गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और बाहरी किनारा लगा बल्ले का और स्लिप में लपकी गईं मन्नत कश्यप का गिर गया विकेट और भारत को मिली इस सीरीज़ की लगातार तीसरी हार, हालांकि टीवी अंपायर का रुख किया गया है कि गेंद ने स्लिप की फील्डर तक कैरी की थी कि नहीं, थर्ड अंपायर बारंबार देख रहे हैं रीप्ले, टीवी अंपायर ने आउट करार दिया है और ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ को 3-0 से जीत लिया है
AUS-W vs भारत महिला , तीसरा मैच at मुंबई, IND (W) v AUS (W), Jan 02 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
हीली ने ट्रॉफ़ी कलेक्ट की है और अब तमाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रॉफ़ी के साथ जश्न मना रहे हैं। तो चलिए आज के लिए दीजिए हमें विदा लेकिन कल होना है भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच। वहां आपके साथ कल होंगे राजन और निखिल। शुभ रात्रि
अलीसा हीली - इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज़ भी बाक़ी है हम इसी लय को आगे भी बरक़रार रखना चाहेंगे। लिचफ़ील्ड एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उनकी फ़ील्डिंग भी अच्छी है, उन्होंने जैसा योगदान दिया वो वाक़ई लाजवाब है।
लिचफ़ील्ड को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज़ का अवॉर्ड दिया गया
हरमनप्रीत कौर - टेस्ट की तुलना में वनडे सीरीज़ हमारे लिए अच्छी नहीं गई। हालांकि हमें वापस वैसा मोमेंटम हासिल करना होगा। टेस्ट क्रिकेट में सोचने के लिए काफ़ी समय होता है लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में उतना समय नहीं है। हमें यहां से सकारात्मक बिंदू इकट्ठा करने होंगे। एक टीम के तौर पर आप वाइट बॉल क्रिकेट में जीतने के लिए आपको हर डिपार्टमेंट में अच्छा करना होता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से कोई एक चीज़ हमें सीखने की ज़रूरत है तो वह फ़ील्डिंग है।
अलाना किंग - जीत से काफ़ी ख़ुश हैं। सभी लड़कियों ने जीत के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया और सभी ने इस जीत में अपना योगदान दिया। हमने बल्लेबाज़ी के दौरान अच्छी साझेदारियां की जिसके बलबूते हम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए।
8 pm : भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ़ देखी जा सकती है, इस मैच में भारतीय टीम मुक़ाबले में कहीं भी दिखाई नहीं दी, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को तोड़ने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने वापसी की लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई और भारतीय पारी में एक बार भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह का फ़ाइट दे रही है।
फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे डिफेंड किया कवर प्वाइंट की दिशा में
चौथे स्टंप की लाइन में गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट पर जाकर लेट खेला थर्ड की दिशा में, रीव्यू लिया है ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लेग बिफोर के लिए, रीप्ले से ज़ाहिर हुआ कि गेंद पैड्स पर लगी थी लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच की थी और ऑफ स्टंप के बाहर ही इंपैक्ट भी था
ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड किया
पांचवें स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को मिडऑफ पर ड्राइव किया
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और मिडऑफ के ऊपर से गई, तालिया ने दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाईं, बैटर पुल करना चाहती थीं
गुड लेंथ की गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और उसे लेग साइड में खेला
फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे ड्राइव किया कवर प्वाइंट पर
लेग स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और उसे वापस गेंदबाज़ की दिशा में खेला
लेग स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद थाई पैड्स से लगकर लेग साइड में लुढ़की
लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे लेग साइ में खेलने का प्रयास और गेंद बल्ले से लगकर कीपर को छकाती हुई गई सीमारेखा के बाहर
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे लेग साइड में खेला
लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे डीप स्क्वायर लेग पर खेला
चौथे स्टंप की लाइन में गुड लेंथ की गेंद और उसे बैकफुट पर डिफेंड किया
ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ की गेंद और उसे डिफेंड किया ऑफ साइड में
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उस पर स्टेप आउट किया डीप मिडविकेट की दिशा में
शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे पुल कर दिया मन्नत ने स्क्वायर लेग के ऊपर से
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद और उसे मिडविकेट पर खेला
फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे शॉर्ट एक्स्ट्रा कवरप की दिशा में खेला
सदरलैंड की हैट्रिक गेंद होगी ये
क्या किनारा लगा है, हां, कीपर के हाथों लपकी गई हैं, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर लेंथ थी, ड्राइव के लिए गईं लेकिन खड़े खड़े और गेंद ने पड़ने के बाद अंदर की तरफ कांटा बदला और अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के पास गई गेंद, रीव्यू लिया लेकिन ख़ुद भी पता था बैटर को, अब ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ एक विकेट दूर है क्लीन स्वीप करने से