किंग ने चौका मारा और एक ओवर पहले ही अपनी टीम को जीत दिला दी, भारत के लिए यह निराशाजनक है क्योंकि वह लगभग जीता हुआ मैच हारी हैं, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को डीप स्क्वेयर की दिशा में पुल कर दिया
भारत महिला vs AUS-W, पहला मैच, ग्रुप ए at Birmingham, राष्ट्रमंडल खेल, Jul 29 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
2.05pm: यह मैच वैसे तो रेणुका ठाकुर के लिए याद किया जाना चाहिए था लेकिन अब इसे ऐश्ली गार्डनर के पराक्रम के लिए जाना जाएगा। एक समय 49 रन पर 5 विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्होंने ग्रेस हैरिस के साथ मिलकर ना सिर्फ़ संकट से उबारा बल्कि एक आतिशी पारी खेल अपनी टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे, अन्यथा उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा। आज के लिए हमें दिजिए विदा, मिलते हैं भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले में।
ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को लेग साइड में मारने गईं, अंदरूनी किनारा लेकर गई गेंद शॉर्ट थर्डमैन पर
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्वीपर कवर पर खेला
मिड ऑफ के बायीं ओर फुल गेंद को ड्राइव कर चौका पाया और अपना अर्धशतक पूरा किया, बस तीन रन अब चाहिए
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को प्वाइंट के दायीं ओर से कट किया, डीप कवर जब तक फील्ड करती तब तक दो रन
मिड ऑफ पर खेला स्टंप की फुल गेंद को
दीप्ति शर्मा दबाव का ओवर करती हुईं
लांग ऑफ पर खेला बाहर की लेंथ गेंद को
गार्डन ने ऑस्ट्रेलिया वालों का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया, एक और चौका मारा और भारत के हाथ से लगभग मैच फिसल चुका है, काफी बाहर की फुलर गेंद पर आगे निकलीं और इनसाइड आउट खेल दिया एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को लांग ऑन पर आगे निकलकर मारा, वहां मेघना सिंह से मिसफील्ड हुआ तो दो रन मिलेंगे
ऑफ स्टंप के बाहर रूम मिला तो कट कर दिया बैकवर्ड प्वाइंट के दायीं ओर से एक और चौके के लिए
डीप मिडविकेट पर खेला फुलर गेंद को
आगे निकलकर फुल गेंद को स्लॉग का प्रयास, कनेक्ट कर नहीं पाईं, गेंद पिच में ही रह गई
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद पर रूम दिया तो उसे कट कर दिया गार्डनर ने प्वाइंट के ऊपर से चौके के लिए, वह ऑस्ट्रेलिया को मैच में बचाई हुई रखी हैं
यॉर्कर का प्रयास पैरों पर, बल्ला अड़ाया और गेंद गई स्क्वेयर लेग की ओर
मिड ऑफ पर खेला फुलर गेंद को ड्राइव करते हुए
एक और चौका, हालांकि भाग्य का था ये, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इससे खुश होगी, स्लोअर और ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को पुल का प्रयास, लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर गई कीपर के दायीं ओर से चौके के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट के बायीं ओर चौके के लिए
रमिला: "दया सागर जी माफी चाहती हूं भारतीय टीम की फैन होने के नाते मेरी धड़कन थोड़ी बढ गई थी, लेकिन अभी खुश हूं मैं।"-- अभी भी लेकिन मैच खत्म नहीं हुआ है
ऑफ स्टंप के बाहर की बाउंसर को अपर कट का प्रयास, लेकिन टाइम कर नहीं पाईं, गेंद बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर गई, दोनों गेंद के पीछे गईं और एक ने फिर फील्ड किया
मेघना अंतिम ओवर लेकर आती हुईं
पैरों पर आती फुल गेंद को डीप मिडविकेट पर आगे निकलकर खेला
इस बार स्टंप की फुल गेंद को एक कदम आगे निकलकर लांग ऑन पर खेला