मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, ब्रिसबेन, December 14 - 18, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
(T:275) 260 & 8/0

मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
152 & 1/3
travis-head
रिपोर्ट

बुमराह और आकाश दीप ने टाला फ़ॉलोऑन, भारत को अब हार टालने की भी उम्मीद

भारत के नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज़ के बीच हुई 39 रनों की शानदार साझेदारी

भारत 252/9 (राहुल 84, जाडेजा 77, आकाश दीप 27, कमिंस 4-80, स्टार्क 3.83), ऑस्ट्रेलिया 445 (हेड 152, स्मिथ 101, कैरी 70*, बुमराह 6-76) से 193 रन पीछे
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी (BGT 2024-25) के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 213 के स्कोर पर रवींद्र जाडेजा के 77 रनों की संघर्षपूर्ण पारी को पैट कमिंस ने समाप्त कर दिया था। इसके बाद ऐसा लगा कि भारत फ़ॉलोऑन नहीं बचा पाएगा। हालांकि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच आख़िरी विकेट के लिए 39 रनों की एक ऐसी साझेदारी हुई, जो शायद भारत को इस मैच में हार से बचा देगा।
75वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही आकाश दीप ने चौका लगाया ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर अपनी कुर्सी से उछल पड़े, क्योंकि उन्हें पता था कि भारत ऊपर से एक बहुत बड़ा ख़तर टल गया है।
तीसरे दिन के खेल में भारत पूरी तरह से बैकफ़ुट पर चला गया था। 52 के स्कोर पर शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज़ पवेलियन में थे लेकिन चौथे दिन की सुबह के एल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले आधे घंटे में काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की। हालांकि दिन की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ ने राहुल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था, जिसका राहुल ने पूरा फ़ायदा उठाया।
जब कमिंस ने रोहित शर्मा को 10 के स्कोर पर पवेलियन पहुंच दिया तो जाडेजा बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने राहुल के साथ 67 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे भारत पर से दबाव काफ़ी कम हो गया।
हालांकि जब यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को परेशान करने लगी, तब नेथन लायन की गेंद को कट करने के प्रयास में राहुल स्लिप में आउट हो गए। इस विकेट का श्रेय स्मिथ को जाना चाहिए, जिन्होंने दाहिनी तरफ़ जाकर एक दर्शनीय कैच पकड़ा।
राहुल के बाद क्रीज़ पर नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाज़ी करने आए, जिन्होंने अब तक इस सीरीज़ में कमाल की बल्लेबाज़ी की है। रेड्डी ने जाडेजा का भरपूर साथ दिया और 52 रनों की साझेदारी की। इस बीच जाडेजा का 22वां टेस्ट अर्धशतक भी पूरा हो चुका था। दोनों बल्लेबाज़ अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन फिर से कमिंस ने पुरानी गेंद को अंदर की तरफ़ मूव कराते हुए, रेड्डी को आउट कर दिया।
अब जाडेजा को पूछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ बल्लेबाज़ी करनी थी लेकिन कमिंस और स्टार्क बेहतरीन लय में दिख रहे थे। कमिंस लगातार शॉर्ट और फुल गेंदों के मिश्रण के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे और इसी रणनीति के साथ उन्होंने जाडेजा को भी फंसा लिया, जहां से भारत के लिए फ़ॉलोऑन बचाने की उम्मीद काफ़ी धुंधली हो चुकी थी। अब भी फ़ॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की ज़रूरत थी।
हालांकि बुमराह ने जैसे ही 68वें ओवर में कमिंस के ख़िलाफ़ पुल करते हुए सिक्सर लगाया, भारतीय टीम में एक उम्मीद सी जगी। आकाश दीप ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की और कुछ अच्छे ड्राइव और कट शॉट खेले। दिन का खेल समाप्त होने तक आकाश दीप 27 और बुमराह 10 के स्कोर पर खेल रहे थे। 2014 में शमी ने नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 51 रनों की पारी खेली थी। उस पारी के बाद आकाश दीप के 27 रन भारत के किसी भी नंबर 11 के बल्लेबाज़ के द्वारा सर्वोच्च है।
भारत का फ़ॉलोऑन बचाना ऑस्ट्रेलिया के लिए कहीं से भी अच्छी ख़बर नहीं है। हालांकि चौथे दिन के दौरान एक और ऐसी ख़बर आई, जो उनके लिए चिंता का विषय है। जॉश हेज़लवुड बाएं पैर की पिंडलियों की खिंचाव के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनको यह खिंचाव चौथे दिन की सुबह अभ्यास के दौरान महसूस हुई और एक ओवर के बाद वह गेंदबाज़ी करने में असमर्थ थे। उनका इस टेस्ट सीरीज़ से बाहर होना लगभग तय है और उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही हो सकती है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप