मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पहला T20I (N), कोलकाता, January 22, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
पिछला
अगला
(12.5/20 ov, T:133) 133/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 43 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/23
varun-chakravarthy
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, इंग्लैंड
jos-buttler
प्रीव्यू

पाटा पिच और ओस का असर, कोलकाता में रनों की बारिश की भरपूर संभावना

भारत और इंग्लेंड के बीच होने वाले पहले T20I में सैमसन और सॉल्ट पर होंगी नज़रें

टेस्ट प्रारूप में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का कारवां अब एक बार फिर T20 प्रारूप की ओर लौट चला है जिसमें भारतीय टीम अच्छी लय में है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम बुधवार को कोलकाता के मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच T20 मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ करेगी।
अगर सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले गए पिछली तीन T20 श्रृंखलाओं को देखें (साउथ अफ़्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका) तो भारतीय टीम ने काफ़ी आक्रामक रूख़ अपनाया है। इन तीनों सीरीज़ में भारत ने पहले छह ओवर में औसतन 10.15 के रन रेट से रन बनाए हैं। साथ ही पहले 10 ओवरों में भारत के रन रेट की बात की जाए तो यह भी 10.47 रहा है। मतलब साफ़ है कि इस सीरीज़ में भी भारतीय टीम की रणनीति वही रहेगी।
वहीं दूसरे तरफ़ इंग्लैंड ने जिस तरह की प्लेइंग XI की घोषणा की है। उसमें साफ़ है कि नौवें नंबर तक उनकी टीम में ऐसी खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं।

हालिया प्रदर्शन

T20 प्रारूप में भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने साउथ अफ़्रीका को उसके घर में जाकर 4-1 से पटखनी दी थी। वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी नवंबर महीने में वेस्टइंडीज़ को पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 से हराया था। भारत और इंग्लैंड का इस प्रारूप में आमना-सामना पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में हुआ था जहां भारतीय टीम को 68 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। वहीं इस प्रारूप में जुलाई 2022 के बाद पहली बार दोनों टीमों आपस में कोई द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेंगी।

पिच और परिस्थितियां

कोलकाता की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है और इसकी झलक हम IPL में भी देख चुके हैं। यही वह मैदान है, जहां IPL 2024 के दौरान 262 रनो का लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऐसे में पाटा पिच, ओस गिरने की भरपूर संभावना और दो मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम वाली टीमों के बीच रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही दोनों टीमें जब इस मैदान पर अभ्यास कर रही थीं, तब ओस का प्रभाव साफ़ देखेने को मिल रहा रहा था।

टीम की ख़बरें

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने बताया कि बेन डकेट और फ़िल सॉल्ट पारी की शुरुआत करेंगे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि सॉल्ट ही विकेटकीपिंग भी करेंगे। इसके अलावा उनकी टीम की गेंदबाज़ी आक्रामण की कमाल जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड संभालेंगे।
वहीं मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टीम के माहौल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की। सूर्यकुमार ने उम्मीद जताई की रिंकू सिंह के बल्ले से कोलकाता में रनों की बारिश होगी और अक्षर पटेल भी अतिरिक्त ज़िम्मेदारी का बेहतर ढंग से पालन करेंगे। वहीं सूर्यकुमार ने शमी की वापसी पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही साथ हार्दिक पंड्या को भारत के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बताया।

सॉल्ट और सैमसन पर रहेंगी नज़रें

सॉल्ट IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, ऐसे में उन्हें कोलकाता की परिस्थितियों का अंदाज़ा भी होगा जो कि मेहमान टीम के लिए मददगार सिद्ध हो सकता है। सॉल्ट ने पिछले सीज़न यहां खेले सात मैचों में 185.18 के स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाए थे। सॉल्ट ने T20I की पिछली 10 पारियों में 154.11 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दल में भले ही जगह नहीं बना पाए लेकिन T20 प्रारूप में वह शानदार लय में हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ़्रीका में भी सैमसन दो शतक के साथ सीरीज़ में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। पिछली 9 T20I पारियों में सैमसन के नाम 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 366 रन हैं। इसके अलावा रिंकी सिंह के लिए यह मैदान होम ग्राउंड की तरह है, जहां उन्होंने IPL के दौरान काफ़ी समय बिताया है।

संभावित एकादश

इंग्लैंड ने तो अपनी प्लेइंग की घोषणा मैच के पूर्व संध्या कर दी थी। उनकी बल्लेबाज़ी क्रम में काफ़ी गहराई है और गेंदबाज़ी में भी वह मज़बूत नजर आ रही है।
इंग्लैंड : बेन डकेट, फ़िल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकॉब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ़्रा आर्चर, आदिल रसीद, मार्क वुड
भारतीय टीम के अभ्यास को देखते हुए, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारत संभवत: दो तेज़ गेंदबाज़ (मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह) के साथ मैदान पर उतरेगा। इसके अलावा भारत इस सीरीज़ में बिना किसी बैकओप ओपनर के साथ आया है। टीम में सिर्फ़ सैमसन और अभिषेक शर्मा ही विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में भारत के लिए चयन का पेंच स्पिनरों के बीच फंसेगा।
भारत संभावित एकादश : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/ रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
इंग्लैंडभारत
100%50%100%इंग्लैंड पारीभारत पारी

ओवर 13 • भारत 133/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 43 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>