लो फुलटॉस गेंद को डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास खेला गया और इसी के साथ मैच और सीरीज़ दोनों भारत के नाम, सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी सीरीज़ जीत हासिल करते हुए
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी20आई at Raipur, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Dec 01 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही, अगले मैच में फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।
अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। मैं घर पर इतने दिनों से काफ़ी कुछ ट्राय कर रहा था और आज वही किया। मैं पहले मैच से अच्छी बॉ़ल डाल रहा हूं। अगर बीच में कुछ ख़राब ओवर डालता हूं तो उसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचता। अभी हमारे लिए ऐसी ओस वाली परिस्थिति में विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करना ज़रूरी था। हमारे लिए अटैक करना ज़रूरी था। हम अपने प्लान को लागू करने की कोशिश करते हैं और उसमें थोड़ी मार भी पड़ जाए तो कोई बात नहीं।
सूर्यकुमार यादव: टॉस के अलावा सब कुछ हमारे हिसाब से हुआ (हँसते हुए)। जीतना बड़ा उत्साहवर्धक एहसास है। हमारे युवा खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह देख कर अच्छा लग रहा है। आज के मैच में स्थिति की परवाह किए बिना सभी ने खुल कर खेला और यही मैंने उनसे कहा भी था कि निडर रह कर अपने खेल को आगे बढ़ाया जाए और उसके बाद हम देखेंगे कि क्या होता है।
मैथ्यू वेड: मुझे लगता है कि हमने स्पिन को अच्छा नहीं खेला। हमने बीच के ओवरों में काफ़ी विकेट गवाएं। इसके कारण टिम डेविड के पास कुछ ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे। आज हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। हम लगातार सीखने का प्रयास कर रहे हैं। विश्व कप काफ़ी पास में है, इसी कारण से टीम की गहराई को बढ़ाने के लिए सीखना ज़रूरी है।
रवि बिश्नोई: मुझे जब भी गेंदबाज़ी करने को कहा गया, मैंने गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार था... हालांकि ऐसा कोई प्लान नहीं था कि मैं पावरप्ले में गेंदबाज़ी करूंगा। जब भी टीम को ज़रूरत लगी, मुझे गेंदबाज़ी दिया गया। मैं अपने प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। कोशिश करूंगा कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहे। हमारे टीम के सभी खिलाड़ी अभी लगभग एक ही एज़ ग्रुप के हैं तो सभी काफ़ी चिल रहते हैं।
आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस सबसे ज़्यादा रखा है। किस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस कितना रखा है, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें
10.36 pm इस जीत के साथ भारत टी20आई में सबसे अधिक जीत (135) हासिल करने वाला टीम बन गया है। एक बार के लिए ऐसा लगा था कि भारतीय टीम कम से कम 30 रन पीछे है लेकिन भारतीय स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वह तारीफ़ योग्य है। अंतिम के ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ो को कोई मौक़ा नहीं देते हुए, कमाल की गेंदबाज़ी की।
लगभग यॉर्कर गेंद को मिड विकेट की दिशा में ड्राइव किया गया
अबकी बार तो कनेक्शन काफ़ी स्वीट है, लांग लेग सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, करारा प्रहार, बेहतरीन हवाई स्वीप
लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद, हवाई स्वीप का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, अंपायर ने अपने हाथों को शाहरूख़ ख़ान के जैसे फैलाया और वाइड दिया
वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में फुल गेंद को ड्राइव किया गया और रन दो रन तेज़ी से चुराया गया
अब अगर कोई नो बॉल नहीं आता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच यहीं से ख़त्म और सीरीज़ भारत के नाम
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया, रन नहीं लिया गया
लो फुलटॉस गेंद, यॉर्कर का प्रयास था, लेग साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन बल्ले के ऊपर लगी गेंद, सिंगल नहीं लिया वेड ने
आवेश आख़िरी गेंद डालेंगे, कोई फ़ील्डर ऑफ़ साइड में सीमा रेखा पर नहीं
एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव कर के रन के लिए भागे वेड, मुकेश के पास काफ़ी ज़ोर से थ्रो आया लेकिन थोड़ा वाइ़ड थ्रो था, मुकेश नहीं पकड़ पाए
फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव कर के तेज़ी से दो रन के लिए भागे हैं वेड, जब तक कीपर के पास थ्रो आता, दो रन ले लिए गए
धीमी फुलर लेंथ की गेंद को कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
ऑफ़ साइड में कोई फ़ील्डर सीमा रेखा पर नहीं
यॉर्कर डालने का प्रयास लेकिन फुलटॉस गिरी, लांग ऑफ़ की दिशा में शॉट लगाया गया
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन कनेक्शन काफ़ी ख़राब, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के काफ़ी पहले गिरी गेंद
एक पैर को क्लियर कर के फुल गेंद को डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया गया, कमाल की टाइमिंग, आराम से चौका मिलेगा
मुकेश के हाथ में गेंद
यॉर्कर लेंथ गेंद, बल्लेबाज़ के पास डिफेंड करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था
लेग स्टंप की गेंद को फ्लिक किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया, अब वेड स्ट्राइक पर
रूम बना कर फुल लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन लाइन को पूरी तरह से मिस किया बल्लेबाज़ ने और गेंद विकेट पर जाकर लगी
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया, धीमी गति की गेंद
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी
धीमी गति की फुल गेंद कोलांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया
ओवर 20 • ऑस्ट्रेलिया 154/7
भारत की 20 रन से जीत