मैच (17)
IPL (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ACC Premier Cup (2)
Women's QUAD (2)

बांग्लादेश vs श्रीलंका, ग्रुप बी at Dubai, एशिया कप, Sep 01 2022 - मैच का परिणाम

परिणाम
ग्रुप बी (N), दुबई, September 01, 2022, एशिया कप

श्रीलंका की 2 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, श्रीलंका
60 (37) & 2 catches
kusal-mendis
मैच सेंटर 
स्कोर्स: तिलक राम | कॉम्स: अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal)

10.20 pm मैच की शुरुआत में मैंने आपसे वादा किया था कि रोमांच की कोई कमी नहीं होगी और ठीक वैसा ही हुआ। क़रीबी मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका सुपर 4 चरण में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई। अब सबकी निगाहें होंगी लीग चरण के अंतिम मैच पर जहां सुपर 4 के आख़िरी स्थान के लिए पाकिस्तान का मुक़ाबला होगा हॉन्ग कॉन्ग से। उस मैच के लिए हमारे साथ जुड़ना ना भूलें। आज के इस मैच से बस इतना ही। अफ़्ज़ल और देबायन की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

10.08 pm चलिए अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।

शाकिब अल हसन (बांग्लादेशी कप्तान) : हम डेथ में अपनी गेंदबाज़ी को बेहतर करना चाहते हैं। आठ विकेट गंवाने के बावजूद उन्हें अंतिम दो ओवर में 17-18 रन चाहिए थे और उन्होंने पांच गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। हमने शुरुआत और मध्य ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन डेथ में ग़लती कर गए। हालांकि श्रीलंका को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए। कुसल ने और दसून ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हम विकेट लेने की सोच के साथ खेल रहे थे। अगर आप पिछले छह महीनों को देखेंगे तो हम प्रतिस्पर्धी नहीं थे। हमने इन दोनों मैचों में विपक्षी टीम को टक्कर दी। विश्व कप से पहले हमें अपने खेल पर काम करना होगा। हम जहां भी जाते हैं, हमें ऐसा ही समर्थन मिलता है। मुझे हमारे प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है लेकिन हम हमेशा उन्हें ख़ुश करना चाहते हैं।

दसून शनका (श्रीलंकाई कप्तान) : मध्य ओवरों में मुझे लगा कि जीतना कठिन होगा लेकिन जब मैं और कुसल क्रीज़ पर थे, मुझे लगा कि हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हमारे बल्लेबाज़ों ने आज अच्छी बल्लेबाज़ी की जो पिछले मैच में नहीं हुआ था। हम ओपनिंग साझेदारी चाहते थे और उन्होंने अच्छा काम किया। इसके चलते हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाए। मैंने सोचा था कि मैं बल्लेबाज़ी में ऊपर आऊंगा लेकिन टीम के हित के बारे में सोचते हुए मैंने फ़िनिशर की भूमिका में खेलना शुरू किया। लोग पूछते हैं कि मैं गेंदबाज़ी क्यों नहीं करता लेकिन मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। चमिका के रन आउट पर मुझे लगा कि मैच ख़त्म हो गया है लेकिन असिथा फ़र्नांडो ने दो चौके लगाकर दिखाया कि इन युवा खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा है।

कुसल मेंडिस (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : पहले छह ओवरों में मैं साधारण क्रिकेट खेल रहा था। मैं चीज़ों को सरल रखते हुए ख़राब गेंदों का फ़ायदा उठा रहा था। नो बॉल के बाद मुझे फिर एक बार बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला और मैं अंत तक रहकर मैच समाप्त करना चाहता था। मैंने बस अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास किया। मैंने पिछले एक साल में बहुत अभ्यास किया है और मुझे अब अपनी भूमिका पता है। साथ ही मैं रोज़ कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास कर रहा हूं। अंत में मैं श्रीलंकाई समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूं।

क्रिस सिल्वरवुड (श्रीलंका के प्रमुख कोच) : उस पारी में दो-तीन बड़े ओवर थे जहां हमने मैच को जीत लिया। बांग्लादेश ने हमें चुनौती दी लेकिन हम अंत में विजयी रहे। यह पिच अच्छी थी और हमें पता था कि अगर हम अंत तक विकेट बचाकर रखते तो हम तेज़ गति से रन बना सकते थे। मैदान के बाहर से हम कप्तान को सुझाव देने का प्रयास करते हैं। हम उन्हें यह नहीं बता रहे हैं कि कप्तानी कैसे करते हैं। यह बस सुझाव है।

अपने अंतिम दो ओवरों में 38 रन ख़र्च करने के बावजूद इबादत हुसैन ने आज बांग्लादेश के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पर तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

9.50 pm एक नो बॉल के साथ हुआ इस रोमांचक मुक़ाबले का अंत। लगान की याद दिलाते हुए श्रीलंका ने संघर्ष करते हुए जीत दर्ज की और सुपर 4 में अपनी जगह बनाई। उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा यह मैच लेकिन अंत में हीरो बने डेब्यू कर रहे असिथा फ़र्नांडो जिन्होंने गेंद के बाद बल्ले के साथ दो महत्वपूर्ण चौके जड़े और श्रीलंका को जीत दिलाई। असिथा ने शेर की तरह दहाड़ लगाई और श्रीलंकाई ख़ेमे में कोच के चेहरे पर ख़ुशी थी। बांग्लादेश के समर्थकों की आंख़ों में आंसू है तो वहीं चमिका करुणारत्ना ने नागिन डांस कर ही दिया

यह दुबई के इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल टी20 रन चेज़ है।

इस मैच में कितने हीरो रहे, बाप रे बाप। पहले पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने बढ़िया शुरुआत की। फिर दसून शानका ने कप्तानी पारी खेली। इसके बाद चमिका करुणारत्ना मैच को श्रीलंका की झोली में डाल ही रहे थे लेकिन वह रन आउट बांग्लादेश को मैच में वापस लेकर आया। हालांकि असिथा फ़र्नांडो की तैयारी नहीं की थी बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने और उन्होंने मैच जीत लिया। श्रीलंकाई टीम दर्शक दीर्घा में मौजूद श्रीलंकाई समर्थकों का धन्यवाद कर रही है।

इस मैच की कहानी कुछ और होती अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ अनुशासन के साथ गेंदबाज़ी करते। जहां श्रीलंका ने आज एक भी वाइड या नो बॉल नहीं डाली, बांग्लादेश ने 4 नो बॉल और 8 वाइड डाली।

19.3
3nb
महेदी, ए फ़र्नांडो को, (नो बॉल) 2 रन

हवा दी इस गेंद पर भी, चौथे स्टंप के बाहर राउंड आर्म एक्शन की गेंद, स्लॉग स्वीप किया असिथा ने और लॉन्ग ऑन पर दो रन चुराए, ट्विस्ट समाप्त ही नहीं हो रहे है क्योंकि तीसरे अंपायर ने बताया कि यह नो बॉल है, इसका मतलब है कि श्रीलंका यह मैच जीत चुका है

19.2
4
महेदी, ए फ़र्नांडो को, चार रन

हवाई फ़ायर किया और वाइड लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ दिया, हवा देकर डाली गई थी गेंद ऑफ स्टंप पर, घुटना नीचे टिकाया और स्लॉग स्वीप कर दिया, एक टप्पा खाकर गेंद गई चौके के लिए

19.1
1lb
महेदी, थीक्षणा को, 1 लेग बाई

कदमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर मारना चाहते थे, लेग स्टंप की तेज़ गति की गेंद पर चूके, पैड पर लगकर गेंद गई प्वाइंट के पास, लेग बाई का रन मिला

रोमांच ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बांग्लादेश ओवर रेट से दो ओवर पीछे है जिसके चलते 30 गज़ के घेरे में चार की बजाय पांच फील्डर रखने होंगे, ओवर डालेंगे महेदी हसन

ओवर समाप्त 1917 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 176/8CRR: 9.26 RRR: 8.00 • 6b में 8 की ज़रूरत
असिथा फ़र्नांडो4 (1b 1x4)
महीश थीक्षणा0 (1b)
इबादत हुसैन 4-0-51-3
महेदी हसन 2-0-23-1
18.6
4
इबादत, ए फ़र्नांडो को, चार रन

असिथा आसानी से हार नहीं मानेंगे, ऑफ स्टंप के पास की लेंथ गेंद को लेग साइड पर हटते हुए एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से दे मारा, आड़े हाथों लिया और गेंद गई सीमा रेखा पार, इसे कहते है शानदार अंदाज़ से अपने करियर की शुरुआत करना

18.6
1w
इबादत, ए फ़र्नांडो को, 1 वाइड

वाइड यॉर्कर डालने का प्रयास किया, सोच सही थी लेकिन गेंद ऑफ स्टंप से कुछ ज़्यादा ही बाहर चली गई, वाइड

7 गेंद, 13 रन और नए बल्लेबाज़ डेब्यू कर रहे असिथा फ़र्नांडो

18.5
W
इबादत, थीक्षणा को, आउट

क्या यह इस मैच का आख़िरी ट्विस्ट है? शाकिब के पास था मौक़ा और डायरेक्ट हिट के साथ उन्होंने शायद मैच को समाप्त कर दिया है, शॉर्ट कवर पर खेला था इस लेंथ गेंद को बल्ले के बाहरी हिस्से के साथ, शॉट खेलते संग ही रन लेने के लिए चल पड़े थे दोनों बल्लेबाज़, शाकिब ने गेंद को लपका, अपना समय लिया और स्ट्राइकर छोर पर स्टंप्स बिखेर दिए, मैं तो बस यही सोच रहा हूं कि अगर थ्रो नहीं लगता तो क्या होगा

चमिका करुणारत्ना रन आउट (शाकिब) 16 (10b 1x4 0x6 22m) SR: 160
18.4
1lb
इबादत, सी करुणारत्ना को, 1 लेग बाई

शरीर के अंदर बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, करुणारत्ना फाइन लेग के ऊपर से शॉट नहीं लगा पाए और गेंद थाई पैड पर लगकर गई लेग साइड पर, लेग बाई का रन चुराया, इबादत ने गेंद पर अपनी उंगलियां फेरी थी

18.3
2
इबादत, सी करुणारत्ना को, 2 रन

लॉन्ग ऑफ पर गेंद सीमा रेखा के बाहर जाती दिखाई दे रही थी लेकिन शब्बीर रहमान ने दायीं तरफ भागते हुए उसे लपका और सीमा रेखा के बाहर जाने से पहले मैदान पर फेंका, चार रन बचाए अपनी टीम के लिए, धीमी गति की लेग कटर गेंद को सामने की तरफ मारा था करुणारत्ना ने

फ्री हिट अब

18.3
5nb
इबादत, सी करुणारत्ना को, (नो बॉल) चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और गैप में दे मारा इस गेंद को, मैच में रोमांच बढ़ रहा है, इबादत शॉर्ट ऑफ लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे थे, करुणारत्ना जानते थे कि फाइन लेग और स्क्वेयर लेग 30 गज़ के घेरे के अंदर था, शॉर्ट फाइन लेग के सिर के ऊपर से उठा दिया चौके के लिए, बांग्लादेश के लिए परेशानी की बात यह है कि तीसरे अंपायर ने बताया कि यह नो बॉल भी है

18.2
2
इबादत, सी करुणारत्ना को, 2 रन

मिडिल स्टंप से गुड लेंथ की गेंद को मोड़ा डीप मिडविकेट की ओर, 120 किलोमीटर की गति से डाली गई धीमी गति की गेंद थी, पहला रन तेज़ी से लिया क्योंकि दूसरा रन लेना था, थ्रो सटीक नहीं था और स्ट्राइक पर वापस आ गए करुणारत्ना

इबादत गेंदबाज़ी करना जारी रखेंगे

इबादत परेशानी में नज़र आ रहे हैं, शायद क्रैंप हो सकते है। फ़िज़ियो ने मैदान पर आकर उनका उपचार किया। श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल है

18.1
2
इबादत, सी करुणारत्ना को, 2 रन

क्या रन आउट का मामला बनेगा? ऑफ स्टंप के बाहर से धीमी गति की लेग कटर गेंद को मारा डीप कवर और डीप प्वाइंट के बीच गैप में, पहला रन तेज़ी से लिया था और अंत में डाइव लगाकर क्रीज़ में आना पड़ा करुणारत्ना को, तीसरे अंपायर की मदद ली गई थी लेकिन बच गए बल्लेबाज़, बांग्लादेश के लिए चिंता की बात यह है कि इबादत गेंद डालने के बाद नीचे गिर गए

बांग्लादेश को यहां ओवर रेट का ध्यान रखना होगा। 19वां और शायद इस मैच का सबसे महत्वपूर्ण ओवर डालेंगे डेब्यू कर रहे इबादत हुसैन

ओवर समाप्त 189 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 159/7CRR: 8.83 RRR: 12.50 • 12b में 25 की ज़रूरत
चमिका करुणारत्ना6 (5b)
महीश थीक्षणा0 (0b)
महेदी हसन 2-0-23-1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 4-0-32-1
17.6
1
महेदी, सी करुणारत्ना को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर तेज़ गति से डाली गई फुल गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रखी

नए बल्लेबाज़ थीक्षना

17.5
W
महेदी, शानका को, आउट

कोण बदला और फायदा मिल गया महेदी को, बांग्लादेशी समर्थकों ने ली राहत की सांस, ओवरपिच गेंद थी लेकिन शनका उसे मैदान के बाहर नहीं भेज पाए, ऑफ स्टंप से लगाया बड़ा शॉट लेकिन लॉन्ग ऑन पर तैनात मोसद्देक ने गेंद को लपका और अपनी टीम को मैच में वापस लेकर आए, क्या अब श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फिर गया है?

दसून शानका c मोसद्दक b महेदी 45 (33b 3x4 2x6 48m) SR: 136.36

ओवर द विकेट से आएंगे अब

17.4
4
महेदी, शानका को, चार रन

हाथ खोलने का मौक़ा मिला और गेंद को भेजा शनका ने एक्स्ट्रा कवर सीमा रेखा की ओर, लेग स्टंप के बाहर हट रहे थे और महेदी वाइड यॉर्कर डालना चाहते थे, गलती कर बैठे और ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस का तोहफा दिया

राउंड द विकेट से आएंगे अब

17.3
1
महेदी, सी करुणारत्ना को, 1 रन

ओवरपिच गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, ज़मीन के सहारे लगाया बड़ा शॉट लेकिन लॉन्ग ऑफ का खिलाड़ी सीधा खड़ा था, एक ही रन मिला

17.2
2
महेदी, सी करुणारत्ना को, 2 रन

राउंड आर्म एक्शन से फुल गेंद, मिडिल स्टंप पर, हल्के हाथों से मोड़ा मिडविकेट के पास, धीमी गति से जा रही थी गेंद जिससे दो रन लेने का मौक़ा मिल गया

17.1
1
महेदी, शानका को, 1 रन

छोटी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, करारा कट लगाया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट को बीट नहीं कर पाए, बाईं तरफ़ आ रही गेंद को रोका और तीन रन बचाए गए

महेदी हसन को 18वां ओवर डालने की ज़िम्मेदारी दी गई है

ओवर समाप्त 179 रन
श्रीलंका: 150/6CRR: 8.82 RRR: 11.33 • 18b में 34 की ज़रूरत
दसून शानका40 (30b 2x4 2x6)
चमिका करुणारत्ना2 (2b)
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 4-0-32-1
तस्किन अहमद 4-0-24-2

तस्कीन और मुस्तफ़िज़ुर अपना स्पेल समाप्त कर चुके हैं और इबादत (जो अपने पिछले ओवर में 22 रन दे चुके हैं) का एक ओवर शेष है। बांग्लादेश को स्पिनर से दो ओवर निकालने होंगे

16.6
1
मुस्तफ़िज़ुर, शानका को, 1 रन

सीधे बल्ले से धकेला ऑफ स्टंप की गुड लेंथ वाली गेंद को, स्वीपर कवर के पास खेला और मुस्तफ़िज़ुर का कोटा पूरा किया

16.5
मुस्तफ़िज़ुर, शानका को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को कट किया सीधे बैकवर्ड प्वाइंट के फील्डर के पास, गैप में मारते तो चौका मिलता लेकिन धीमी गति की गेंद पर कोई रन नहीं

16.4
1
मुस्तफ़िज़ुर, सी करुणारत्ना को, 1 रन

ऑफ स्टंप की ओर शफल किया और तेज़ गति से डाली गई शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल किया, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर, सिंगल के लिए

करुणारत्ना के लिए ओवर द विकेट से आएंगे

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
के मेंडिस
60 रन (37)
4 चौके3 छक्के
सफलतम शॉट
स्लॉग स्वीप
12 रन
0 चौका2 छक्के
नियंत्रण
72%
डी शनका
45 रन (33)
3 चौके2 छक्के
सफलतम शॉट
पुल
10 रन
0 चौका1 छक्का
नियंत्रण
74%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
ई हुसैन
O
4
M
0
R
51
W
3
इकॉनमी
12.75
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
लेगऑफ़
LHB
2W
टी अहमद
O
4
M
0
R
24
W
2
इकॉनमी
6
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
मैच की जानकारियां
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
टॉसश्रीलंका, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2022
प्लेयर ऑफ़ द मैच
मैच नंबरटी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1755
मैच के दिन01 सितंबर 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
T20I डेब्यू
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकश्रीलंका 2, बांग्लादेश 0
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

एशिया कप

Super Four
टीमMWLअंकNRR
श्रीलंका33060.701
पाकिस्तान3214-0.279
भारत31221.607
अफ़ग़ानिस्तान3030-2.006
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत22041.096
पाकिस्तान21123.811
हॉन्ग कॉन्ग2020-4.875