थ्री-प्वॉइंट रिपोर्ट : 'ऑलराउंड' ऐडम ज़ैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर अहम जीत दिलाई
इस मैच में 33 रनों की हार के बाद गत विजेता इंग्लैंड अब इस विश्व कप में सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गया
मोईन अली के विकेट का जश्न मनाते हुए ऐडम ज़ैम्पा • Getty Images
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
जवाब में मिचेल स्टार्क ने दो शुरुआती सफलताएं दिलाई लेकिन इसके बाद डाविड मलान (50) और बेन स्टोक्स (64) ने टीम को संभाला। हालांकि स्टोक्स और मोईन अली (42) को आउट करते हुए ऐडम ज़ैम्पा (3/21) ने अपनी फिरकी से मैच को फिर से अपनी टीम के पक्ष में मोड़ा।
क्या था मैच का टर्निंग प्वॉइंट?
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर हैं और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं @debayansen