मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
16वां मैच (D/N), चेन्‍नई, October 18, 2023, आईसीसी विश्व कप

न्यूज़ीलैंड की 149 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
71 (80)
glenn-phillips
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, न्यूज़ीलैंड
glenn-phillips
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: अफ़ग़ानिस्तान को मिली लचर फ़ील्डिंग की सजा, 149 रनों से गंवाया मुक़ाबला

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान ने टपकाए पांच कैच और यही बना उनकी हार का मुख्य कारण

Tom Latham played second fiddle to Glenn Phillips, New Zealand vs Afghanistan, Men's ODI World Cup, Chennai, October 18, 2023

टॉम लेथम ने खेली कप्तानी पारी  •  ICC/Getty Images

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए विश्व कप मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 149 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 288/6 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 139 के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
कौन रहे मैच के हीरो?
न्यूज़ीलैंड ने डेवन कॉन्वे का विकेट काफ़ी जल्दी गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद विल यंग ने अर्धशतक लगाया और रचिन रविंद्र के साथ मिलकर पारी को संभाला। बीच के ओवरों में न्यूज़ीलैंड ने केवल एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाए जिसमें दोनों सेट बल्लेबाज भी शामिल थे। ग्लेन फ़िलिप्स ने 71 और टॉम लेथम ने यहां से 68 रनों की पारी खेलते हुए न्यूज़ीलैंड को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। मिचेल सैंटनर ने सात रन बनाने के अलावा गेंदबाज़ी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक तीन विकेट भी चटकाए?
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में कई टर्निंग प्वाइंट रहे और वे सभी अफ़ग़ानिस्तान की फील्डिंग से जुड़े हुए थे। इस मैच में उनकी ओर से पांच कैच टपकाए गए और ये उनको काफ़ी भारी पड़ गए। यंग और रविंद्र दोनों का कैच उनकी पारियों के शुरुआत में ही गिराए गए थे। इसके अलावा लेथम को भी जीवनदान दिए गए। बीच के ओवरों में अफ़ग़ानिस्तान ने वापसी कर ली थी और अगर फ़ील्डर्स ने साथ दिया होता तो वे इस मैच से इस तरह बाहर नहीं होते। इसके अलावा रहमानउल्लाह गुरबाज़ का विकेट भी एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। गुरबाज़ के आउट होते ही अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह दबाव में आ गई थी।
इस मैच का का तात्पर्य क्या है?
इस बड़ी जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड का रन-रेट अब और भी बेहतर हो चुका है। न्यूज़ीलैंड पहले स्थान पर पहुंच गई है। चार मैचों में तीसरी हार के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
न्यूज़ीलैंडअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%न्यूज़ीलैंड पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 35 • अफ़ग़ानिस्तान 139/10

नवीन उल हक़ c चैपमैन b सैंटनर 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी c मिचेल b सैंटनर 0 (2b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
न्यूज़ीलैंड की 149 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>