इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ़ मैच बल्कि सीरीज़ भी जीत लिया है, अंतिम गेंद पर बस एक रन आया, फुल गेंद थी लांग ऑफ पर मारा और निराश होकर रन लेती हुईं, हालांकि जिस तरह का एफर्ट भारतीय बल्लेबाज़ों ने दिखाया वह तारीफ़ के योग्य है
AUS-W vs भारत महिला , चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at मुंबई, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Dec 17 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
10.25pm: इसी के साथ मुझे और मेरे साथी कुणाल और वैरवन को दिजिए विदा। मिलते हैं सीरीज़ के अंतिम मैच में।
तालिया मैक्ग्रा, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया: "मुझे आख़िरी मिनट में कप्तानी के लिए आना पड़ा क्योंकि अलिसा हीली चोटिल हो गई थीं। हालांकि मुझे इस पर गर्व है। हमारे सभी गेंदबाज़ अपनी योजनाओं पर टिके रहे। यह एक नया विकेट था, जिसमें कुछ टर्न था, लेकिन वास्तव में यह बहुत अच्छा विकेट था।
"मुझे लगता है कि भारत में रहते हुए हमने जो भी पिच खेली है, उसमें यह सबसे शानदार रही है। यह वास्तव में महत्वपूर्ण था कि आप कौन सी लेंथ पर गेंदबाजी करती हैं। मुझे पता है कि अगर आप इसे ऊपर पिच करते हैं, तो सीधे मैदान पर हिट करना आसान होता है। मुझे पता है कि टी20 क्रिकेट काफी बल्लेबाजों के अनुकूल है और हर कोई बस यह मानता है कि जब आप भारत आएंगे तो बहुत सारी स्पिन होगी, लेकिन इस प्रारूप में आप ज्यादा टर्न की उम्मीद नहीं करते हैं।"
हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत: "मुझे लगता है कि हम मैच के दौरान पूरे समय तक गेम में थे और सिर्फ एक ओवर से फर्क पड़ सकता था। निश्चित रूप से अगर मैं अंत तक वहां होती तो चीजें अलग होतीं। लेकिन फिर भी आउट होने के बाद मुझे दीप्ति और ऋचा में विश्वास था। मुझे लगता है कि 18वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने और वहीं अंतर आया। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलने से सभी युवा लड़कियों को बहुत अनुभव मिला है। हमने पहले 10 ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की, उस पर मुझे वास्तव में मुझे गर्व है। मुझे एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी, इसलिए अभी सिर्फ़ बल्लेबाजी कर रहा हूं।"
एलीस पेरी: मैं अपनी बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठा रही हूं। दूसरे छोर से ग्रेस हैरिस और ऐश्ली गार्डनर आज कमाल की थीं। यहां की भीड़ कमाल की है और मोबाइल का टार्च जलाकर अपने टीम का समर्थन करती है। ऐसा मैंने और कहीं नहीं देखा है। मैं महिला आईपीएल के लिए उत्साहित हूं और यह शानदार होने वाला है। यह महिला क्रिकेट के लिए भी बहुत ज़रूरी है। हमने ऑस्ट्रेलिया में वीमेन बीबीएल और इंग्लैंड में हंड्रेड के दौरान ऐसा होते हुए देखा है।
10.05pm: भारत एक बार फिर लक्ष्य से कुछ रन पीछे रह गया। भारतीय बल्लेबाज़ आख़िरी इंपैक्ट एक बार फिर से नहीं डाल पाए। गेंदबाज़ी में भी शायद कप्तान से मिसकैल्कुलेशन हुआ या उन्होंने प्रयोग करने के चक्कर में अपने प्रमुख गेंदबाज़ों से पूरा ओवर नहीं करवाया। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 10-15 रन अधिक बनाए और यही मैच का अंतर साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की इस सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है और पांचवां मैच अब महज औपचारिक रह जाएगा।
ओह्ह भारत की जीत की उम्मीदें अब धूमिल हो गई हैं, यॉर्कर लेंथ का प्रयास था, उसे बस लांग ऑन पर टहला पाईं
चौका मिला दीप्ति को, दो गेंद पर अब 10, इस बार डीप मिडविकेट पर करारा प्रहार किया दीप्ति ने, लेंथ गेंद थी स्टंप पर, उसे कलाइयों के सहारे ताकत दिया था
बस सिंगल मिलेगा ऋचा को, एक और स्टंप टू स्टंप गेंद, सीधा खेला लांग ऑफ पर, स्लॉग के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन मौका नहीं मिला
4 पे 15, क्या ऋचा कमाल कर पाएंगी?
इस बार लांग ऑन पर खेला फुल गेंद को और सिर्फ़ सिंगल मिलेगा
सीधा मारा और चौका मिलेगा, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद थी, आगे निकलीं और सीधा खेल दिया एकदम बोलर के दायीं ओर, डीप में फील्डर थे, लेकिन करारा प्रहार था तो चौका मिलेगा
अंतिम ओवर में 20 रन और मेगन शूट करेंगी गेंदबाज़ी
डीप मिडविकेट पर मारना चाहती थीं फुल गेंद को, लेकिन अंदरूनी किनारा लगकर गेंद गई डीप स्क्वेयर पर, स्ट्राइक दीप्ति के हाथ में
डीप मिडविकेट पर मारा स्टंप पर आती लेंथ गेंद को, बस सिंगल मिलेगा
स्टंप की लेंथ गेंद को लेग साइड में करारा प्रहार करना चाहती थीं, लेकिन गेंद थोड़ा रूककर आई और बैट-पैड होकर पिच पर ही रह गई
इस बार बाहरी किनारे से चौका मिलेगा, बाहर निकलती फुल गेंद थी, स्लॉग स्वीप करना चाहती थीं, लेकिन टर्न के कारण किनारा लगा और कीपर के ऊपर से गई गेंद
एक और छक्का, क्या बात है ऋचा, इस बार छोटी गेंद थी तो उसे पुल कर दिया, एक बार फिर फील्डर था डीप मिडविकेट पर, लेकिन उनसे दूर गेंद, हाथ में आया लेकिन छिटक गया बाउंड्री पार
छक्का मारा है ऋचा ने, क्या बात है, एकदम स्लॉट में गेंद थी, ऑफ स्टंप की फुल गेंद, उसे एक कदम आगे निकलकर बोलर के ऊपर से खेल दिया
दो ओवर में 38 रन, संभव है?
बाहर निकली ऑफ स्टंप की लाइन में पड़कर लेंथ गेंद, बाहरी किनारे से बीट हुईं
उठाकर मारा है स्लॉट की गेंद को, लेकिन लांग ऑन काफी सीधा था, टाइम भी नहीं हुआ था सही से, इसलिए बस सिंगल मिलेगा
इस बार स्वीप किया स्टंप पर आती लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को बोलर के बायीं ओर हल्के हाथों से डिफेंड किया
दीप्ति नई बल्लेबाज़
देविका आगे निकलकर शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन टर्न से बीट हुईं और स्टंप आउट, ऑफ स्टंप और लेंथ से गेंद बाहर निकली और कीपर के लिए एक आसान मौक़ा
फिर से हवा में खेला ऋचा ने, लेकिन नो मैन लैंड में गिरी, पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल किया था, लेकिन टाइम नहीं कर पाईं और गेंद गई मिडविकेट की ओर
चौका मिलेगा देविका को इस बार बहुत देर के बाद, लेग स्टंप की लाइन की लेंथ गेंद थी, उसे मोड़ा गैप में लांग लेग की ओर और चौका प्राप्त किया, स्लोअर गेंद थी
इस बार फुल गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा डीप स्क्वेयर पर