ग्रैम को मिला एक और विकेट, आगे निकल कर फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बाहर मोटा किनारा लगा और गेंद गई कवर के फ़ील्डर के पास
AUS-W vs भारत महिला , पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय at मुंबई, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Dec 20 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब हमें इज़ाजत दीजिए। हालांकि पल-पल के क्रिकेट अपडेट, पल भर में पाने के लिए हमारे वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़ना ना भूलें। शुभ रात्रि।
इसी के साथ तालिया मैक्ग्रा और उनकी टीम को जीत की ट्रॉफ़ी दी जा रही है।
तालिया मैक्ग्रा: हमारी टीम के पावरगेम को देख कर अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि हम जिस तरह से किसी भी मैच में आगे रहने का प्रयास करते हैं, वह काफ़ी अच्छा है। यहां के दर्शक अदभुत हैं। स्टेडियम भी काफ़ी अच्छा था और भारतीय टीम ने भी काफ़ी बढ़िया खेल दिखाया है।
गार्डनर को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय में मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रही हूं और मुझे मैदान पर भी सफलता मिल रही है। मैं यह कभी नहीं चुन सकती कि मैं ज़्यादा बढ़िया बल्लेबाज़ हूं या फिर गेंदबाज़, जब जैसा मौक़ा आता है, वैसा करना होता है। मैं ज़्यादा ज़ोर से शॉट खेलने का प्रयास नहीं करती हूं, मैं बस गेंद को टाइम करती हूं।
हरमनप्रीत कौर: इस मैच के पहले 10-12 ओवर तक हम गेम में थे। हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि इस सीरीज़ में हमने काफ़ी कुछ सीखा है। हमारी टीम अब जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रही है, वह काफ़ी अच्छा है। पहले हम ड्रेसिंग रूम में सभी लोगों पर ख़ुद पर भरोसा है और वह हमने यह मैदान भी दिखाया है। विश्व कप से पहले हम एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने वाले हैं और हम वहां पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं।
ग्रैम: मुझे नहीं पता कि हैट्रिक कैसा हुआ। आज हमारे गेंदबाज़ों ने जिस तरह की शुरुआत की उसी का मुझे लाभ मिला और मैं बस उस मोमेंटम को आगे लेकर गई। विकेट पर आज टर्न थी लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने कमाल की बैटिंग की। मैंने धीमी गेंदों का काफ़ी प्रयोग किया। मुझे ख़ुद ही नहीं पता था कि मैं हैट्रिक पर थी। विश्व कप में जाने से पहले इस तरह से सीरीज़ जीतना हमारे लिए काफ़ी अच्छी बात है।
इसी के साथ इस टी20 सीरीज़ को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीत लिया है। आज के मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक समय पर 67 रना बना कर चार विकेट खो चुका था लेकिन वहां से गार्डनर और हैरिस ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने 196 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उसके बाद से भारत इस मैच में वापसी ही नहीं कर पाया। दीप्ति ने अर्धशतक लगा कर एक प्रयास ज़रूर किया लेकिन वह काफ़ी नहीं था।
स्वीप किया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में लेंथ गेंद को दीप्ति का पचासा पूरा, लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, बढ़िया कनेक्शन, जबर शॉट
फ्लिक किया गया लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में
फिर से लेंथ गेंद को बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया खड़े-खड़े
ऑफ़ स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद, बोलर की दिशा में गेंद को वापस पुश किया गया
मिल गई हैट्रिक ग्रैम को , लेंथ गेंद मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर, पीछे हट कर ऑफ़ साइड में गेंद को पुश करने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई कनेक्शन नहीं और गेंद विकेट पर लगी
ग्रैम गेंदबाज़ी करने आई हैं, वह हैट्रिक पर हैं
अंतिम गेंद को मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर भेजा गया, लो फुलटॉस गेंद, धीमी गति, कमाल का फ्लिक, सीमा रेखा के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ डाइव लगाया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं
लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया, धीमी गेंद
धीमी गति की फुलर लेंथ गेंद, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया
लेंथ गेंद को डीप कवर के फ़ील्डर के पास कट किया गया, रेणुका का खाता खुला
रेणुका नई बल्लेबाज़
हवा में गेंद और गार्डनर ने मिड विकेट पर आसान सा कैच लिया, धीमी गति की लेंथ गेंद, ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद
पैरों पर फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक किया गया फ़ाइन लेग की दिशा में, सीमा रेखा पर खिलाड़ी मौजूद
तालिया ख़ुद गेंदबाज़ी करने आई हैं
लेंथ गेंद को पुल के अंदाज़ में स्क्वेयर लेग सीमा रेखा की दिशा में खेला गया, स्ट्राइक दीप्ति के पास रहेगा
दीप्ति ने शॉर्ट थर्डमैन की दिशा में लेंथ गेंद को गाइड कर दिया लेकिन सीधे फील्डर के पास
स्वीप किया इस बार स्क्वेयर लेग की दिशा में लेंथ गेंद को
लेंथ गेंद को कवर के फील्डर के पास बैकफ़ुट पर जाकर खेला, रन लेना चाहती थी दीप्ति लेकिन अंजली ने मना किया
इस बार शॉर्ट फ़ाइन लेग के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा
कट किया अंजली ने लेकिन सीधे प्वाइंट के फ़ील्डर के पास, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद
डीप स्क्वेयर लेग की फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन इस क्रम में उनका पैर सीमा रेखा को छू गई, कमाल का फ्लिक शॉट, फुलर लेंथ की गेंद पर
इस बार मिड विकेट की दिशा में उठा कर मारा अंजली ने, फील्डर से काफ़ी दूर गिरी गेंद, लेग ब्रेक ऑफ़ स्टंप के बाहर