विजयी चौका आया है जाडेजा के बल्ले से एक बार फिर, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को ड्राइव किया डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में और इसी के साथ यह सीरीज़ भारत ने अपने नाम कर ली है, भारत 2-0 से इस सीरीज़ में आगे हो गया है
भारत vs इंग्लैंड, दूसरा वनडे at Cuttack, IND vs ENG, Feb 09 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही अब अगले मैच में मिलते हैं।
रोहित शर्मा, कप्तान भारत - मुझे बल्लेबाज़ी करने और टीम के लिए रन बनाने में मज़ा आया। यह एक अहम सीरीज़ है, मैंने इस चरणों में विभाजित किया था कि वनडे में कैसे बल्लेबाज़ी करनी है। यह टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा, नहीं काफ़ी छोटा प्रारूप है लेकिन फिर भी इस प्रारूप के हिसाब से ढालना था। मैंने ख़ुद को तैयार किया था कि स्टंप्स की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है। और गिल और श्रेयस दोनों से मुझे समर्थन भी मिला। गिल एक क्लास प्लेयर हैं, वह परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। मध्य ओवर काफ़ी अहम होते हैं, अगर इस चरण में अच्छी गेंदबाज़ी होती है तो डेथ की अधिक चिंता नहीं करनी पड़ती। और मुझे लगता है कि यहां और नागपुर दोनों मैच में हमने मध्य ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की। हम एक टीम के तौर पर लगातार बेहतर करना चाहते हैं, कोई एक ख़ास पहलू पर हम काम नहीं करना चाहते, हम एक टीम और एक खिलाड़ी के रूप में लगातार बेहतर करना चाहते हैं।
रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है
जॉस बटलर, कप्तान इंग्लैंड - हम बल्लेबाज़ी में अच्छी स्थिति में पहुंच रहे थे लेकिन हम इसे नहीं भुना पाए। अगर 350 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। लेकिन रोहित ने एक कमाल की पारी खेली और वह काफ़ी समय से ऐसा करते आ रहे हैं। हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर हम 330-350 तक पहुंच जाते तो उस स्कोर का बचाव कर सकते थे। हम बस सही दिशा में अपने कदम रखना चाहते हैं और सकारात्मक रहना चाहते हैं।
चलते हैं अब प्रेज़ेंटेशन की ओर
strong>गिल - रोहित ने जिस तरह से तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आक्रमण किया वह दूसरे छोर से देखना दर्शनीय था। हम पिछले कुछ वर्षो से रोहित को लगातार ऐसा प्रदर्शन करते देख रहे हैं।
9.43 pm भारत के लिए यह जीत इसलिए भी ख़ास है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की फ़ॉर्म वापसी हो चुकी है लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के लो स्कोर अभी भी भारत के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं।
मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद को मिडऑन पर खेला
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद पड़ने के बाद लेग स्टंप के बाहर गई और स्कोर बराबरी पर
शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया फाइन लेग पर
क्या यह आखिरी ओवर साबित होगा
सीधा खेला लेकिन मिडऑन पर फील्डर तैनात, मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद थी और मिडऑन से ओवरथ्रो भी हो गया
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को थर्ड की तरफ़ खेलने का प्रयास अंतिम समय में लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
पुल किया बैकऑफ लेंथ गेंद को लेकिन इस बार फ़ाइन लेग सीमारेखा पर फील्डर ने दायीं तरफ़ दौड़ लगाकर गेंद को रोक लिया
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद को जाने दिया कीपर के पास
सीधा खेला है, मिडिल और लेग में फुलर गेंद थी और उसे लॉन्ग ऑन पर ड्राइव किया और बटोर लिया चौका
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेला
इनसाइड आउट हवा में खेला लेकिन लॉन्ग ऑफ के फील्डर के पास एक टप्पे में पहुंची गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे कट कर दिया और बटोर लिया चौका, गेंद गई थर्ड सीमारेखा की तरफ और डीप में फील्डर के पास कोी मौक़ा नहीं
फुलर गेंद मिडिल और लेग में और उसे लॉन्ग ऑन पर ड्राइव किया
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव किया
फुलर गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑन पर
गुड लेंथ गेंद मिडिल और लेग में और उसे शॉर्ट फाइन की ओर खेलते ही भाग पड़े
रूट को दी गई है गेंद
जाडेजा नए बल्लेबाज़
पुल किया लेकिन पीछे फील्डर मौजूद, शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया, फील्डर को ज़्यादा मूव भी नहीं करना पड़ा
सीधा मारा है और गेंद गई है बाउंड्री के बाहर, हेलीकॉप्टर के अंदाज़ में मारा बैकऑफ लेंथ गेंद को और गेंद गई बाडंड्री के बाहर
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोलकर खेला थर्ड की ओर
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद को मिडऑफ पर खेला
ओवर 45 • भारत 308/6
भारत की 4 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी