मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पांचवां T20I (N), मुंबई, February 02, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(10.3/20 ov, T:248) 97

भारत की 150 रन से जीत

रिपोर्ट

अभिषेक की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, भारत को मिली बड़ी जीत

अभिषेक ने आज अपनी बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल करते हुए दो विकेट झटके

कभी-कभी ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ खिलाड़ी मैदान पर सिर्फ़ रिकॉर्ड बनाने के लिए उतरते हैं। अभिषेक शर्मा के लिए आज का दिन कुछ वैसा ही था। वानखेड़े में खेले खेले गए पांचवें T20I में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराते हुए, T20 सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम किया। इस जीत में अभिषेक ने अभिषेक शर्मा ने एक अहम भूमिका निभाते हुए, पहले 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली और उसके बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल करते हुए दो विकेट झटके।
वानखेड़े में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था, जो उन्हें मंहगा पड़ गया। भारत ने अभिषेक की आतिशी पारी की बदौलत 247 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जो इंग्लैंड के लिए अत्याधिक साबित हुआ। यह 41वां मौक़ा था, जब भारत ने 200 या उससे ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया। यह किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज़्यादा है।

पांचवें T20I में कौन रहा मैच का हीरो

अभिषेक ने आज अकेले ही पूरी मैच के महफ़िल लूट लिया। वानखेड़े के दर्शकों शायद इस तरह की पारी के लिए तो टिकट का फिर से दाम दे दें। अभिषेक अब रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज़ T20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसके अलावा किसी एक T20I में सबसे ज़्यादा सिक्सर लगाने के मामले में भी वह पहले नंबर पर चले गए हैं। इसके अलावा अब भारत की तरफ़ से वह T20I में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यह आंकड़े साफ़ बताते हैं कि भारत ने आज जो स्कोर बनाया, उसमें उनकी काफ़ी अहम भूमिका थी। इसके अलावा जब सूर्या ने उन्हें गेंदबाज़ी का मौक़ा दिया, तो उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए।

क्या भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?

जब पहले छह ओवर में ही 95 रन बन जाएं, तो उससे बड़ा टर्निंग प्वाइंट कुछ नहीं हो सकता। भारत के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था। इसकी शुरुआत संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर जोफ़्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर की थी और अंत अभिषेक शर्मा ने किया। पावरप्ले के बाद ही इंग्लैंड की टीम पर दबाव साफ़ दिखने लगा था। वे फ़ील्डिंग में कई ग़लतियाँ कर रहे थे और उनकी गेंदबाज़ी भी काफ़ी साधारण हो गई थी। पावरप्ले में अभिषेक ने 21 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि संजू और तिलक ने क्रमशः 19 और 16 रन जोड़े।
इसके अलावा, वानखेड़े की बैटिंग पिच पर जब इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की, तो भारत ने अगले पांच ओवर में बेहतरीन वापसी करते हुए तीन विकेट झटक लिए और इंग्लैंड को फिर से दबाव में डाल दिया।

इस मैच का क्या तात्पर्य है?

इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच अभिषेक शर्मा और सीरीज़ के प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन भारत के लिए इस सीरीज़ की सबसे सकारात्मक चीज़ों में से एक रहा। वरुण ने इस सीरीज़ में 9.85 की औसत से 14 विकेट लिए, जबकि अभिषेक ने कुल 279 रन बनाए। भारत अगले साल होने वाले T20 विश्व कप के बारे में सोचना शुरू कर चुका है, और इन दोनों खिलाड़ियों ने कई मुश्किल सवालों के जवाब दे दिए होंगे। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के ख़राब फ़ॉर्म ने भारतीय टीम को थोड़ी चिंता में ज़रूर डाल दिया होगा।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतइंग्लैंड
100%50%100%भारत पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 11 • इंग्लैंड 97/10

आदिल रशीद c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 6 (6b 1x4 0x6 5m) SR: 100
W
मार्क वुड c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
W
भारत की 150 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>