भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज़ अपने
दूसरे मुक़ाबले तक पहुंच गई है, जो रविवार को कटक में खेला जाएगा। हालांकि, इस सीरीज़ का महत्व सिर्फ़ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारियों के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है। भारत अगस्त के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेल रहा है, और चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले यह आख़िरी मौक़ा है जब टीम अपनी तैयारियों को पूरी तरह से परख सकती है।
बड़ी तस्वीर : दूसरे वनडे के लिए कोहली फ़िट
पहले वनडे में
विराट कोहली घुटने की हल्की तकलीफ़ के कारण नहीं खेल पाए थे, जिससे फ़ैंस के बीच यह सवाल बना हुआ है कि क्या वे दूसरे मैच में वापसी करेंगे। भारत के बल्लेबाज़ी कोच शितांशु कोटक ने दूसरे वनडे के प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान यह बता दिया कि कोहली फ़िट हैं और आज वह हमारे साथ अभ्यास करेंगे। इसके बाद अभ्यास सत्र में कोहली जिस तरह से नेट्स में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए, उससे उनके खेलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। साथ ही वह पूरी तरह से फ़िट भी दिखे।
भारत : जीत, हार, हार, टाई, जीत (हालिया मैच सबसे पहले)
इंग्लैंड : हार, हार, जीत, हार, हार
रोहित शर्मा पर रहेंगी नज़रें
चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले निश्चित रूप से सबकी नज़रें
रोहित शर्मा की फ़ॉर्म पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक ख़राब टेस्ट सीरीज़ के बाद उन्होंने रणजी में भी ज़्यादा रन नहीं बनाए और पहले वनडे में भी वह जल्दी आउट हो गए थे। दूसरे वनडे में रोहित निश्चित रूप से एक अच्छी लय की तलाश में होंगे।
इंग्लैंड की टीम जब से भारत आई है, तब से वह एकजुट हो कर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अगर गेंदबाज़ अच्छा करते हैं तो बल्लेबाज़ी में चूक हो जाती है और बल्लेबाज़ अच्छा करें तो गेंदबाज़ ग़लती कर जाते हैं। पिछले वनडे में भी उन्हें एक बेहतरीन शुरुआत मिली लेकिन फ़िल सॉल्ट के रन आउट होने के बाद उनकी पारी बेपटरी हो गई और बड़े स्कोर के तरफ़ अग्रसर इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ 248 के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान उनकी स्पिन समस्या एकबार फिर से जगजाहिर हो गई। एक बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तान जॉस बटलर चाहेंगे कि जीत के साथ माहौल को सकारात्मक बनाया जाए और सीरीज़ में बराबरी की जाए।
इस सीरीज़ में पहले दो वनडे के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह पर
हर्षित राणा को मौक़ा दिया गया था। राणा ने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए। साथ ही शमी की भी वनडे वापसी काफ़ी अच्छी हुई। अब सवाल यह है कि क्या भारत शमी को एक मैच का आराम देते हुए, अर्शदीप को मौक़ा देगा, ताकि वह इस फ़ॉर्मैट के माहौल में ढल पाएं।
भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 यशस्वी जायसवाल, 3 विराट कोहली, 4 शुभमन गिल, 5 केएल राहुल/ऋषभ पंत, 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह 11 मोहम्मद शमी
इंग्लैंड : 1 बेन डकेट, 2 फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रूक, 5 जॉस बटलर, 6 लियम लिविंगस्टन, 7 जेकब बेथेल, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 आदिल रशीद, 11 मार्क वुड/साक़िब महमूद