मैच (8)
T20 वर्ल्ड कप (4)
CE Cup (2)
T20 Blast (2)

श्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तान, 30वां मैच at Pune, विश्व कप 2023, Oct 30 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
30वां मैच (D/N), पुणे, October 30, 2023, आईसीसी विश्व कप

अफ़ग़ानिस्तान की 7 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
4/34
fazalhaq-farooqi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
fazalhaq-farooqi
नई
अफ़ग़ानिस्तान
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और दया को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।

कुसल मेंडिस, श्रीलंका के कप्तान : 280 तक भी पहुंचते तो यह हमारे लिए अच्छा होता! हमारे गेंदबाजों ने पहले ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद तो बहुत मुश्किल हो गया हमारे स्पिनरों के​ लिए कि वह विकेट ले पाएं! दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। मदुशंका ने अच्‍छी गेंदबाजी की, वह अभी युवा है लेकिन मैच हमारे हाथ से निकल गया।

हशमतउल्‍लाह शाहिदी, अफगानिस्‍तान के कप्‍तान : आज हमें लगा कि हम किसी भी लक्ष्‍य को हासिल कर सकते हैं। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए हम हमेशा आत्‍मविश्‍वास में रहते हैं। हमारा टीम प्रबंधन हमारा पूरा सपोर्ट करता है कि हम लोग पॉजिटिव रहें। कप्‍तान के तौर पर आपको आगे आकर खड़ा होना पड़ता है। मैं खुश हूं कि दोनों ही मैच में ऐसा कर पाया। राशिद खान हमारा बहुत स्‍पेशल खिलाड़ी है। वह जब भी टीम में रहता है तो टीम को पॉजिटिव रखता है।

फजलहक फारूकी, प्‍लेयर ऑफ द मैच - मैं आज के प्रदर्शन से खुश हूं, हम तीन मैच जीत गए हैं। मैं स्विंग की ओर देख रहा था, लेकिन उसके बाद मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने को देखा और मुझे मदद मिली। हम नेट्स पर डेथ में गेंदबाजी की पूरी मेहनत करते हैं और उसी हार्ड वर्क का यहां पर मुझे फायदा मिला है।

10 pmक्‍या ही बात है अफगानिस्‍तान, इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और अब श्रीलंका। पांचवें नंबर पर पहुंच गई है अफगानिस्‍तान की टीम इस जीत के बाद। सात विकेट से यहां पुणे में श्रीलंका को हरा दिया है। पहले फजल‍हक फारूकी और मुजीब उर रहमान ने श्रीलंका को 241 रन पर रोक लिया था और इसके बाद क्‍या ही कहा जाए इनकी बल्‍लेबाजी का, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, अजमत उमरजई और कप्‍तान शाहिदी, रोके से नहीं रूके, पूरी कोशिश की श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लेकिन इस मैच में वापसी नहीं कर पाए।

45.2
1
चमीरा, ओमरज़ाई को, 1 रन

वाह क्‍या शॉट लगाया है लेकिन ड्रॉप कर दिया है कैच, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर उठाकर मारा था लेकिन ड्रॉप कर दिया हालांकि एक ही रन चाहिए था जो ले लिया है

45.1
1
चमीरा, हशमतउल्लाह को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप प्‍वाइंट पर धकेलकर सिंगल लिया

ओवर समाप्त 458 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 240/3CRR: 5.33 RRR: 0.40 • 30b में 2 रन की ज़रूरत
हशमतउल्लाह शहीदी57 (73b 2x4 1x6)
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई72 (62b 6x4 3x6)
कसुन रजिता 10-0-48-1
दुश्मांता चमीरा 9-0-49-0
44.6
1
रजिता, हशमतउल्लाह को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट की ओर सिंगल के लिए

44.5
1
रजिता, ओमरज़ाई को, 1 रन

राउंड द विकेट, फ‍िर बाउंसर, पुल किया है मिडऑन के दायीं ओर

44.4
4
रजिता, ओमरज़ाई को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, एक और चौका आ गया है आसानी से

44.3
1
रजिता, हशमतउल्लाह को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप कवर पर पंच करके सिंगल लिया

44.2
1
रजिता, ओमरज़ाई को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है डीप प्‍वाइंट पर सिंगल के लिए

44.1
रजिता, ओमरज़ाई को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, पंच किया है बैकवर्ड प्‍वाइंट पर

ओवर समाप्त 449 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 232/3CRR: 5.27 RRR: 1.66 • 36b में 10 रन की ज़रूरत
हशमतउल्लाह शहीदी55 (71b 2x4 1x6)
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई66 (58b 5x4 3x6)
दुश्मांता चमीरा 9-0-49-0
कसुन रजिता 9-0-40-1
43.6
चमीरा, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया

43.5
चमीरा, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया

43.4
1
चमीरा, ओमरज़ाई को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर धकेला सिंगल मिलेगा

43.3
4
चमीरा, ओमरज़ाई को, चार रन

चौका आ गया है एक और, ऑफ स्‍टंप पर बाउंसर, हुक कर दिया है मिडविकेट के ऊपर से, किसी के पास कैसे ही कोई मौका बनता

43.2
चमीरा, ओमरज़ाई को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडविकेट पर पुल किया है लेकिन टाइम नहीं कर पाए

43.1
4
चमीरा, ओमरज़ाई को, चार रन

चलिए एक और चौका आ गया है, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, हल्‍का सा पीछे हटे और हल्‍के हाथों से धकेल दिया है थर्ड मैन के बायीं ओर से

ओवर समाप्त 439 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 223/3CRR: 5.18 RRR: 2.71 • 42b में 19 रन की ज़रूरत
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई57 (54b 3x4 3x6)
हशमतउल्लाह शहीदी55 (69b 2x4 1x6)
कसुन रजिता 9-0-40-1
दिलशान मदुशंका 9-0-48-2
42.6
1
रजिता, ओमरज़ाई को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, कवर की ओर धकेलकर गैप में सिंगल लिया है

42.5
4
रजिता, ओमरज़ाई को, चार रन

इस बार पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, मिल जाएगा आसानी से चौका

42.4
2
रजिता, ओमरज़ाई को, 2 रन

क्‍या कमाल का कैच हो सकता था यह, वाह निसंका, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन बल्‍ले का ऊपरी किनारा, स्‍क्‍वायर लेग पर गई गेंद, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर थे निसंका लेकिन स्‍क्‍वायर लेग के करीब आए और पूरी जान झोंक कर आगे की ओर डाइव लगा दी, लेकिन लपक नहीं सके

42.3
रजिता, ओमरज़ाई को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, कवर की ओर रोका

42.2
1
रजिता, हशमतउल्लाह को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल निकाला

42.1
1
रजिता, ओमरज़ाई को, 1 रन

अजमत का भी अर्धशतक हो गया है, ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है कवर की ओर, कमाल का प्रदर्शन यहां पर

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
श्रीलंकाअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%श्रीलंका पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 46 • अफ़ग़ानिस्तान 242/3

अफ़ग़ानिस्तान की 7 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>