ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को शफल कर स्लॉग स्वीप करने गए, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए, लांग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच गई गेंद
अफ़ग़ानिस्तान vs भारत, फ़ाइनल at Hangzhou, एशियाई खेल (पुरुष), Oct 07 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
5.11 pm चलिए भारत ने उम्मीद के मुताबिक़ आज जीत का परचम लहराया है। क्या कल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीनियर टीम भी एक और क्लासिक मैच खेलकर हमारा मनोरंजन करेगी? जानेंगे कल, अभी के लिए राघव, सुदीप, दया और मुझे आज्ञा दीजिए।
5.05 pm जी हां। भारत स्वर्ण पदक जीत चुका है। बारिश के चलते आगे मैच होने की संभावना नहीं है। वैसे शायद यह थोड़ी अलोकप्रिय राय होगी, लेकिन आज भारत के सामने अफ़ग़ानिस्तान का अच्छा मुक़ाबला था। मध्यक्रम ने जिस तरीके से पारी को संभाला था, मुझे ऐसा लग रहा था कि अफ़ग़ानिस्तान 140 के आसपास का स्कोर रच सकता है और फिर काफ़ी कठिनाई हो सकती थी। हालांकि इससे पहले दो मैचों में उनके खेल को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि भारत इस बार क्रिकेट में महिला और पुरुष प्रतियोगिताओं में सबसे अच्छी टीमें रहीं हैं। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा जैसे प्रदर्शनकर्ता तो पहले भी प्रभावित कर चुके हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में साई किशोर और जितेश शर्मा ने विशेष रूप से इंप्रेस किया। साई किशोर की गेंदबाज़ी हर बार परिस्थिति को समझते हुए बढ़िया रही और आज भी उन्होंने किफ़ायती चार ओवर डाले। अर्शदीप सिंह ने भी आज बेहतर गेंदबाज़ी की।
4.54 pm हालांकि लाइव चित्रों से साफ़ है कि बारिश अभी भी जारी है और कवर्स मौजूद हैं। मैच का रद्द होना और भारत को प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया जाना महज़ एक औपचारिकता है।
4.48 pm बताया जा रहा कि पांच ओवर के चेज़ के लिए स्थानीय समयानुसार 5:18 बजे (अब से आधे घंटे में) तक खेल शुरू होना पड़ेगा।
4.39 pm अब तक कोई अपडेट नहीं है। वैसे इतने में चिराग़ शेट्टी और सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी की जोड़ी ने एशियन गेम्स में एक और स्वर्ण पदक जीत लिया है, पुरुष बैडमिंटन के डबल्स में। कबड्डी फ़ाइनल में भारत और ईरान के बीच काफ़ी बहस हो रही है एक फ़ैसले को लेकर।
Ashok Sah: "Agar match pura complete nahi hua to kya hoga aage ? --- हर नॉकआउट मैच में जिस टीम की रैंकिंग अधिक है, उसे ही विजेता बनाया जाएगा।
4.20pm ताज़ा समाचार के अनुसार बारिश और तेज़ हो रही है। हांगज़ू का मैदान उतना अच्छा ड्रेनिंग के लिए भी नहीं प्रचलित है। ऐसे में शाम भी ढल रही है, और शायद अब स्वर्ण पदक भारत के पास ही रहेगी।
वैसे क्या आपने अब तक ESPNcricinfo मैच डे हिंदी देखा है? आज तो सोशल मीडिया के सरताज वसीम जाफ़र भी हमारे साथ हैं
3.56pm अब तो काफ़ी भारी वर्षा हो रही है मैदान पर। पिच पर कवर लगाए गए हैं।
3.52pm: अंपायर आपस में चर्चा करते हुए और गीले गेंद को बदलते हुए। फ़िलहाल हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। अब अंपायर्स ने कवर्स भी बुला लिया है। पिच और साइड स्क्वेयर को ढका जा रहा है। बारिश के बाद जब खेल शुरू होगा तो देबायन होंगे आपके साथ। फ़िलहाल विश्व कप के दो मैच भी जारी हैं, आप उन्हें हमारी वेबसाइट पर फ़ॉलो कर सकते हैं।
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर पर
मैदान काफी गीला है, इसलिए गेंद गीली हो जा रही है
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद, वाइड होगा
इस बार फुलटॉस गेंद को टांग दिया है डीप मिडवेकट पर और आधा दर्जन रन पाए, यॉर्कर के प्रयास में लगातार भटक रहे हैं अर्शदीप
यॉर्कर के प्रयास में ऑफ स्टंप की फुलटॉस, मोड़ा डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए
एक और यॉर्कर, इस बार बल्ला अड़ाकर लांग ऑन पर खेला, एकदम जड़ में थी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में
एक और यॉर्कर, एकदम ब्लॉक होल में, बल्ला अड़ाया औऱ शॉर्ट मिडविकेट पर खेला सिंगल के लिए, बोलर ने फील्ड किया
लो फुलटॉस था यॉर्कर के प्रयास में, उसको उठाया लांग ऑन पर, वहां पर तिलक थे जो आगे तो आए लेकिन गीले फील्ड के कारण डाइव मारने से चूके, बोलर अर्शदीप उन पर गुस्सा करते हुए
पैड पर आई फुल गेंद को फ्लिक मारा डीप मिडविकेट पर
अर्शदीप आए हैं ओवर द विकेट से
स्टंप की फुल गेंद को स्लॉग स्वीप मारना चाहते थे, लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग पर गई गेंद
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को क्लिप करके मोड़ा डीप मिडविकेट पर
पैड पर आई लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर टहलाया
काफी बाहर की फुल गेंद को स्लॉग स्वीप मारा घुटने टेककर और छक्का पाया बोलर के ऊपर से लांग ऑन पर
अंदर आई लेंथ गेंद, वापस बोलर की ओर खेला
ऑफ स्टंप की लेँथ गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा
बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
पैड पर आई लेँथ गेंद को ऑन साइड में मोड़ा सिंगल के लिए
फिर से वैसी ही गेंद पैड पर लगी
लेग स्टंप के बाहर जाती लेंथ गेंद पैड पर लगी
चौथे स्टंप पर आती लेंथ गेंद को कट किया ऑफ साइड में और रन के लिए गए