थ्री-प्वॉइंट रिपोर्ट : 'ऑलराउंड' ऐडम ज़ैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर अहम जीत दिलाई
इस मैच में 33 रनों की हार के बाद गत विजेता इंग्लैंड अब इस विश्व कप में सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गया
देबायन सेन
04-Nov-2023
मोईन अली के विकेट का जश्न मनाते हुए ऐडम ज़ैम्पा • Getty Images
ऐशेज़ 2023 काफ़ी रोमांचक सीरीज़ साबित हुआ था और इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला 2023 विश्व कप में खेला गया। अहमदाबाद में लगभग 56,000 दर्शकों के सामने इन प्रतिद्वंद्वियों ने एक और क्लासिक मैच खेला। अंततः ऑस्ट्रेलिया ने 286 का स्कोर खड़ा करके एक अच्छी गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग एफ़र्ट के ज़रिए मैच को 33 रन से जीता और सेमीफ़ाइनल की तरफ़ एक बड़ा क़दम बढ़ाया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई बड़ी पारी नहीं आई, लेकिन मार्नस लाबुशेन (71), कैमरन ग्रीन (47), स्टीवन स्मिथ (44) और मार्कस स्टॉयनिस (35) ने उपयोगी पारियां खेली। इंग्लैंड के लिए सभी गेंदबाज़ों ने प्रभावित किया लेकिन क्रिस वोक्स (4/54) और आदिल रशीद (2/38) सबसे असरदार साबित हुए। हालांकि इंग्लैंड ने एक समय प्रतिद्वंद्वी को आठ विकेट पर 247 से 286 के स्कोर तक जाने दिया।
जवाब में मिचेल स्टार्क ने दो शुरुआती सफलताएं दिलाई लेकिन इसके बाद डाविड मलान (50) और बेन स्टोक्स (64) ने टीम को संभाला। हालांकि स्टोक्स और मोईन अली (42) को आउट करते हुए ऐडम ज़ैम्पा (3/21) ने अपनी फिरकी से मैच को फिर से अपनी टीम के पक्ष में मोड़ा।
जवाब में मिचेल स्टार्क ने दो शुरुआती सफलताएं दिलाई लेकिन इसके बाद डाविड मलान (50) और बेन स्टोक्स (64) ने टीम को संभाला। हालांकि स्टोक्स और मोईन अली (42) को आउट करते हुए ऐडम ज़ैम्पा (3/21) ने अपनी फिरकी से मैच को फिर से अपनी टीम के पक्ष में मोड़ा।
क्या था मैच का टर्निंग प्वॉइंट?
इस मैच में एक खिलाड़ी ने दो बार अपनी टीम के लिए टर्निंग प्वॉइंट की सृष्टि की। ज़ैम्पा ने पहले बल्ले से 19 गेंदों पर 29 रनों की एक जुझारू पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। बाद में गेंद के साथ उन्होंने जॉस बटलर को परेशान करते हुए इंग्लैंड कप्तान को लॉन्ग ऑफ़ पर कैच करवाया और बाद में सेट स्टोक्स और मोईन को भी हटाया। इन विकेटों में दूसरे के साथ ही ओस होने का बावजूद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में काफ़ी आगे निकल गया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
ऑस्ट्रेलिया अब 10 अंक लेकर टॉप चार टीमों में थोड़ा और मज़बूत हो गया है। शनिवार के पहले मैच में पाकिस्तान की न्यूज़ीलैंड पर जीत के चलते उन्हें इन दो अंकों से अपनी स्थिति और मज़बूत करने में मददगार साबित होगी।इंग्लैंड अब औपचारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर है और पांचवी लगातार हार के चलते 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका क्वालिफ़िकेशन भी कठिन है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में जाकर पहली टीम बनी जिसने अहमदाबाद में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जीता हो।
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर हैं और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं @debayansen