मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पांचवां टेस्ट, सिडनी, January 03 - 05, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछलाअगला
185 & 157

ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
4/31 & 6/45
scott-boland
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
42 runs • 32 wkts
jasprit-bumrah
रिपोर्ट

भारतीय बल्लेबाज़ों ने फिर टेके पहली पारी में घुटने

बुमराह ने दिन के अंतिम ओवर में ख्‍़वाजा का विकेट लेकर दिखाई वापसी की थोड़ी राह

Scott Boland dismissed Virat Kohli for the fourth time, Australia vs India, 5th Test, Sydney, 1st day, January 3, 2025

Scott Boland ने इस बार भी कोहली को अपना शिकार बनाया  •  Getty Images

भारत 188 (पंत 40, बोलैंड 4-31 और स्‍टार्क 3-39), ऑस्ट्रेलिया 9/1 (कॉन्‍स्‍टास 7*, बुमराह 1-7) 176 रनों से पीछे
बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी में भारतीय बल्‍लेबाज़ों का पहली पारी में ख़राब प्रदर्शन पांचवें और आखिरी टेस्‍ट में भी जारी रहा। तेज़ गेंदबाज़ स्‍कॉट बोलैंड के बेहतरीन स्‍पैल की बदौलत भारतीय बल्‍लेबाज़ पिच पर पैर नहीं जमा सके और 181 रनों पर ऑलआउट हो गए। बोलैंड ने मात्र 31 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि मिचेल स्‍टार्क को तीन और कप्‍तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उस्‍मान ख्‍़वाजा का विकेट निकालकर भारत को वापसी की राह दिखाई। ऑस्‍ट्रेलिया अभी भी 176 रनों से पीछे है।
सिडनी में टॉस के लिए जब जसप्रीत बुमराह उतरे तो यह साफ़ हो गया कि कप्‍तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। बुमराह की ओर से बताया गया कि उन्‍होंने खु़द आराम करने का निर्णय लिया है। भारत ने हरी घास वाली पिच पर बल्‍लेबाज़ी करने का बड़ा निर्णय लिया। दोनों ओपनर बल्‍लेबाज़ केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल केवल 29 गेंद तक विकेट बचा पाए। डिफ़ेंस और गेंद को छोड़ने में सबसे बेहतरीन तक़नीक रखने वाले राहुल को स्‍टार्क ने मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद करके उन्‍हें फ्लिक करने का मौक़ा दिया लेकिन गेंद सीधा स्‍क्‍वायर लेग के हाथों में चली गई।
भारत पहला विकेट गंवा चुका था और अब बोलैंड को दूसरे चेंज़ के तौर पर बुलाया गया। उन्‍होंने अपने पहले ही ओवर में जायसवाल के विकेट के पीछे कैच करा दिया। लंच से एक गेंद पहले ही नेथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर ड‍िफ़ेंस करने के प्रयास में शुभमन गिल भी स्लिप में कैच देकर अपना विकेट गंवा गए।
दूसरी ओर विराट कोहली इस पारी में थोड़े सहज नज़र आ रहे थे। वह बाहर जाती गेंदों को आसानी से छोड़ रहे थे लेकिन वह उसी ग़लती को दोहरा बैठे। बोलैंड की गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में चली गई।
ऋषभ पंत और रवींद्र जाडेजा ने टी तक का समय किसी तरह निकाल लिया। लेकिन टी के बाद दोनों बल्‍लेबाज़ों की अप्रोच कुछ अलग दिखी। वे रिस्‍की सिंगल लेते दिखे और आक्रमक रूख में आ गए। बोलैंड जो अब तक बेहतरीन स्‍पैल में गेंदबाज़ी कर रहे थे उन्‍होंने आख‍िरकार पंत को फंसा लिया। वह उनकी एक उछाल लेती गेंद पर पुल करने चले गए लेकिन गेंद बल्‍ले के बिल्‍कुल निचले भाग में लगी और वह मिडऑन पर लपके गए। पंत के बाद पिछले मैच में शतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी आए लेकिन वह भी पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाकर भारत की मुश्किलें बढ़ा गए।
अब भारत के पास आख‍िरी जोड़ी बची थी। जाडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अधिक देर तक ऑस्‍ट्रेलिया को अगला विकेट लेने से नहीं रोक पाए। आराम के बाद गेंदबाज़ी करने आए स्‍टार्क ने जाडेजा को पगबाधा आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। कुछ देर बाद वॉशिंगटन को कमिंस ने आउट किया और अब भारत का स्‍कोर आठ विकेट पर 148 रन था। यहां से भारत की राह अब फ‍िर से कठिन हो चली थी। कप्‍तान बुमराह ने जरूर कुछ हिट लगाकर भारतीय टीम को 181 रनों तक पहुंचाया।
इसके बाद बल्‍लेबाज़ी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया के उस्‍मान ख्‍़वाजा का विकेट बुमराह ने दिन के आख‍िरी ओवर में गिराकर माहौल को ग़रम कर दिया, क्‍योंकि इससे पहले ही बुमराह ख्‍़वाजा को जल्‍दी से गेंद खेलने के लिए कह रहे थे जबकि ख्‍़वाजा समय ले रहे थे जिससे आगे ओवर बढ़ने की गुंजाइश ना रहे।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप