सिराज और जायसवाल के दम पर भारत ने राजकोट टेस्ट में मज़बूत की पकड़
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने चटकाए चार विकेट, जायसवाल ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक
निखिल शर्मा
17-Feb-2024
जायसवाल ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया • Getty Images
मोहम्मद सिराज के चार विकेट और उसके बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (104 रिटायर हर्ट) के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है। शुभमन गिल (नाबाद 65) और नाइट वाचमैन कुलदीप यादव (नाबाद 3) क्रीज़ पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड की टीम जब तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करने उतरी तो स्कोर दो विकेट पर 207 रन था। बेन डकेट (153) ने पिछले दिन की ही तरह बल्लेबाज़ी करना जारी रखा। इंग्लैंड भारत के 445 रनों के क़रीब पहुंचता दिखाई दे रहा था, लेकिन जो रूट (18) का एक ख़राब शॉट मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया। जसप्रीत बुमराह की चौथे स्टंप की गेंद पर रूट ने पहले से ही रिवर्स स्वीप का प्लान बना लिया लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधा दूसरी स्लिप में खड़े जायसवाल के हाथों में चली गई।
इसके बाद कुलदीप यादव (2/77) ने भी मौक़े का फ़ायदा उठाकर जॉनी बेयरस्टो का विकेट निकाल लिया। बेयरस्टो कुलदीप की गेंद को बैकफ़ुट से ही खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब गिरकर तेज़ी से अंदर की ओर टर्न हुई और बेयरस्टो प्लंब हो गए। इसके बाद डकेट भी 150 रन बनाने के कुछ देर बाद कुलदीप की पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को कट करने के चक्कर में टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा कवर पर गिल के हाथों में चली गई।
कप्तान बेन स्टोक्स (41) और बेन फ़ोक्स ने इंग्लैंड की पारी को कुछ देर संभाले रखा लेकिन लंच के बाद स्टोक्स की एक ग़लती पूरी टीम पर भारी पड़ गई। रवींद्र जाडेजा की पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को लांग ऑन की ओर छक्का मारने के प्रयास में वह लांग ऑन पर लपके गए। इसके अगले ओवर में ही बुमराह ने फ़ोक्स को भी मिडऑन पर आउट करा दिया। इसके बाद टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन कुछ ख़ास नहीं कर पाए और पूरी टीम 319 रनों पर सिमट गई।
भारतीय टीम के पास 126 रनों की बढ़त थी और कप्तान रोहित शर्मा (19) ने शुरू से ही हाथ खोलने शुरू कर दिए। दूसरी ओर जायसवाल संयम के साथ बल्लेबाज़ी करते दिखे। स्टोक्स ने प्लानिंग के साथ जो रूट को नई गेंद से गेंदबाज़ी कराई थी और उन्होंने रोहित का विकेट निकालकर इसको सफल बना दिया। वह मिडिल स्टंप की फु़ल गेंद को स्वीप करने चले गए थे, अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन रिव्यू लिया गया और वह विकेटों के सामने खड़े थे।
इसके बाद जायसवाल और गिल ने सजग होकर बल्लेबाज़ी की। कुछ देर संयम दिखाने के बाद जायसवाल ने हाथ खोलने शुरू किए। वह 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे और अगले 49 गेंद में उन्होंने 75 रन जड़ दिए। जायसवाल ने इसी के साथ अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया और यह दूसरी पारी में उनका पहला शतक भी था। दूसरी ओर शुभमन भी जायसवाल का अच्छा साथ दे रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। शतक बनाने के कुछ देर बाद जायसवाल को पीठ में समस्या हुई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। रजत पाटीदार इस बार भी मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा पाए और हार्टली पर पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर लपके गए।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26