेहदी हसन मिराज़ के साथ प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया था।
CWAB की तरफ़ से कहा गया," BCB ने मामले को सुलझाने के लिए उपाय बताया था लेकिन हम नहीं माने। उसके बाद उन्होंने 48 घंटे की मोहलत मांगी, जिसके बाद मैंने खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और फ़िर फ़ैसला लिया कि अगर उसके बाद भी वह इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो बॉयकॉट जारी रहेगा। अगर BCB आधिकारिक तौर पर कुछ घोषणा करती है तो फ़िर हम अपने फ़ैसले को बदल सकते हैं।"