भारत और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा टॉस रिकॉर्ड
भारत ने लगातार 12 वनडे में टॉस हारे हैं, रोहित ने लगातार नौ मैच में टॉस गंवाया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Feb-2025
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान का मैच शुरु होने से पहले ही भारत ने लगातार 12 टॉस हारकर एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 9वां वनडे टॉस गंवा दिया, जिसकी शुरुआत 2023 वनडे विश्व कप फ़ाइनल से हुई थी।
वनडे क्रिकेट में इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे, लेकिन अब भारत इस मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है।
इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारत को अब एक बार फिर गेंदबाज़ी से मैच में वापसी करनी होगी। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है - फ़ख़र ज़मान की जगह इमाम-उल-हक़ को शामिल किया गया है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।
भारतीय टीम ने इस मैच में उसी प्लेइंग XI के साथ उतर रही है, जो उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उतारी थी।
पाकिस्तान एकादश : इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), सलमान आग़ा, तय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद।
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
वनडे में एक टीम द्वारा लगातार हारे गए सर्वाधिक टॉस
- भारत - 12, 23 फ़रवरी 2025 (अंतिम वनडे)
- नीदरलैंड्स - 11, 27 अगस्त 2013 (अंतिम वनडे)
- इंग्लैंड - 9, 29 मई 2017 (अंतिम वनडे)
- इंग्लैंड - 9, 13 सितंबर 2023 (अंतिम वनडे)
- ऑस्ट्रेलिया - 9, 24 जनवरी 1999 (अंतिम वनडे)
इस से फ़र्क नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे या गेंदबाज़ी - रोहित शर्मा
रोहित ने टॉस के दौरान कहा, "इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे या बल्लेबाज़ी। यह वही पिच नहीं है, लेकिन दिखने में पिछली बार की तरह ही लग रही है। हो सकता है कि दूसरी पारी में यह धीमी हो जाए। हमारे लिए एक अच्छा मौक़ा है कि हम एक टीम के तौर पर वही करें, जो हमें करना है। पिछले मैच में जिस तरह हमने खेला... वह हमारे लिए आसान नहीं था। आप खुद को परखना चाहते हैं और दबाव में खेलना चाहते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।"
चोटिल फ़ख़र की जगह पर इमाम को मिला मौक़ा
टॉस जीतने के बाद रिज़वान ने कहा, "पिच अच्छी लग रही है, इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। जब आप किसी ICC टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो हर मैच अहम होता है।
लड़के यहां की परिस्थितियों से वाक़िफ़ हैं और इस मैदान पर हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हां, पिछला मैच हम हार गए थे, लेकिन वो अब हमारे लिए बीती बात हो चुकी है। आज हमारी टीम में फ़ख़र की जगह इमाम खेल रहे हैं।"
अब देखना होगा कि क्या भारत अपने गेंदबाज़ों के दम पर पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक पाता है या फिर पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होता है।