मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : सेमीफ़ाइनल के भूत को क्या भगा पाएगी साउथ अफ़्रीका

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच से जुड़ें आंकड़ों पर एक नज़र

Andile Phehlukwayo removed Rashid Khan with a short ball, Afghanistan vs South Africa, World Cup, Ahmedabad, November 10, 2023

साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ बना सकते हैं उनका काम  •  ICC via Getty Images

साउथ अफ़्रीका भले ही इस विश्‍व कप में शानदार प्रदर्शन करके सेमीफ़ाइनल में पहुंची हो लेकिन सेमीफ़ाइनल का भूत उन्‍हें जरूर डराएगा। जबकि ऑस्‍ट्रेलिया से तो उनको आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में दो हार मिली हैं। लेकिन अगर साउथ अफ़्रीका यही प्रदर्शन सेमीफ़ाइनल में जारी रखती है तो उनको जीत मिल सकती है क्‍योंकि साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों के ख़‍िलाफ़ ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज़ परेशानी महसूस करते हैं। तो चलिए इस मैच से जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।

पावरप्ले की सबसे सफल टीम साउथ अफ़्रीका

इस विश्‍व कप में साउथ अफ़्रीका की टीम ने गेंद से सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। नौ पारियों में उन्‍होंने 24.7 की औसत से सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए हैं। पावरप्‍ले में दो से अधिक विकेट लेने के मामले में भी साउथ अफ़्रीका सबसे आगे हैं, उन्‍होंने आठ विकेट लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज़ों को भी साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों के आगे दिक्‍कत होती है। डेविड वॉर्नर को लुंगी एनगिडी ने सबसे अधिक चार बार आउट किया है, तो ट्रेविस हेड को कैगिसो रबाडा ने सबसे अधिक तीन बार आउट किया है। वहीं जॉश इंग्‍लस भी रबाडा पर तीन बार आउट हुए हैं।

साझेदारियों में दोनों टीम अव्वल हैं

इस विश्व कप में दोनों ही टीम साझेदारी बनाने में अव्वल साबित हुई हैं। साउथ अफ़्रीका ने 19 50 से अधिक की साझेदारी की है तो वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने 16 50 से अधिक साझेदारी की हैं। पहले नंबर पर भारत हैं जिन्‍होंने 20 50 से अधिक साझेदारी की हैं। शतकीय साझेदारी में साउथ अफ़्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों बराबरी पर हैं जिन्‍होंने 7-7 शतकीय साझेदारी की हैं। एक विश्‍व कप में सात शतकीय साझेदारी करके साउथ अफ़्रीका ने अपने 2015 के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

क्‍या नॉकआउट की चुनौती पार कर सकेगी साउथ अफ़्रीका

साउथ अफ़्रीका ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया है, उन्‍होंने पिछली बार 1998 में सेमीफ़ाइनल जीता था। वे अभी तक वनडे विश्‍व कप का सेमीफ़ाइनल नहीं जीत पाए हैं, ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में तो उनकी और ख़राब यादें हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ वे दो बार सेमीफ़ाइनल खेले हैं, जिसमें से एक टाई हुआ है और दूसरा हारे हैं। 1999 में ऑस्‍ट्रेलिया सुपर सिक्‍स में मिली जीत की वजह से टाई होने के बावजूद फ़ाइनल में पहुंच गया था।
वहीं सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका की जीत का प्रतिशत भी बहुत कम है। कम से कम पांच नॉकआउट मैच खेलने वाली टीमों में ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा सबसे अधिक जीत का प्रतिशत है। साउथ अफ़्रीका 17 मैचों में पांच ही जीत पाई है और 11 हारी, जबकि एक टाई रहा है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26