असिथा की तूफ़ानी पारी से श्रीलंका को मिली रोमांचक जीत
मेज़बान टीम पहुंची सुपर 4 में; बांग्लादेश ने भुगता अनुशासनहीनता का ख़ामियाज़ा
टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पर असिथा फ़र्नांडो ने श्रीलंका को जीत दिलाई • AFP/Getty Images
इस साल छह अलग सलामी जोड़ियों का इस्तेमाल करने के बाद बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान और मेहदी को ओपन करने भजा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ओपन कर रहे शब्बीर ने पहली ही गेंद को चौके के लिए स्कूप कर दिया। मेहदी भी केवल दूसरी बार ओपन कर रहे थे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ी से रन बटोरे। बांग्लादेश ने पावरप्ले में 55 रन बनाए। वनिंदु हसरंगा की गेंद को स्लॉग स्वीप करते हुए वह आउट हुए लेकिन उन्होंने तब तक अपना काम पूरा कर दिया था।
बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज़ लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। मेहदी के आउट होने के बाद अगले ओवर में मुशफ़िकुर रहीम चलते बने। दूसरे छोर पर शाकिब ने तीन चौके लगाकर रन रेट को बरक़रार रखा। इस दौरान वह टी20 क्रिकेट में 6000 रन और 400 विकेट तक पहुंचने वाले विश्व के केवल दूसरे खिलाड़ी बने। थीक्षना ने अपने अंतिम ओवर में उन्हें आउट कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।
महमुदउल्लाह और अफ़िफ़ ने सेट होने के लिए दो ओवर लिए और फिर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रनों की साझेदारी निभाई। उन्होंने विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हसरंगा को अपना शिकार बनाया। हालांकि चार गेंदों के भीतर यह दोनों बल्लेबाज़ स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोसद्देक हुसैन ने पारी को फ़िनिशिंग टच दिया।
इबादत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ओवर में पथुम निसंका और चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया। निसंका उनकी तेज़ गति की शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर लपके गए। उसी ओवर में असलंका के चदलक़दमी करते हुए मिडऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया और फ़ील्डर को कैच थमा बैठे।
एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारी में कितने जीवनदान मिल सकते हैं भला? मेंडिल से पूछिए जिन्हें 37 गेंदों में चार जीवनदान मिले। दो के निजी स्कोर पर मुशफ़िकुर ने तस्कीन की गेंद पर बाहरी किनारे पर लगकर आ रही गेंद को टपका दिया। इसके बाद सातवें ओवर में वह महेदी की गेंद पर विकेटों के पीछे लपके गए लेकिन नो बॉल का सायरन बजा जिसने 29 के स्कोर पर उनकी पारी को जारी रखा।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।