मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), कटक, February 09, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(44.3/50 ov, T:305) 308/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
119 (90)
rohit-sharma
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
rohit-sharma
रिपोर्ट

रो'हिट' की चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले वापसी, भारत ने जीती सीरीज़

कप्‍तान रोहित के शतक की वजह से भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

इंग्लैंड 304 (रूट 69, डकेट 65, जाडेजा 3-35) को भारत 308-6 (रोहित 119, गिल 60 ओवर्टन 2-27) ने छह विकेट से हराया
कप्‍तान रोहित शर्मा की कप्‍तानी पारी की वजह से भारतीय टीम ने कटक वनडे में इंग्‍लैंड को रौंदकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रोहित के अलावा उप कप्‍तान शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाया। भारत ने दूसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया।
इंग्‍लैंड ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी का निर्णय लिया। इंग्‍लैंड के ओपनरों ने इस मैच में भी 81 रनों की साझेदारी की। शुरुआत में भारत के गेंदबाज़ ख़ासतौर से बेन डकेट को उनका पसंदीदा कट खेलने का मौक़ा दे रहे थे और डकेट ने इसका भी अच्‍छी तरह से फ़ायदा उठाया। वह शॉट लगाते गए और इंग्‍लैंड के स्‍कोर को आगे बढ़ाते रहे। इस बीच डेब्‍यू कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने फ़ि‍ल सॉल्‍ट को स्‍लॉग स्‍वीप करने के प्रयास में आउट कराकर पहली सफलता दिला दी।
दूसरी ओर डकेट भी कुछ देर बाद रवींद्र जाडेजा का शिकार बन गए। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने अपने ही अंदाज़ में अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत की मुश्किलें कम नहीं की। इसके बाद ब्रूक को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा लेकिन रूट जॉस बटलर के साथ दोबारा अर्धशतकीय साझेदारी करने में क़ामयाब रहे। तीसरा पावरप्‍ले शुरू होने की झटपटाहट में बटलर हार्दिक पांड्या को अपना कैच थमा बैठे। यहां कुछ ही ओवर के बाद रूट भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। बाद में लियम लिविंगस्‍टन और आदिल रशीद के कुछ कमाल के शॉट की वजह से इंग्‍लैंड 304 रनों तक पहुंचने में क़ामयाब रहा।
305 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और गिल ने कमाल की शुरुआत दिलाई। ख़ासतौर पर शुरुआत में रोहित अपने पुराने ही अंदाज़ में दिखाई दिए। वह कब अर्धशतक तक पहुंच गए पता ही नहीं चला। उनके लॉफ़्टेड ऑफ़ ड्राइव, फ़्लिक और स्‍लॉग पर छक्‍कों ने सभी का दिल जीत लिया। इस बीच गिल भी जल्‍दी ही लय पकड़ लिए और वह भी अर्धशतक तक पहुंच गए। हालांकि एक शानदार यॉर्कर पर गिल अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जब आदिल रशीद की एक घुमाव लेती गेंद कोहली के बल्‍ले का महीन किनारा लेकर कीपर के पास चली गई।
हालांकि रोहित ने अपनी लय को नहीं छोड़ा और उन्‍होंने कमाल की बल्‍लेबाज़ी जारी रखी/ दूसरी ओर श्रेयस अय्यर का भी फ़ॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। रोहित अपना शतक पूरा करने में क़ामयाब रहे लेकिन एक ख़राब गेंद पर मिडविकेट पर लपके गए। कुछ देर बाद जब भारत लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहा था तो श्रेयस भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद भाररत ने केएल राहुल का भी विकेट गंवा दिया जो चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले इम्तिहान में पास नहीं हो सके। हार्दिक का बल्‍ला भी शांत रहा, हालांकि अक्षर पटेल और रवींद्र जाडेजा ने टीम को 4 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज़ में अजेय बढ़त सुनिश्चित कर दी।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
इंग्लैंडभारत
100%50%100%इंग्लैंड पारीभारत पारी

ओवर 45 • भारत 308/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>