ख़बरें

ख़राब फ़ील्डिंग से निराश हैं अफ़ग़ानिस्तान के कोच जॉनथन ट्रॉट

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान ने पांच कैच टपकाए और एक स्टंपिंग का भी मौक़ा गंवाया

अफ़ग़ानिस्तान के प्रमुख कोच जॉनथन ट्रॉट ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच के दौरान पांच कैच और एक स्टंपिंग का मौक़ा गंवाने पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि इससे विपक्षी टीम को मोमेंटम बनाने का मौक़ा मिला।
ट्रॉट ने कहा, "हमने दूसरे ओवर से ही कैच छोड़ना शुरू कर दिया था। हमने रचिन रवींद्र और विल यंग का कैच तब टपकाया, जब वे शून्य पर थे। इससे विपक्षी टीम को पारी बिल्ड करने का मोमेंटम मिला। मुझे लगता है कि अगर हम उन कैचों को लपके होते, तो डेवन कॉन्वे के विकेट के साथ हम अच्छी स्थिति में होते। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका और हमें पछताकर वापस जाना होगा।"
मैच के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शाहिदी ने भी टीम के क्षेत्ररक्षण प्रयासों पर चिंता जताई। हालांकि पांच कैच में से दो कैच ख़ुद शाहिदी ने ही टपकाए थे।
उन्होंने कहा, "इस स्तर पर आपको ऐसे कैच लपकने चाहिए। यह बहुत निराशाजनक है। दिन के अंत में ये सब चीज़ें आपको चुभती हैं। हमारी टीम अच्छा कर रही थी, लेकिन क्षेत्ररक्षण की वजह से हम इस मैच में पीछे रह गए।"
दिल्ली में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर अफ़ग़ानिस्तान ने उम्मीद जगाई थी कि वे चेन्नई में स्पिन की मददग़ार पिच पर न्यूज़ीलैंड को भी हरा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अफ़ग़ानिस्तान को 149 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
ट्रॉट ने कहा, "हमें प्रदर्शन में निरंतरता की ज़रूरत है। सिर्फ़ निरंतरता ही एक ऐसी वजह है, जिसकी वजह से यह टीम अच्छा करने से पीछे जा रही है। अगर हम कैच लिए होते और न्यूज़ीलैंड पर दबाव बनाते तो मैं नहीं कह रहा कि इससे मैच का परिणाम बदल ही जाता लेकिन आप हमारी तरफ़ से कुछ प्रदर्शन ज़रूर देखते। यही पर माइंडसेट काम आता है। अगर आप दबाव में होते हैं तो मैदान पर ऐसी आसान-आसान और छोटी ग़लतियां करते हैं।"
ऑलराउंडर अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने इस मैच में 27 रन बनाए और दो वितेट भी लिए। उन्होंने टिक कर खेल रहे यंग (54) और रवींद्र (32) को पवेलियन भेजा। ट्रॉट ने उन्हें एक बेहतरीन प्रतिभा बताया है।
उन्होंने कहा, "मुझे गेंद और बल्ले दोनों के साथ उनका भविष्य चमकीला दिखाई दे रहा है। वह जिस तरह से आजकल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, इससे लग रहा है कि वह लगातार बेहतर हो रहे हैं। मैं चाहता था कि वह कुछ और लंबी बल्लेबाज़ी करें व कुछ और रन बनाए। हालांकि मैं उनको सबसे पहले एक गेंदबाज़ मानता हूं। दुर्भाग्य से वह आज डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर सके।"

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं