औपचारिक मुहर लग गई है जीत की, एंगल के साथ गुड लेंथ गेंद थी और बैकफुट से लेग साइड में प्रहार का प्रयास था हालांकि टॉप एज लगा और गेंद गई कीपर के सिर के ऊपर से और मिल गया चौका, सीरीज़ में भारत को 1-0 की बढ़त हासिल हो गई है, भारत ने 43 गेंद शेष रहते यह मैच जीता है और यह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए T20 मैच में चेज़ के बाद बची हुईं सबसे ज़्यादा गेंदें भी हैं
भारत vs इंग्लैंड, पहला T20I at कोलकाता, IND vs ENG, Jan 22 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, अब मुलाकात होगी अगले मैच में, तब तक के लिए हमें दीजिए इजाज़त।
वरुण चक्रवर्ती : आईपीएल में मैं इन पिचों पर खेल चुका हूं और मुझे पता था कि पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलेगी, मेरी कोशिश यही थी कि गेंद को बल्लेबाज़ों को पाले से दूर रखूं। अंतिम ओवर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। एक गेंदबाज़ के तौर पर मैं अभी भी ख़ुद को 10 में से सात अंक ही दूंगा।
वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
सूर्यकुमार यादव, कप्तान भारत : टॉस जीतना हमारे लिए अच्छा रहा और फिर गेंदबाज़ों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और अपनी योजना को अमली जाम पहनाया। खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर दिखे और फिर बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन सोने पर सुहागा जैसा था। हार्दिक साउथ अफ़्रीका में भी हमारे लिए गेंदबाज़ी में अच्छा काम कर चुके थे, इसलिए हम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा पाए। फ़ील्डिंग कोच ने भी यही चर्चा की थी हमें फ़ील्डर पर हाफ़ चांस को तब्दील करना है।
जॉस बटलर, कप्तान इंग्लैंड : शुरुआत में विकेट में गेंदबाज़ों के लिए मदद थी और हमने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए। आर्चर हमेशा अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं, वह सुपरस्टार हैं। मैं हमेशा से ही मक्कलम का फ़ैन रहा हूं और उनके साथ काम करने काफ़ी अच्छा है।
अभिषेक शर्मा : मैं सिर्फ़ अपना खेल खेलना चाहता था। इसका श्रेय कप्तान और कोच को जाता है जिस तरह की आज़ादी उन्होंने मुझे दी है। विकेट स्टिकी थी, दोहरी गति भी थी। हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। हमें लगा कि 160-170 के आसपास लक्ष्य मिलेगा लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की। मैं सिर्फ़ मैदान पर जाकर अपना खेल खेलने की कोशिश करता हूं, आईपीएल में मैंने जिस तरह की क्रिकेट खेली थी और वही यहां पर दोहराने का प्रयास था। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर कप्तान और कोच का समर्थन काफ़ी मायने रखता है। मुझे पता था कि वह मुझे शॉर्ट गेंदें डालेंगे और मेरे धैर्य की परीक्षा लेने का प्रयास करेंगे।
9.59 pm भारत के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था और आक्रामक शुरुआत भी हुई थी। हालांकि जोफ़्रा आर्चर ने एक ही ओवर में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन चलता कर भारतीय प्रशंसकों को थोड़ा सोचने पर मजबूर ज़रूर किया लेकिन अभिषेक ने अपना आक्रमण जारी रखा और महज़ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया और 34 गेंदों पर उन्होंने 79 रनों की पारी खेली। अभिषेक की आंधी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया और भारत के लिए जीत महज़ औपचारिकता प्रतीत होने लगी। अभिषेक रशीद का शिकार ज़रूर बन गए लेकिन इसके बाद हार्दिक और तिलक वर्मा के लिए ज़्यादा कुछ करने के लिए बचा नहीं था।
मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से फ्लिक किया डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर, डीप में फील्डर ने दायीं ओर दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर तेज़ फुलर गेंद पर प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास
तीखी बाउंसर हार्दिक की शरीर की ओर और हार्दिक ने गेंद की लाइन से अपना सिर हटा लिया
फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में, पिक अप शॉट खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगी, लेग बिफ़ोर की हल्की अपील भी लेकिन गेंद शायद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी
फुलर गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला, गेंद में हवा दी थी रशीद ने
हार्दिक नए बल्लेबाज़, स्लिप और लेग स्लिप
इस बार अभिषेक को जाना होगा, गेंद एक बार फिर हवा में खड़ी हुई और लॉन्ग ऑफ पर फील्डर की ओर एक हाई कैच गया लेकिन नज़रें नहीं हटाईं फ़ील्डर ने, मिडिल और लेग में फुलर गेंद को स्टेप आउट करते हुए लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद ने बल्ले का लीडिंग एज लिया और हवा में चली गई
लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद पर बड़ा प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई हालांकि बेथेल लंबी दौड़ लगाने और आगे की ओर गोता लगाने के बाद भी गेंद तक पहुंच नहीं पाए, लॉन्ग ऑन की ओर दायीं ओर दौड़ते हुए आए थे बेथेल
अभिषेक का आक्रमण जारी है, आगे बढ़े और एंगल के साथ गुड लेंथ गेंद को एंगल का इस्तेमाल करते हुए कवर्स के के ऊपर से जड़ दिया
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को कवर की ओर डिफेंड किया
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद और उसे थर्ड की ओर बस गाइड करना चाहते थे लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को फ्लिक किया डीप मिडविकेट की ओर
सामने मारा है तिलक ने, ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद और स्ट्राइड लेते हुए तिलक ने गेंद को मिडऑफ की बायीं ओर से खेला, फील्डर ने गोता लगाया लेकिन कोई मौक़ा नहीं
एंगल के साथ लेंध गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, शफल किया था ऑफ स्टंप की ओर लेकिन शॉट जल्दी खेल बैठे अभिषेक और गेंद अनुमान से नीची भी रही, पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर
और इस बार बेहतरीन टाइमिंग का प्रदर्शन, एंगल के साथ ऑफ स्टंप के हल्का बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद और गेंद की पिच तक पहुंच कर मिडऑफ की दायीं ओर से ड्राइव किया और बटोर लिया चौका
फ़िलहाल तो ऐसा ही लग रहा है, सीधा जड़ा है गेंद को और खड़े खड़े भेजा है लॉन्ग ऑफ के ऊपर से गेंद को, ऑफ स्टंप की लाइन में एंगल के साथ लेंथ गेंद आई थी और उसका इंतज़ार किया
ड्रिंक्स
क्या लगता है साथियों? मैच 12 ओवर से पहले समाप्त होगा या नहीं?
कदमों का इस्तेमाल, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट पर
कदमों का इस्तेमाल, पैरों पर गेंद, बैट एंड पैड, पिच पर ही रह गई गेंद
ओवर 13 • भारत 133/3
भारत की 7 विकेट से जीत, 43 गेंद बाकी