मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पांचवां मैच, ग्रुप ए (D/N), दुबई, February 23, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
(42.3/50 ov, T:242) 244/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 45 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
100* (111) & 2 catches
virat-kohli
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
virat-kohli
रिपोर्ट

कोहली के शतक से भारत की विराट जीत

भारत सेमीफ़ाइनल तो पाकिस्तान बाहर होने के क़रीब

भारत 244/4 (कोहली 100*, अय्यर 56, अफ़रीदी 2-74) ने पाकिस्तान 241/10 (शकील 62, कुलदीप 3-40, हार्दिक 2-31) को छह विकेट से हराया
विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के बहुत क़रीब पहुंच गया है। वहीं लगातार दूसरा मैच हारकर मेज़बान पाकिस्तान टूर्नामेंट से अब लगभग बाहर है।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। बाबर आज़म और इमाम उल हक़ की नई सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान को 41 रन की शुरूआत दी थी। लेकिन इसके बाद दोनों एक ओवर के अंतराल में ही पवेलियन में थे।
इसके बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तानी पारी को संभालने की कोशिश की और 104 रनों की साझेदारी की। हालांकि यह साझेदारी 144 गेंदों पर आई, जिसके कारण पाकिस्तानी टीम 30 ओवरों के बाद दबाव में आ गई। रन रेट बढ़ाने के चक्कर में उनके अगले आठ विकेट 90 रन के अंदर ही गिर गए।
भारत की तरफ़ से कुलदीप यादव ने तीन जबकि हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए। शमी को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाज़ बहुत प्रभावी नज़र आए और सबको विकेट भी मिला। पाकिस्तान टीम आख़िरी ओवर तक आते-आते 241 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए लक्ष्य बड़ा तो नहीं था, लेकिन 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन में थे। लेकिन इसके बाद अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और 69 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत के लिए प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया।
अबरार अहमद की एक कैरम बॉल को पढ़ने में गिल चूक गए और 46 रन पर आउट होकर अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को जीत तक ले गए। जीत से 28 रन पहले अय्यर ज़रूर आउट हुए, लेकिन कोहली ने अपना 51वां शतक लगाकर भारत को जीत दिला दी।
इस जीत के साथ भारत सेमीफ़ाइनल के एकदम क़रीब है, वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
पाकिस्तानभारत
100%50%100%पाकिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 43 • भारत 244/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 45 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी