मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
2nd Semi-Final (D/N), कोलकाता, November 16, 2023, आईसीसी विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया की 3 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
62 (48) & 2/21
travis-head
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, ऑस्ट्रेलिया
travis-head
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : रोमांचक सेमीफ़ाइनल मैच में साउथ अफ़्रीका को हरा कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा फ़ाइनल में

अब रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ़ाइनल मैच खेला जाएगा

Travis Head struck twice in two balls to jolt South Africa, Australia vs South Africa, Men's ODI World Cup, 2nd semi-final, Kolkata, November 16, 2023

सेमीफ़ाइनल में हेड ने गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया  •  Associated Press

कोलकाता में खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका को हराते हुए फ़ाइनल की टिकट बुक कर ली है। अब वह रविवार को भारत के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में फ़ाइनल खेलेंगे। बारिश के पूर्वानुमान और बादलों से घिरे आसमान के बीच साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। इस फ़ैसला का सीधा फ़ायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों को हुआ और वह अफ़्रीकी टीम को शुरुआती झटके देने में पूरी तरह से क़ामयाब हुए। शुरुआती ओवरों में गेंद काफ़ी ज़्यादा स्विंग और सीम कर रही थी। यहीं से साउथ अफ़्रीक की पकड़ मैच में ढीली हो गई और वह सिर्फ़ 213 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से डेविड मिलर ने शानदार शतक ज़रूर लगाया लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई नहीं था। परिणाम यह हुआ कि साउथ अफ़्रीका की टीम एक मुश्किल पिच पर 30-40 रन पीछे छूट गई। पिच जिस तरह से स्पिन कर रही थी, अगर साउथ अफ़्रीका के पास और 30-40 रन होते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में फंस सकती थी।
इसके अलावा साउथ अफ़्रीकी फ़ील्डरों ने छह कैच टपकाए, जिसमें कुछ मुश्किल और हाफ़ चांस वाले मौक़े थे। 11 से 14 ओवर के बीच ऐसा तीन बार हुआ, जब इन मौक़ों को टपकाया गया और दो कैच तो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड के कैच थे। जो निश्चित रूप से उनके लिए काफ़ी महंगा साबित हुआ।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
गेंदबाज़ी के दौरान निश्चित रूप से इस मैच के हीरो जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क थे, जिन्होंने पहले 12 ओवरों में सिर्फ़ 28 रन ख़र्च कर के चार विकेट ले लिए थे। इन दोनों गेंदबाज़ों ने जिस तरह से शुरुआत की, उसी के कारण साउथ अफ़्रीका मैच कभी भी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के क़रीब भी नहीं दिख रही थी।
बल्लेबाज़ी के दौरान ट्रेविस हेड ने एक मुश्किल पिच पर लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी करते रहे 4्8 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। साथ ही जब पहली पारी में मिलर और हाइनरिक क्लासेन के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी तो उन्होंने क्लासेन को बोल्ड कर दिया और उसी ओवर में मार्को यानसन को भी आउट किया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
31वें ओवर में साउथ अफ़्रीका की टीम भले ही सिर्फ़ 119 रन बना पाई थी लेकिन पहले चार विकेट जल्दी गिरने के बाद ऐडन मारक्रम और क्लासेन के बीच 95 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि यहां से साउथ अफ़्रीका की टीम 250 से ज़्यादा का स्कोर बना सकती है, जो इस पिच पर अच्छा स्कोर होता। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड से गेंदबाज़ी कराने का फ़ैसला किया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में क्लासेन और यानसन का विकेट निकाल दिया, जिसके कारण कम से कम 40-50 रन कम बने।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
मतलब साफ़ है कि ऑस्ट्रेलिया टीम आठवीं बार वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंच चुकी है और फ़ाइनल में उनका रिकॉर्ड कैसा है, इसके बारे में ज़्यादातर लोगों को पता है। अब इसका फ़ैसला रविवार को हो जाएगा कि विश्व कप 2023 का विजेता कौन है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
सा. अफ़्रीकाऑस्ट्रेलिया
100%50%100%सा. अफ़्रीका पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 48 • ऑस्ट्रेलिया 215/7

ऑस्ट्रेलिया की 3 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>