वेन मैडसन की कप्तानी में पहली बार विश्व कप में उतरेगी इटली की टीम

ESPNcricinfo staff

इटली ग्रुप C में बांग्लादेश, इंग्लैंड, नेपाल और वेस्टइंडीज़ के साथ है © International Cricket Council

वेन मैडसन को भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप के लिए इटली की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह विश्व कप में इटली की पहली भागीदारी होगी।

15 सदस्यीय टीम में पूर्व साउथ अफ़्रीकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेजे स्मट्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही इस टीम में दो जोड़ी भाई भी हैं- हैरी मानेंटीबेंजामिन मानेंटी और एंथनी मोस्काजस्टिन मोस्का

क्वालिफ़िकेशन अभियान के दौरान इटली की कप्तानी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ जो बर्न्स कर रहे थे, लेकिन उन्हें पिछले साल के अंत में कप्तानी से हटाकर टीम से बाहर कर दिया गया था। इटली ने पिछले साल जुलाई में यूरोप रीज़नल क्वालिफ़ायर में नीदरलैंड्स के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वालिफ़ाई किया था।

इटली के कोचिंग स्टाफ़ में प्रमुख कोच जॉन डेविसन और सहायक कोच केविन ओ ब्रायनडगी ब्राउन हैं।

2026 T20 विश्व कप में इटली ग्रुप C में बांग्लादेश, इंग्लैंड, नेपाल और वेस्टइंडीज़ के साथ है। इटली अपना पहला मैच 9 फ़रवरी को कोलकाता में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेगी। इसके बाद 12 फ़रवरी को नेपाल से खेलने के लिए यह टीम मुंबई जाएगी और फिर 16 फ़रवरी को इंग्लैंड व 19 फ़रवरी को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के लिए वापस कोलकाता लौटेगी।

भारत और श्रीलंका में होने वाला 2026 T20 विश्व कप 7 फ़रवरी से शुरू होकर 8 मार्च को समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें होंगी, जिन्हें पहले राउंड में पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में पहुंचेंगी। उस चरण में आठ टीमों को चार-चार की दो ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी।

T20 विश्व कप के लिए इटली की टीम

ज़ैन अली, मार्कस कैंपोपियानो (विकेटकीपर), अली हसन, क्रिसन कलुगामगे, वेन मैडसन (कप्तान), हैरी मानेंटी, जियान पिएरो मीडे, एंथनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नक़वी, बेंजामिन मानेंटी, जसप्रीत सिंह, जेजे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट, थॉमस ड्राका

Comments