फ़रीद अहमद : भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एशियन गेम्स स्वर्ण पदक को बांटा जाना चाहिए था
अफ़ग़ानिस्तान विश्व कप टीम के रिज़र्व खिलाड़ी पाकिस्तान के विरुद्ध एशियन गेम्स सेमीफ़ाइनल जीत के हीरो रहे थे
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता • AFP/Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान ने इसके साथ क्रिकेट में तीन लगातार रजत पदक जीते। उन्होंने 2010 और 2014 के संस्करणों में भी दूसरा स्थान हासिल किया था।
फ़रीद अफ़ग़ानिस्तान के लिए 15 वनडे मैच और 28 टी20आई मुक़ाबले खेल चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए सेमीफ़ाइनल में भी चार विकेट निकालते हुए अहम भूमिका निभाई थी। फ़रीद ने मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान टीम के साथ जुड़ने के बाद पीटीआई से हंसते हुए कहा, " [स्वर्ण पदक को] आधा-आधा काट देना चाहिए था। लेकिन मैच रद्द हो गया था, इसलिए स्वर्ण पदक को शेयर किया जाना चाहिए था। रैंकिंग के आधार पर विजेता घोषित किया जाना आदर्श नहीं था। मैच होता तो मज़ा आता।"
के एल राहुल : समझ नहीं आया मेरी ज़रूरत से ज़्यादा आलोचना क्यों हुई?
'राहुल, नाम तो सुना होगा' : ऐसे क्रिकेटर जिनका नाम किसी और क्रिकेटर को सम्मान देने के लिए रखा गया
शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी
हशमतुल्लाह शाहिदी: हम स्पिन का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं
आंकड़े झूठ नहीं बोलते : अफ़ग़ानिस्तान को जीत चाहिए तो रवींद्र जाडेजा से बचना होगा
मंगलवार के नेट्स में फ़रीद, हांगज़ू में कप्तान रहे गुलबदीन नईब और शराफ़उद्दीन अशरफ़ चीन से पहुंचकर सीधे दिल्ली में मेज़बान भारत के ख़िलाफ़ मैच से पहले टीम के साथ जुड़े।
चीन जैसे देश में क्रिकेट खेलने के मौक़े पर फ़रीद ने कहा, "अच्छा था लेकिन स्टेडियम में मौजूद कई लोगों को क्रिकेट के नियमों का अंदाज़ा नहीं था। वह हर चीज़ के लिए ताली बजाते थे - चाहे कोई आउट हो रहा हो या छक्का मार रहा हो।"
फ़रीद और उनके साथी अपनी पसंद की एक रेस्टोरेंट भी ढूंढने में सफल थे। उन्होंने कहा, "नहीं [मिलता] तो मसला हो जाता।"