मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी

पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ 14 अक्‍तूबर को होने वाले मैच में खेलने पर संदेह

Shubman Gill ahead of the World Cup warm-up game against England in Guwahati, September 30, 2023

शुभमन के पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच में खेलने पर भी संदेह  •  AFP via Getty Images

डेंगू के कारण चेन्नई के अस्पताल में भर्ती भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गिल की प्लेटलेट्स एक लाख से नीचे चली गई थी। हालांकि अभी भी उनके 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के ख़ि‍लाफ़ होने वाले विश्‍व कप मैच में खेलने पर संदेह बना हुआ है।
पिछले सप्‍ताह चेन्‍नई में पहुंचने के बाद गिल की र‍िपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ मैच में नहीं खेले थे। वह बुधवार को दिल्‍ली में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच में भी नहीं खेलेंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "शुभमन गिल को पिछले कुछ दिनों से चेन्‍नई के टीम होटल में ड्रिप लगाई गई थी। उनकी प्‍लेटलेट्स भी 70 हजार तक पहुंच गई थी और डेंगू के मरीज की जब प्‍लेटलेट्स एक लाख से नीचे जाती है तो उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ता है। रविवार की रात को उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार को उन्‍हें छुट्टी मिल गई थी।"
पता चला है कि गिल को चेन्‍नई के कावेरी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और टीम इंडिया के डॉक्‍टर रिज़वान उनकी प्रगति पर नज़र बनाए हुए थे।
अभी भी पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच में 96 घंटे का समय बचा है, गिल का स्‍वास्‍थ्‍य टीम प्रबंधन के लिए बेहद अहम है क्‍योंकि वे चाहते हैं कि इस लंबे टूर्नामेंट में गिल 100 प्रतिशत फ़‍िट हों।
डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है लेकिन एक विशिष्ट एथलीट के लिए भी विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में खु़द को तैयार करने में समस्‍या पैदा हो सकती है।
कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि सबसे पहली प्राथमिकता यही है कि गिल लंबे समय तक बीमार न रहें।
ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ मैच से पहले रोहित ने कहा था, "हां वह बीमार है। एक इंसान के तौर पर मैं सबसे पहले चाहता हूं कि वह ठीक हो जाएं। एक कप्‍तान के तौर पर नहीं कि मैं गिल को कल खेलते हुए देखना चाहता हूं। वह युवा है और वह बहुत जल्‍दी ठीक हो जाएगा।"