मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत vs इंग्लैंड, पांचवां T20I at मुंबई, IND vs ENG, Feb 02 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पांचवां T20I (N), मुंबई, February 02, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(10.3/20 ov, T:248) 97

भारत की 150 रन से जीत

नई
इंग्लैंड
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए हमें इजाज़त। मुलाक़ात होगी पहले वनडे में। शुभ रात्रि।

रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफ़ी थमा दी है और सूर्या एक हाथ में ट्रॉफ़ी लेकर अपनी टीम के पास पहुंच गए हैं और ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को ट्रॉफ़ी थमा दी गई है। भारतीय खिलाड़ी अब जश्न मना रहे हैं और दल के अन्य स्टाफ़ भी जुड़ गए हैं।

सूर्यकुमार यादव - (अभिषेक, दुबे को गेंदबाज़ी देने पर) यह रणनीति से ज़्यादा आभास के चलते लिया गया फ़ैसला था, मुझे लगा कि वे विकेट ले सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी। अभिषेक की पारी देखकर मज़ा आया, उनका परिवार भी यहां मौजूद है और मुझे यकीन है कि सभी को उनकी पारी देखकर मज़ा आया। वरुण फ़ील्डिंग कोच दिलीप के साथ काफ़ी काम करते हैं। नेट्स में गेंद के साथ वह काफ़ी मेहनत करते हैं, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें प्रोसेस में विश्वास है।

वरुण चक्रवर्ती - मैं अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूं लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सुधार की ज़रूरत है। इंग्लैंड एक बड़ी टीम है और उसे हल्के में नहीं ले सकते। मैं यह अवॉर्ड अपनी पत्नी, बेटे और माता पिता को समर्पित करता हूं। और मैं सूर्या और जीजी (गौतम गंभीर) का भी शुक्रगुज़ार हूं।

वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है

अभिषेक शर्मा - यह पारी बेहद ख़ास है, देश के लिए ऐसी पारी खेलकर बहुत ख़ुशी होती है। जब मुझे लगता है कि आज मेरा दिन है तो मैं पहली गेंद से ही आक्रमण शुरू कर देता हूं। मैं कोच और कप्तान का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे और मेरे खेलने के तरीके को बैक किया है। जब आप विश्व स्तरीय गेंदबाज़ (आर्चर) को शॉट खेलते हैं तो अच्छा लगता है लेकिन मेरा पसंदीदा शॉट आदिल रशीद को लगाया गया छक्का है। युवी पाजी मुझे हमेशा यही कहते हैं कि मुझे 15-20 ओवर तक खेलने की कोशिश करनी चाहिए।

अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है

जॉस बटलर, कप्तान इंग्लैंड - सीरीज़ हारना हताशापूर्ण है, कुछ पहलू में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ पहलुओं पर हमें सुधार करने की ज़रूरत है। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सुधार करते रहें। मार्क वुड और ब्राइडन कार्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की। रूट का वापस आना हमारे लिए अच्छा होगा, हम वनडे सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने की ओर देख रहे हैं। अभिषेक ने बहुच अच्छी बल्लेबाज़ी की।

चलते हैं अब प्रेज़ेंटेशन समारोह की ओर

शिवम दुबे - टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में योगदान देकर अच्छा लगता है। मैं पिछले मैच में गेंदबाज़ी नहीं कर पाया था लेकिन मुझे उम्मीद थी कि इस मैच में मैं गेंदबाज़ी करूंगा। अभिषेक ने मुझे बताया कि विकेट अच्छा है इसलिए मैंने अपने शॉट्स खेले ताकि रन रेट धीमा ना पड़े। मॉर्ने मॉर्केल ने गेंदबाज़ी में मेरे एंगल पर काम किया है।

150 रनों से भारत की जीत इस प्रारूप में रनों के अंतर के लिहाज़ से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है

9.54 pm इंग्लैंड की पूरी टीम अभिषेक शर्मा के व्यक्तिगत स्कोर जितना भी रन नहीं बना पाई। महज़ 97 के स्कोर पर इंग्लैंड की पारी सिमट गई और गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रयास ने भारत को एक विशाल जीत दिला दी। ख़ासकर अभिषेक के नाम यह शाम रही क्योंकि शतक लगाने के साथ ही दो विकेट भी हासिल किए।

10.3
W
शमी, वुड को, आउट

कॉट बिहाइंड की अपील को अंपायर ने नकारा, और सूर्यकुमार ने चर्चा के बाद रिव्यू ले लिया है, लेग स्टंप के बाहर बैक ऑफ लें लेंथ गेंद को खेलने गए और जुरेल ने बायीं ओर गेंद को लपका, रिप्ले में लग रहा है कि गेंद काफ़ी क़रीब से गई दस्ताने से, टीवी अंपायर अल्ट्रा एज की तरफ़ गए हैं और गेंद दस्ताने पर लगकर गई थी, और इसी के साथ इंग्लैंड की पारी समाप्त और भारत की विशाल जीत

मार्क वुड c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
10.2
W
शमी, रशीद को, आउट

गेंद हवा में है और जुरेल के दस्ताने में है, अंदर आती शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और हवा में खड़ी हो गई जिसे जुरेल ने लपक लिया पीछे की ओर जाते हुए

आदिल रशीद c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 6 (6b 1x4 0x6 5m) SR: 100
10.1
1
शमी, आर्चर को, 1 रन

अंदर आती लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग की ओर और रिंकू ने दौड़ लगाई आगे की ओर गेंद को फील्ड किया

ओवर समाप्त 106 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 96/8CRR: 9.60 RRR: 15.20 • 60b में 152 रन की ज़रूरत
आदिल रशीद6 (5b 1x4)
जोफ़्रा आर्चर0 (1b)
शिवम दुबे 2-0-11-2
अभिषेक शर्मा 1-0-3-2
9.6
2
शिवम, रशीद को, 2 रन

शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पुल का प्रयास लेकिन गेंद मिडऑफ की बायीं ओर से गई हवा में

9.5
4
शिवम, रशीद को, चार रन

बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया और बटोर लिया चौका सामने की तरफ़

9.4
शिवम, रशीद को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को मिडऑन पर खेला

9.3
शिवम, रशीद को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेला

9.2
शिवम, रशीद को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को डिफेंड किया

9.1
W
शिवम, बेथेल को, आउट

दुबे को एक और सफलता मिली है, बेथेल लेग साइड में खेलने गए थे लेकिन बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर गेंद मिडिल स्टंप से जा टकराई, ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को पुल करने गए थे लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए और अब भारत जीत से दो विकेट ही दूर है और इसी के साथ ड्रिंक्स ब्रेक भी ले लिया गया है

जेकब बेथेल b शिवम 10 (7b 0x4 1x6 15m) SR: 142.85
ओवर समाप्त 93 रन • 2 विकेट
इंग्लैंड: 90/7CRR: 10.00 RRR: 14.36 • 66b में 158 रन की ज़रूरत
जोफ़्रा आर्चर0 (1b)
जेकब बेथेल10 (6b 1x6)
अभिषेक शर्मा 1-0-3-2
शिवम दुबे 1-0-5-1
8.6
अभिषेक, आर्चर को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसेे कवर पर खेला

8.5
W
अभिषेक, ओवर्टन को, आउट

<दोहरी सफलता मिली है अभिषेक को, ज़बरदस्त कैच सूर्यकुमार का, कैच लपकते ही अपने जोश को ज़ाहिर करने से नहीं रोक पाे कप्तान, कैच था भी मुश्किल, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्लॉग का प्रयास था लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर ऑफ साइड में हवा में खड़ी हो गई, कवर पर खड़े सूर्यकुमार ने पीछे की ओर घूमकर दौड़ते हुए अंत में गोला लगाते हए दोनों हाथों से कैच लपक लिया

जेमी ओवर्टन c सूर्यकुमार b अभिषेक 1 (3b 0x4 0x6 2m) SR: 33.33
8.4
1
अभिषेक, बेथेल को, 1 रन

फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव किया अलॉन्ग द ग्राउंड

8.3
1
अभिषेक, ओवर्टन को, 1 रन

डाउन द ग्राउंड खेला फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन पर और वरुण ने दौड़ लगाते हुए अपनी बायीं ओर गेंद को फील्ड किया

8.2
अभिषेक, ओवर्टन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को कवर प्वाइंट की ओर हल्के हाथों से खेलते ही भाग पड़े थे लेकिन समय रहते वापस आए

8.2
1w
अभिषेक, ओवर्टन को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

8.1
W
अभिषेक, कार्स को, आउट

गेंद से भी अभिषेक का कमाल जारी है, लॉन्ग ऑन पर बढ़िया कैच वरुण का, धीमी गति की शॉर्ट गेंद थी और कार्स ने पुल किया बैकफुट से लेकिन गेंद को एलिवेशन नहीं दिला पाए और वरुण ने दौड़ लगाते हुए अंत में बायीं ओर दोनों हाथों से कैच लपक लूंगा

ब्राइडन कार्स c चक्रवर्ती b अभिषेक 3 (4b 0x4 0x6 5m) SR: 75
ओवर समाप्त 85 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 87/5CRR: 10.87 RRR: 13.41 • 72b में 161 रन की ज़रूरत
ब्राइडन कार्स3 (3b)
जेकब बेथेल9 (5b 1x6)
शिवम दुबे 1-0-5-1
वरुण चक्रवर्ती 2-0-25-2
7.6
1
शिवम, कार्स को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर स्टेप आउट किया लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर काफ़ी दूर लेंथ गेंद पर बल्ले का किनारा ही लगा पाए और गेंद गई थर्ड की ओर अलॉन्ग द ग्राउंड

7.5
1
शिवम, बेथेल को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को थर्ड की ओर खेला

7.4
1
शिवम, कार्स को, 1 रन

शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया लेकिन फाइन लेग पर शमी के पास गेंद एक टप्पे में पहुंची, एक बार के लिए शमी ने कैच लेने का सोचा था लेकिन अंत में उन्होंने गेंद को एक टप्पे में पकड़ने का फ़ैसला किया

7.3
1
शिवम, बेथेल को, 1 रन

एंगल के साथ ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को कट किया डीप प्वाइंट की ओर

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतइंग्लैंड
100%50%100%भारत पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 11 • इंग्लैंड 97/10

आदिल रशीद c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 6 (6b 1x4 0x6 5m) SR: 100
W
मार्क वुड c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
W
भारत की 150 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>