मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रखा सबसे ज़्यादा बेस प्राइस

कुल 1166 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

Captain Pat Cummins with Travis Head and Marnus Labuschagne, who put on 192 for the fourth wicket in the final, India vs Australia, Men's ODI World Cup final, Ahmedabad, November 19, 2023

वनडे विश्‍व कप जीतने के बाद बड़ी रक़म लेकर आईपीएल खेलना चाहते हैं ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी  •  ICC/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के वनडे विश्व कप विजेता टीम के सात खिलाड़ी पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड, स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लस और शॉन ऐबट उन 25 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 के निलामी में अपना आधार मूल्य दो करोड़ रूपए रखा है।
आपको बता दें कि पहली बार आईपीएल की नीलामी किसी बाहरी मुल्क़ में करवाई जा रही है। 19 दिसंबर को यह दुबई में आयोजित होगी।
इन सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा साउथ अफ़्रीका के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ जेराल्ड कट्ज़ी, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और केदार जाधव ने भी अपना बेस प्राइस दो करोड़ रूपए रखा है।
वहीं विश्व कप में 578 रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने अपना आधार मूल्य 50 लाख रूपये रखा है।
शुक्रवार को आईपीएल ने सभी फ़्रैंचाइज़ी के साथ 1166 खिलाड़ियों की एक लंबी सूची साझा की है। इन सभी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि अब टीम उन खिलाड़ियों की सूची साझा करेंगी, जिन्हें वह ख़रीदने का प्रयास कर सकती हैं। इसके बाद 1166 खिलाड़ियों की यह सूची काफ़ी छोटी हो जाएगी। इस लंबी सूची में एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी, 909 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 812 खिलाड़ी भारत से हैं। वहीं 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हैं।
दस फ़्रैंचाइज़ी के पास भरने के लिए कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में ख़र्च करने के लिए इन सभी फ़्रैंचाइज़ी के पास कुल 262.95 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध होगा।
बेस प्राइस दो करोड़ रुपये : हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, शॉन ऐबट, पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिज़ुर रहमान , टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फ़र्ग्युसन, जेराल्ड कट्ज़ी, राइली रूसो, रासी वैन दर दुसें, एंजेलो मैथ्यूज़
बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये : मोहम्मद नबी, मोजेस ऑनरीकेज, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, डैनियल वॉरॉल, टॉम करन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, तिमाल मिल्स, फ़िल साल्ट, कोरी एंडरसन , कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, कॉलिन इनग्राम, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शर्फे़न रदरफ़ोर्ड
बेस प्राइस एक करोड़ : एश्टन एगार, राइली मेरेडिथ, मैथ्यू शॉर्ट, एश्टन टर्नर, गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, एडम मिल्न, डेरिल मिचेल, वेन पार्नेल, डेवाल्ड प्रिटोरियस, अल्ज़ारी जोसेफ़, रोवमन पॉवेल, डेविड वीसा

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज़़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर राजन राज ने किया है।