मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पांचवां टेस्ट, धर्मशाला, March 07 - 09, 2024, इंग्लैंड का भारत दौरा
पिछलाअगला

भारत की पारी और 64 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/72, 30 & 2/40
kuldeep-yadav
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
712 runs
yashasvi-jaiswal
रिपोर्ट

रोहित-गिल के शतक, भारत ने पहली पारी में ली मज़बूत बढ़त

सरफ़राज़ खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पड़िक्कल ने भी लगाए अर्धशतक

Rohit Sharma and Shubman Gill dominated England on the second morning, India vs England, 5th Test, Dharamsala, 2nd day, March 8, 2024

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाज़ों को ख़ूब परेशान किया  •  BCCI

भारत 473 पर 8 (गिल 110, रोहित 103 और बशीर 170/4) इंग्लैंड 218 (क्रॉली 79 और कुलदीप 72/5) से 255 रन आगे
धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन भी इंग्लैंड की टीम अधिकतर समय तक परेशान ही दिखाई दी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी पारी को इस तरह आगे बढ़ाया जैसे कि वे कभी क्रीज़ से दूर गए ही नहीं थे। पहले सेशन में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बनाए थे। इस सेशन में गिल और रोहित दोनों ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने इस दौरान अपने-अपने शतक भी पूरे किए।
पहले सेशन में गिल बनाम जेम्स एंडरसन की जो लड़ाई थी वह शानदार थी। युवा गिल ने आगे निकलते हुए जब एंडरसन को सामने की तरफ़ लंबा छक्का मारा तो एंडरसन भी परेशान नज़र आए। इसके अलावा गिल ने चौका लगाते हुए अपना शतक पूरा करके संदेश भी दिया कि वह किसी हालात में डरने वाले नहीं हैं। पहले सेशन में इंग्लैंड का हर प्लान बेकार गया और वे रोहित तथा गिल को अधिक परेशान नहीं कर पाए।
बेन स्टोक्स को समझ आ गया था कि उनका हर वार ख़ाली जा रहा है और तब उन्होंने सबसे बड़ी चाल चली। स्टोक्स पहली बार इस सीरीज़ में गेंदबाज़ी करने के लिए आए और पहली गेंद पर ही रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया। लगभग नौ महीने बाद गेंदबाज़ी करते हुए स्टोक्स ने पहली ही गेंद काफ़ी शानदार डाली थी। उन्होंने सीम को गली की तरफ़ रखा था और गिरने के बाद गेंद ने हल्का सा कोण बदलते हुए रोहित के बल्ले को मिस किया था। हालांकि, गेंद ने उतना ही कोण बदला जिसमें वह स्टंप मिस नहीं करे।
थोड़े ही देर एंडरसन ने भी गिल से बदला लेते हुए उनका ऑफ़ स्टंप हवा में उड़ा दिया। काफ़ी कम समय में दोनों शतकवीर बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखान के बाद इंग्लैंड के ख़ेमे को एक उम्मीद दिखी थी। हालांकि, इस उम्मीद को देवदत्त पड़िक्कल और सरफ़राज़ खान ने अधिक देर टिकने नहीं दिया। पड़िक्कल ने शुरुआत में आक्रामक अंदाज़ दिखाते हुए ड्राइव, कवर ड्राइव, कट और बैकफुट पंच के शानदार नमूने पेश किए। उन्होंने एंडरसन के एक ओवर में तीन चौके लगा दिए थे।
इसके बाद पड़िक्कल ने थोड़ा ठहरने का फ़ैसला किया क्योंकि अब आक्रमण करने की बारी सरफ़राज़ की थी। टॉम हॉर्टली के ओवर में दो चौके लगाकर सरफ़राज़ ने शुरुआत की और फ़िर मार्क वुड को अगले ओवर में दो चौके जड़ दिए। वुड के अगले ओवर में सरफ़राज़ ने चौके से शुरुआत की और फ़िर 145 किमी/घंटे की रफ़्तार वाली गेंद पर पुल लगाते हुए लंबा छक्का मारा। शोएब बशीर के ओवर में दो चौके लगाकर सरफ़राज़ ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इस सीरीज़ में उनका तीसरा अर्धशतक था। चायकाल तक सरफ़राज़ और पड़िक्कल नाबाद थे।
आख़िरी सेशन की पहली गेंद पर ही सरफ़राज़ ने ख़राब शॉट खेला और सीधे स्लिप में खड़े रूट को कैच थमा बैठे। इसके बाद पड़िक्कल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां से बशीर ने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया और पड़िक्कल को एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बशीर को लंबा छक्का मारने के चक्कर में ध्रुव जुरैल ने खुद अपना विकेट फ़ेंक दिया और रवींद्र जाडेजा पगबाधा होकर हार्टली का शिकार बने। रवि अश्विन खाता खोले बिना हॉर्टली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। भारत ने 52 रनों के अंतर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
आठ विकेट गिरा लेने के बाद भी इंग्लैंड को दिन के आख़िरी घंटे में सुकून नहीं मिला क्योंकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें जमकर परेशान किया। इन दो पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने धैर्य का परिचय देते हुए एक घंटे से अधिक समय क्रीज़ पर बिताया। दोनों ने 16 ओवर तक इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया, लेकिन दिन के आख़िरी ओवर से एक ओवर पहले कुलदीप का कैच कप्तान स्टोक्स ने टपका दिया। दोनों की साझेदारी 18 ओवर पुरानी हो चुकी है और ये अब तक 45 रन जोड़ चुके हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप