सीरीज़ में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा भारत

ESPNcricinfo स्टाफ़

अभिषेक शर्मा ने पहले T20 में ताबड़तोड़ पारी खेली थी © Associated Press

बड़ी तस्वीर

भारत ने सीरीज़ की बहुत ही बढ़िया शुरुआत की है और अपने मज़बूत पक्षों को सही से दिखाया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए उन्होंने 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया और यह टीम उन दोनों टीमों से काफ़ी अलग लग रही है जिन्हें न्यूज़ीलैंड ने पिछले वनडे और टेस्ट सीरीज़ में हराया था। इशान किशन की जगह बस चोटिल तिलक वर्मा आ जाएंगे तो यह एक बेहद मज़बूत भारतीय टीम हो जाएगी। T20 विश्व कप से पहले यह आख़िरी सीरीज़ है और रायपुर के दूसरे मैच में भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख़्ता करना चाहेगी।

न्यूज़ीलैंड के ऊपर बड़ा दबाव रहेगा और उन्हें एक ऐसी टीम को मात देनी है जिन्होंने पिछले 10 T20I सीरीज़ या टूर्नामेंट लगातार जीते हैं, जिसमें विश्व कप और एशिया कप भी शामिल है। इस दौरान भारतीय टीम को हराना काफ़ी मुश्किल रहा है। लेकिन इसी न्यूज़ीलैंड ने भारत को 12 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज़ में हराया था और साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने पहली बार भारत में वनडे सीरीज़ भी जीती। रायपुर में उनकी नज़रें जीत के साथ वापसी पर होगी क्योंकि इस मैच में हार के बाद उन्हें लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज़ करनी पड़ेगी।

फ़ॉर्म गाइड

भारत WWWLW (पिछले 5 मैच, हालिया सबसे पहले)

न्यूज़ीलैंड LWWWL

मिचेल सैंटनर और अभिषेक शर्मा पर रहेगी नज़रें

न्यूज़ीलैंड की रणनीतियों पर काफ़ी कम ही सवाल उठते हैं लेकिन नागपुर में मिचेल सैंटनर ने अपने ओवर पूरे नहीं किए और आख़िरी ओवर डैरिल मिचेल को दिया जिससे सवाल खड़े हुए। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के कारण शायद सैंटनर ने आख़िरी ओवर नहीं डाला लेकिन दूसरे मैच में वह अपने आंकड़े को बेहतर करना चाहेंगे। हालांकि उन्होंने सूर्यकुमार यादव को आउट किया था लेकिन तीन ओवर में 37 रन भी दिए थे।

अभिषेक शर्मा इस मैच में भी न्यूज़ीलैंड के लिए चिंता का विषय बने रहेंगे। ख़ासकर ईश सोढ़ी (10 गेंद 24 रन) और सैंटनर (5 गेंद 15 रन) के सामने उन्होंने बढ़िया बल्लेबाज़ी की थी। इस कारण से न्यूज़ीलैंड पारी के अंत तक वापसी नहीं कर सकी। अगर रायपुर में भी न्यूज़ीलैंड ने अभिषेक को जल्दी पवेलियन नहीं भेजा तो उनके लिए फ़िर से मुश्किलें बढ़ सकती है।

Comments