मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पांचवां मैच, ग्रुप ए (D/N), दुबई, February 23, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
(42.3/50 ov, T:242) 244/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 45 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
100* (111) & 2 catches
virat-kohli
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
virat-kohli
Updated 23-Feb-2025 • Published 23-Feb-2025

IND vs PAK - Champions Trophy - live update : कोहली का शतक पूरा, भारत को मिली जीत

By ESPNcricinfo स्टाफ़

विराट को देश के लिए खेलना पसंद है और वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं - रोहित शर्मा

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिजी जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हमने गेंद से शानदार शुरुआत की। हमें पता था कि पिच धीमी हो सकती है, लेकिन हमें अपने अनुभवी बल्लेबाज़ों पर भरोसा था कि वे 240 रन हासिल कर लेंगे। इस प्रदर्शन का श्रेय कुलदीप, अक्षर और जडेजा को जाता है, जो काफ़ी अनुभव रखते हैं। रिज़वान और सऊद ने अच्छी साझेदारी की, इसलिए यह ज़रूरी था कि हम खेल को इधर-उधर जाने न दें। शमी, हार्दिक और हर्षित की गेंदबाज़ी को भी नहीं भूल सकते। यह पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन था। खिलाड़ी समझते हैं कि उनसे किस तरह की भूमिका की उम्मीद है। कभी-कभी यह मुश्किल होता है क्योंकि सभी को गेंदबाज़ी का मौक़ा नहीं मिलता। मैं यह देखने की कोशिश करता हूं कि कौन बल्लेबाज़ों के लिए सबसे ज़्यादा मुश्किलें पैदा कर रहा है और उसी आधार पर फै़सले लेता हूं। विराट को देश के लिए खेलना पसंद है और वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं, जो आज उन्होंने फिर से दिखाया। ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों के लिए यह कोई हैरानी की बात नहीं थी। रही बात हैमस्ट्रिंग की, तो फिलहाल सब ठीक है।
1
1
1

इस मैच में हमने कई ग़लतियां कीं, जो पहले भी दोहराई हैं - रिज़वान

मोहम्मद रिज़वान ने कहा, “हमने टॉस जीता, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके। हमारा लक्ष्य 280 रन बनाने का था, लेकिन उनके गेंदबाज़ों ने मध्य के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज़ी की। जब सऊद और मैं बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो हमारी कोशिश देर तक बल्लेबाज़ी करने की थी। लेकिन हमारा शॉट चयन ख़राब रहा और हम विकेट गंवाते गए, जिससे स्कोर 240 तक ही सीमित रह गया। अबरार ने हमें एक विकेट दिलाया, लेकिन कोहली और गिल ने मैच हमसे दूर कर दिया। हमें अपनी फ़ील्डिंग में सुधार करने की ज़रूरत है। इस मैच में हमने कई ग़लतियां कीं, जो पहले भी दोहराई हैं। उम्मीद है कि आगे इन्हें सुधारने पर काम करेंगे।
1

बाहरी शोर से खु़द को दूर रखना और अपनी ऊर्जा और सोच का ध्यान रखना ज़रूरी होता है - विराट कोहली

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, "इस तरह बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है। हमें सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना था। साथ ही रोहित के आउट होने के बाद मुझ पर एक जिम्मेदारी भी थी। मेरा काम स्पष्ट था—मध्य के ओवरों में अच्छी तरह से बल्लेबाज़ी करना, स्पिनरों के ख़िलाफ़ जोखिम न लेना और तेज़ गेंदबाज़ों पर अटैक करना। मैं इस टेम्पलेट से खु़श था, यही मेरा वनडे खेलने का तरीक़ा है। मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है। बस बाहरी शोर से खु़द को दूर रखना और अपनी ऊर्जा और सोच का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। ऐसे बड़े मुक़ाबलों में उम्मीदों और जुनून में बह जाना आसान होता है, लेकिन मैं खु़द से कहता रहा कि फ़ील्डिंग में भी अपना 100% दूं, क्योंकि मुझे इस पर गर्व है। जब आप सिर झुकाकर मेहनत करते हैं, तो नतीजे अपने आप मिलते हैं। स्पष्टता अहम होती है, जब गेंद में गति होती है तो रन बनाना ज़रूरी होता है। शुभमन और श्रेयस ने शानदार बल्लेबाज़ी की है। 36 की उम्र में एक हफ़्ते का ब्रेक बहुत अच्छा है, क्योंकि इतना प्रयास करने में काफ़ी ऊर्जा लगती है।"

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोहली की बल्लेबाज़ी

कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी पिछली सात वनडे पारियों में एक दिलचस्प पैटर्न दिखाया है। वे एक मैच में बड़ा स्कोर बनाते हैं और अगले में कम रन पर आउट होते हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बर्मिंघम में 81* और फिर ओवल में सिर्फ़ 5 रन, 2019 विश्व कप में मैनचेस्टर में 77 और 2023 एशिया कप में पल्लेकेले में 4 रन... इसके बाद उसी टूर्नामेंट में कोलंबो में 122* रन की पारी, 2023 विश्व कप में अहमदाबाद में 16 रन और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में 100* रन की नाबाद पारी खेली।
2

चौके के साथ कोहली का शतक, भारत को मिली जीत

भारत को दो रन चाहिए। कोहली ने चौका लगाया और फिर अपना शतक पूरा करते हुए, भारत को जीत दिला दी। यह उनका 51वां वनडे शतक है। इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम चैंपिंयस ट्रॉफ़ी से लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि अभी भी एक गणितीय समीकरण बचा हुआ और दूसरी टीम के परिणामों पर सब कुछ निर्भर करेगा।
आज भारत की टीम निश्चित तौर पर काफ़ी मज़बूत दिख रही थी। पाकिस्तान ने ठीक-ठाक शुरुआत की थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कमाल की गेंदबाज़ी कीय़। इसके बाद कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए, तीन अहम विकेट झटके। इसी कारण से भारत पाकिस्तान को सिर्फ़ 241 के स्कोर पर रोकने में सफल रहा। दूसरी पारी में पिच के धीमी होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
1
3

1

श्रेयस और हार्दिक पवेलियन वापस

अर्धशतकीय पारी खेल कर श्रेयस पवेलियन वापस लौट गए हैं। उनके बाद हार्दिक भी शाहीन की एक शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में आउट हो गए हैं। हालांकि भारत को अब जीत के लिए सिर्फ़ 19 रन चाहिए, जो आसानी से बन चाहिए।
3

सेमीफ़ाइनल का समीकरण

मान लीजिए कि भारत आज जीत जाता है। इसके बाद अगर न्यूज़ीलैंड भारत को हरा देता है और फिर बांग्लादेश पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड को हरा देता है तो तीन टीमें ऐसी हो जाएंगी, जो दो-दो मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल की दावेदारी पेश करेगी।
1
1

श्रेयस का अर्धशतक पूरा हुआ

62 गेंदों में श्रेयस अर्धशतक पूरा हो चुका है। आज उनकी पारी में कोई प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं है। भारत अब जीत के काफ़ी क़रीब है।
1

1
1

कोहली और श्रेयस के बीच बेहतरीन साझेदारी

कोहली और श्रेयस के बीच 94 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है। शुभमन के विकेट के बाद पाकिस्तान के पास वापसी का अच्छा मौक़ा था लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है। श्रेयस के ख़िलाफ़ शॉर्ट गेंद वाला प्लान बनाया गया था। लेकिन उन्होंने काफ़ी समझदारी दिखाई।
1

1
1
1

कोहली का अर्धशतक

नसीम शाह की तेज़ रफ़्तार वाली गेंद पर कवर प्वाइंट के ऊपर से करारा प्रहार करते हुए, कोहली अर्धशतक पहुंचे। उनके सामने एक लक्ष्य है, और वो अपनी पसंदीदा स्थिति में हैं। इस समय, इस मैच और इन रनों की अहमियत को दर्शाने के लिए, वह कई बार अच्छी बल्लेबाज़ी कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह इस पारी को लंबा बनाएंगे।
1
1

1
1

14000 कोहली 14,000 ODI रन पूरे करने वाले सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में और कुमार संगकारा ने 378 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने तेंदुलकर से 63 पारियां कम खेलकर यह आंकड़ा छू लिया। कोहली इस मुक़ाबले में 14,000 रन से सिर्फ 15 रन दूर थे और उन्होंने भारत की 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।वह जून 2017 में 175 पारियों में 8000 ODI रन पूरे करने के बाद से हर 1000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ रहे हैं।कुल मिलाकर, वह ODI में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और जल्द ही कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।
1

100 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका

अबरार की एक गेंद लेग स्टंप पर गिरी और वहां से टर्न करते हुए ऑफ़ स्टंप पर जा लगी। गिल के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। वह बैकफ़ुट पर जाकर डिफेंड करना चाह रहे थे लेकिन चूक गए। भारत अभी भी अच्छी स्थिति में है लेकिन अब बड़ी जिम्मेदारी श्रेयस और कोहली पर है। अगर यहां से एक और अर्धशतकीय साझेदारी होती है तो भारत के लिए आसानी होगी

1

गिल और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रोहित के आउट होने के बाद गिल और कोहली ने काफ़ी अच्छी तरह से भारतीय पारी को संभाला है। दोनों बल्लेबाज़ बेहतरीन शॉट्स के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही मिस्ट्री स्पिनर अबरार को भी गिल और कोहली अच्छी तरह से खेल रहे हैं। इस पिच पर नए बल्लेबाज़ों को लिए शॉट्स लगाना उतना भी आसान नहीं है। उसी कारण से इस जोड़ी को लंबी साझेदारी करनी होगी।

रोहित के विकेट के बाद गिल का आक्रमण

गिल को भलिभांति पता है कि शुरुआत ओवरों में इस पिच पर धैर्य दिखाना मंहगा पड़ सकता है। उन्होंने शाहीन के ख़िलाफ़ रन बटोरने का अच्छा प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाया। फ्रंट फुट पर आकर बल्ले का पूरा चेहरा दिखाते हुए शॉट लगाया गया, जो बल्ले पर लगने के बाद गोली की गति से सीमा रेखा के बाहर गई।
2
4
4
4
1

शाहीन का बेहतरीन यॉर्कर, रोहित पवेलियन में

रोहित बेहतरीन लय में दिख रहे थे। वह तेज़ी से रन बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शाहीन की एक unplayable गेंद ने उन्हें पवेलियन पहुंचा दिया। मिडिल लेग पर अंदर आती हुई बेहतरीन यॉर्कर, जिसमें थोड़ी लेट स्विंग थी - रोहित के लिए ज़्यादा विकल्प नहीं थे। वह रोकने के प्रयास में बोल्ड हो गए।
1

आक्रामक शुरुआत के प्रयास में रोहित और गिल

नसीम शाह के ओवर में रोहित ने बता दिया है कि वह चाहते हैं कि पहले 10-15 ओवर में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाए जाए। यह पिच शायद उसके बाद तेज़ी ,से रन बनाने के लिए उतनी माकूल नहीं रहेगी। नसीम के ओवर में रोहित थोड़ा लकी भी रहे, जहां ऑन साइ़ड में हवाई शॉट लगाने के प्रयास में वह किनारा दे बैठे थे लकिन गेंद स्लिप के काफ़ी ऊपर से चौके के लिए निकल गई।
4
6

241 पर सिमटी पाकिस्तान की पारी

रिज़वान और सऊद की पारियों की वजह से पाकिस्तान की टीम 241 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है। पिच बल्लेबाज़ी के लिए उतनी भी आसान नहीं है लेकिन शुरुआती ओवरों में रन बटोरे जा सकते हैं। अगर भारत वहां तेज़ी से रन बनाता है तो पिछले मैच की तरह इस मैच में भारत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि किसी एक बल्लेबाज़ को आख़िर तक टिक कर खेलना होगा। नए बल्लेबाज़ों के लिए उतरते ही बड़े शॉट्स लगाना, यहां बिल्कुल भी आसान नहीं है।
47 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम काफ़ी दबाव में थी। वहां से रिज़वान और सऊद ने पहले काफ़ी धीमी बल्लेबाज़ी की और फिर अपने शॉट्स खेले। दोनों के बीच 104 रनों की साेझेदारी हुई। हालांकि उसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया।

1

पाकिस्तान को अच्छी फ़िनिश की ज़रूरत

पाकिस्तान ने 46 ओवर में 219 रन बनाए हैं। अंतिम 24 गेंदों वह कम से कम 30 से 35 रन बनाना चाहेंगे। ख़ुशदिल बड़े शॉट्स लगा सकते हैं और नसीम भी बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं। यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए उतनी भी आसान नहीं है। इसी कारण से 250 के आस-पास का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा

कुलदीप ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके

कुलदीप के गेंद को आगे निकल कर ऑन साइड में मारने के प्रयास में सलमान पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद अगली ही गेंद पर कुलदीप ने शाहिन को पवेलियन भेज दिया। इस विकेट पर 270 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। भारतीय गेंदबाज़ चाहेंगे कि 250 से पहले ही पाकिस्तान को समट दिया जाए।

हार्दिक ने बनाया रिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हज़ार रन बनाने वाले और 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं
1

पाकिस्तान फिर से दबाव में

14 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा कर पाकिस्तान की टीम फिर से दबाव में आ गई है। 151 के स्कोर पर रिज़वान का विकेट गिरा था, उसके बाद सउद और ताहिर भी पवेलियन चले गए है। गौरतलब है कि सउद और रिज़वान का कैच भी छोड़ा गया था। लेकिन वे इस जीवनदान का लाभ नहीं ले पाए।

रिज़वान और सउद जीवनदान का फ़ायदा नहीं उठा पाए

हार्दिक ने अपनी धीमी गेंद से पहले रिज़वान और सउद को काफ़ी परेशान किया था। और अब हार्दिक ने धीमी गेंद पर ही सउद को आउट किया है। वह बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास में कैच आउट हो गए। सउद ने 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली।

हर्षित के बाद कुलदीप ने कैच छोड़ा

हर्षित राणा ने रिज़वान का कैच छोड़ा था लेकिन वह उसके बाद अक्षर के ओवर में आउट हो गए। उसके बाद अक्षर के उसी ओवर में कुलदीप ने लांग ऑन पर सउद शकील का कैच छोड़ दिया। अगर यह विकेट गिर जाता तो पाकिस्तान काफ़ी दबाव में होता।
1

रिज़वान का कैच छूटा लेकिन अक्षर ने ज़्यादा नुकसान नहीं होने दिया

35वें ओवर में हार्दिक की गेंद पर हर्षित राणा ने मिड ऑन पर पीछे की तरफ़ भागते हुए, एक मुश्किल कैच छोड़ा था। हालांकि अक्षर ने अगले ही ओवर में रिज़वान को बोल्ड कर दिया। रिज़वान अपने अर्धशतक के काफ़ी क़रीब थे लेकिन वह चूक गए। अब सउद और सलमान पर बड़ी ज़िम्मेदारी है।

अपने सबसे धीमी अर्धशतक की तरफ़ रिज़वान

वनडे में रिज़वान ने अपना सबसे धीमा अर्धशतक 2022 में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ लगाया था। तब उन्होंने 72 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अपनी इस पारी में वह 75 गेंद खेल चुके हैं और 44 के स्कोर तक पहुंचे हैं।
1

सउद का अर्धशतक पूरा

50 सउद ने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जब वह बल्लेबाज़ी करने आए तो पाकिस्तान दबाव में था। इसके बाद उन्होंने और रिज़वान ने काफ़ी अच्छी तरह से पारी को संभाला है। वनडे में सउद का यह चौथा पचासा है।

पाकिस्तान के 100 रन पूरे

25.3 ओवरों में पाकिस्तान की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार किया है। रिज़वान और सउद पिछले दो ओवरों से तेज़ी से रन बटोरने के प्रयास में हैं। वह स्पिनरों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पिच रिपोर्ट के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा था कि इस पिच पर 270 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। पाकिस्तान शायद वहीं तक पहुंचने के प्रयास में है
4
4
4
2
1
1
1
1
2
1

रिज़वान और सउद की धीमी बल्लेबाज़ी

रिज़वान और सउद ने अब तक 64 गेंद खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 32 रन बनाए हैं। शायद दो अहम विकेटों के पतन के कारण पाकिस्तान की पारी थोड़ी धीमी हुई है। रिज़वान और सउद अभी तक किसी भी तरह की की रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। हालांकि उन्हें जल्द ही अपना गियर चेंज करना होगा। 20 ओवर बीच चुके हैं और पाकिस्तान अभी भी 100 के स्कोर को पार नहीं कर पाया है।

धीमी हुई पाकिस्तान की पारी

31 पिछली 31 गेंदों से कोई चौका नहीं आया है। साथ ही पिछले पांच ओवरों में सिर्फ़ 11 रन आए हैं।
2

शमी मैदान पर वापस, रोहित मैदान से बाहर

शमी मैदान पर वापस आ गए हैं। वह अब बेहतर लय में दिख रहे हैं और ज़्यादा गति से गेंदबाज़ी कर रहे हैं। हालांकि एक बात यह भी है कि रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए हैं। जब बाबर का कैच लिया गया था तो रोहित सेलीब्रेट करते हुए, कीपर की तरफ़ भागे थे और उस समय उनके पैर में क्रेंप की जैसी समस्या दिखी थी।

रिस्की रन लेने के प्रयास में इमाम पवेलियन वापस, पाकिस्तान बैकफ़ुट पर

कुलदीप की गेंद पर मिड ऑन की तरफ़ शॉट लगा कर इमाम रन के लिए भाग गए और रन आउट हो गए। मिड ऑन पर अक्षर पटेल ने चपलता के साथ गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बिल्कुल सही निशाना साधा। पाकिस्तान अच्छी शुरुआत की ओर था लेकिन अब वह दबाव में हैं।

अपना फ़ेवरिट शॉट लगाने के प्रयास में बाबर पवेलियन में

बाबर बेहतरीन लय में दिख रहे थे। उनका कवर ड्राइव बिल्कुल सही दिख रहा था। अक्षर के ख़िलाफ़ उन्होंने आगे निकल कर एक बेहतरीन हवाई शॉट भी लगाया। लेकिन उसके बाद हार्दिक के ओवर में पहले उन्होंने एक कवर ड्राइव लगाया और फिर उसी प्रयास में कीपर को कैच दे बैठे। गेंद गिरने के बाद बाहर निकल रही थी और वह वहीं चूक कर बैठे।
1

लय में दिख रहे हैं बाबर आज़म

सात ओवर के बाद पाकिस्तान ने कुल 31 रन बनाए हैं। बाबर ने इस दौरान कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं। उनका कवर ड्राइव भी आज काफ़ी अच्छा दिख रहा है। पाकिस्तान एक अच्छी शुरुआत की ओर अग्रसर है। इस बीच शमी मैदान पर नहीं हैं और उनकी जगह पर पावरप्ले में हार्दिक से गेंदबाज़ी कराई गई। यह भारत के लिए अच्छी ख़बर नहीं है।

शमी ने मैदान छोड़ा, दाएं टखने में परेशानी की आशंका

भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गए हैं। वह शुरुआत से ही पूरी लय में नहीं दिख रहे थे। अपने तीसरे ओवर के दौरान, रन-अप पर लौटते समय उन्होंने फिजियो को बुलाया, जिससे संकेत मिला कि उनके दाएं टखने में कोई परेशानी हो सकती है। हालांकि उन्होंने ओवर पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए।
गौरतलब है कि शमी 2023 वनडे विश्व कप के बाद से घुटने की चोट से जूझ रहे थे और उनकी रिहैब प्रक्रिया बेहद कठिन रही थी। अब यह देखना होगा कि उनकी यह नई परेशानी कितनी गंभीर है और क्या वह आगे मैच में वापसी कर पाएंगे।

टॉस हारने के मामले में भारत ने बनाया रिकॉर्ड

भारत ने अब लगातार 12 टॉस गंवा दिए हैं, जिसकी शुरुआत CWC 2023 फ़ाइनल से हुई थी। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने भी लगातार 6 टॉस हारे हैं। इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 वनडे में टॉस गंवाया था। अब भारत वनडे में सबसे ज़्यादा लगातार टॉस हारने वाली टीम बन गया है।
1

पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करेगा

रोहित शर्मा फिर से टॉस हार गए हैं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है, जबकि भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है।
रोहित: इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे या बल्लेबाज़ी। यह पिछले मैच वाली पिच नहीं है, लेकिन दिखने में पिछली बार की तरह ही लग रही है। हो सकता है कि यह दूसरी पारी में धीमी हो जाए। हमारे लिए एक अच्छा मौक़ा है कि हम एक टीम के तौर पर वही करें, जो हमें करना है। पिछले मैच में जिस तरह हमने खेला... वह हमारे लिए आसान नहीं था। आप खुद को परखना चाहते हैं और दबाव में खेलना चाहते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), सलमान आग़ा, तय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
रिज़वान: पिच अच्छी लग रही है। इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। जब आप किसी ICC टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो हर मैच अहम होता है। लड़के यहां की परिस्थितियों से वाक़िफ़ हैं और इस मैदान पर हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हां, पिछला मैच हम हार गए थे, लेकिन वो अब हमारे लिए बीती बात हो चुकी है। आज हमारी टीम में फ़ख़र की जगह इमाम खेल रहे हैं।
1

भारत बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट

ब्रॉडकास्ट पर सुनील गावस्कार ने कहा कि पिच से उम्मीद वही है जो कुछ दिन पहले देखने को मिली थी – तब पिच थोड़ी धीमी थी, और मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाज़ी की थी। जो भी टीम गेंदबाज़ी में बेहतर रहेगी, वो बल्लेबाज़ों पर दबाव बना सकेगी। यहां छक्के लगाना आसान नहीं होगा। करीब 270 का स्कोर ऐसा होगा जिसे बचाया जा सकता है।"

बुमराह मैदान पर आए हैं

बुमराह सफेद चमकदार शर्ट पहने मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने अपने साथियों का अभिवादन किया, फिर सभी खिलाड़ी हडल में जुट गए। शुभमन गिल टीम से बात कर रहे हैं, उसके बाद गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखी। इसके बाद बुमराह और हार्दिक ने एक-दूसरे को गले लगाया।

पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर होने का खतरा

अगर पाकिस्तान आज का मैच हारती है तो उन पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। वह पहले ही न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हार का सामना कर चुके हैं। आज का मैच अगर हारे तो उनकी स्थिति काफ़ी ज़्यादा ख़राब हो जाएगी और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हा जाएंगे। कुल मिला कर पाकिस्तान के लिए हालात ऐसे हैं कि जिस ICC टूर्नामेंट के लिए उन्होंने क़रीब तीन दशकों का इंतज़ार किया, उसी इवेंट से उनपर महज़ चार दिनों में बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है।
1

1
1

भारत और पाकिस्तान की टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन

संभावित भारतीय XI
भारतीय अंतिम एकादश में कोई बदलाव हो, इसकी संभावना बेहद कम है क्योंकि अर्शदीप सिंह की जगह मिले मौक़े को हर्षित राणा ने दोनों हाथों से लपका था। कुलदीप यादव भले ही विकेट नहीं निकाल पाए थे लेकिन उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को XI में खिलाया जाए, इसकी संभावना न के ही बराबर है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
पाकिस्तान XI
ज़मान की जगह दल में बाएं हाथ के ओपनर इमाम-उल-हक़ को शामिल किया गया है लेकिन उनके पास उस्मान ख़ान का भी विकल्प है जो अब तक वनडे अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेलें हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इमाम-उल-हक़ की ही वापसी होगी। इमाम-उल-हक़ ने आख़िरी बार पाकिस्तान के लिए वनडे विश्व कप 2023 में वनडे खेला था।
इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आग़ा, तय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रउफ़
1

IND vs PAK - दुबई की पिच का पेंच

दुबई की धीमी पिच पाकिस्तान के लिए एक और इम्तिहान लेकर आएगी, जो उन्होंने ख़ुद ही किया है। पाकिस्तान के दल में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ही हैं, इसके अलावा सलमान आग़ा और ख़ुशदील शाह के तौर पर स्पिन का विकल्प ज़रूर है लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ यह दोनों ही कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
दुबई की पिच पर एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकती है, क्योंकि एक तो जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच और धीमी होती जाएगी। साथ ही साथ दुबई में जल्दी मैच शुरू होने की वजह से यहां ओस का असर भी बेहद कम दिखाई देगा।

भारत-पाकिस्तान महामुक़ाबले के लिए कितना तैयार हैं आप?

नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। कैसे हैं आप लोग? भारत-पाकिस्तान महामुक़ाबले के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कितना उत्साहित हैं आप इस महामुक़ाबले के लिए? हम तो महाउत्साहित हैं। अभी ज़्यादा आगे बढ़े, उससे पहले आप पढ़ें और देखें इस मैच का प्रीव्यू
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
पाकिस्तानभारत
100%50%100%पाकिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 43 • भारत 244/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 45 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी