500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने अश्विन
भारतीय स्पिनर ने 98 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Feb-2024
500 विकेट पूरा करने के बाद जश्न मनाते हुए अश्विन • AFP via Getty Images
आर अश्विन 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले नौवें पुरुष और केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। 37 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर ने दूसरे दिन के अंतिम सत्र में ज़ैक क्रॉली का विकेट लेकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। 98वें टेस्ट में यह कारनामा कर वह इस उपलब्धि को सबसे जल्दी हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ भी बने।
भारतीय टीम के पहली पारी के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ़ 13 ओर में ही 89 रन बना लिए थे। इस सलामी साझेदारी को तोड़ कर अश्विन ने अपना 500वां विकेट लिया।
नवंबर 2011 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले अश्विन घरेलू धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने 34 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और आठ मैचों में दस या उससे अधिक विकेट लिए हैं। किसी भी भारतीय खिलाड़ी के द्वारा टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में केवल अनिल कुंबले ही अश्विन से आगे हैं, जिनके नाम 619 विकेट हैं। अश्विन, मुथैया मुरलीधरन और नाथन लायन के साथ इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले केवल तीसरे ऑफ़ स्पिनर भी हैं।
अश्विन का 500वां विकेट इस श्रृंखला की पांचवीं पारी में उनका 10वां विकेट था। हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 68 रन देकर 3 विकेट और दूसरी पारी में 126 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं विशाखापटनम की पहली में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिए थे।